REET 2022
REET Exam 2022: राजस्थान रीट परीक्षा के लिए ‘हिंदी व्याकरण’ के 15 संभावित प्रश्न यहां पढ़े
Hindi Grammar Test For REET 2022: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए रीट परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा किया जाएगा । बता दें कि प्रदेश मे प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती की जानी है, जिसके लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को ऑफलाइन मोड में किया जाएगा।जिसके लिए एडमिट कार्ड रीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर 14 जुलाई से डाउनलोड हो पाएंगे ।
यदि आप भी राजस्थान रीट परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले हैं तो आपके पास अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को सभी विषयों का रिवीजन प्रारंभ कर देना चाहिए। इसके साथ ही नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास भी परीक्षा में बेहतर परिणाम दिला सकता है। यहां पर हम हिंदी व्याकरण पर (Hindi Grammar Test For REET 2022) आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ साझा कर रहे हैं, जिसका अभ्यास आपको परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिएl
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है हिंदी के यह सवाल—REET 2022 Hindi Grammar Important Questions
1. निम्नलिखित में से विशेषण है?
(1) दुःख
(2) आशावादी
(3) महान्
(4) 2 व 3 दोनों
Ans- 4
2. सदैव का संधि-विच्छेद है?
(1) सदा + ऐव
(2) सत् + -ऐव
(3) सद + ऐव
(4) सदा + ऐव
Ans- 4
3. जगत् का अर्थ है?
(1) कुएँ की मुण्डेर या चबूतरा
(2) संसार
(3) भवन
(4) नारी
Ans- 2
4. उद्धारण चिह्न का प्रयोग कब होता है ?
(1) क्रम संख्या दर्शाने के लिए
(2) वाक्य की त्रुटि दूर करने के लिए
(3 ) किसी की बात को ज्यों का त्यों लिखने केलिए
(4) वाक्य में विषय की सूचना देने के लिए
Ans- 3
5. हमें ‘गरीबों पर दया करनी चाहिए। इसमें रेखांकित शब्द है?
(1) अवस्था सूचक विशेषण
( 2 ) संज्ञा
( 3 ) विशेषण
( 4 ) क्रिया
Ans- 2
6. इनमें से किस शब्द में “ नि “उपसर्ग नहीं है ?
(1) निष्ठा
(2) निकाय
(3) निक
(4) निरामय
Ans- 4
7. कौन-सा शब्द ‘आग’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(1) त्रिधामा
(2) आहूत
(3) अनल
(4) लोहिताश्व
Ans- 2
8. ‘राजा’ का विलोम इनमें से नहीं है?
(1) प्रजा
(2) रानी
(3) सेनापति
(4) रंक
Ans- 3
9. अशुद्ध शब्द छाँटिए-
(1) वाङ्मय
(2) उन्नीसवी
(3) ज्योत्सना
(4) पाँचवाँ
Ans- 3
10. शुद्ध वाक्य नहीं है।
(1) उपस्थित लोगों ने संकल्प किया।
(2) तुमसे कोई काम नहीं हो सकता।
(3) उसने अपने पाँव से जूता निकाला।
(4) आज गाने का खूब रंग जमा ।
Ans- 3
11. निम्नांकित में से किस मुहावरे का अर्थ है- कार्य समाप्ति में देर होना’ ?
(1) सड़क नापना
(2) दो नावों पर सवार होना
(3) दिल्ली दूर होना
(4) हथेली पर सरसों उगाना
Ans- 3
12. निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग शब्द है?
(1) मूर्खता
(2) गंगाजल
(3) ऋषिकन्या
(4) विकल्प 1 व 3 दोनों
Ans- 4
13. निम्नलिखित में से किस वर्ण के दो उच्चारण स्थान है?
(1) ल
(2) ह
(3) न
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- 4
14. जोधपुर का मेहरानगढ़ दुर्ग दर्शनीय स्थल है इस वाक्य में विधेय है?
(1) जोधपुर
(2) दुर्ग
(3) मेहरानगढ़
(4) दर्शनीय स्थल है।
Ans- 4
15. मैं निडर होकर घूमता हूँ- रेखांकित पद किस रूप में प्रयुक्त हुआ है?
(1) विशेषण
(2) क्रिया
(3) क्रिया-विशेषण
(4) संज्ञा
Ans- 3
ये भी पढे:
REET 2022: राजस्थान रीट परीक्षा के लिए ‘हिंदी वर्णमाला’ पर आधारित संभावित प्रश्न यहां पढ़िए!
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.