REET 2022

REET Hindi Grammar: रीट परीक्षा में शामिल होने से पहले ‘हिंदी व्याकरण’ के प्रैक्टिस सेट को जरूर हल करें !

Published

on

REET Hindi Grammar: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वर्ष 2022 के लिए राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 एवं 24 जुलाई को कराने जा रहा है। बता दें कि इस परीक्षा में पास अभ्यर्थी प्रदेश में होने वाली आगामी प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन कर सकेंगे। यदि आप भी शिक्षक बनना चाहते हैं, और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपको अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करना बहुत आवश्यक हो जाता है। यहां पर हम रीट परीक्षा 2022 के लिए नियमित रूप से विषय वार प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम हिंदी व्याकरण पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ साझा कर रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को चेक कर पाएंगे।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले हिंदी व्याकरण के संभावित प्रश्न—REET Exam 2022 Hindi Grammar Important Questions

1.’अकड’ शब्द है?

(a) तत्सम

(b) तद्भव

(c) देशज

(d) आगत

 Ans- c

2. वह पैरों से लाचार है’ में पैर से कौन-सा कारक है?

(a) कर्त्ता कारक

(b) करण कारक

(c) अपादान कारक

(d) कर्म कारक

Ans- b

3.नदी शब्द का प्रयोग बहुवचन मे क्या होता है?

(a) नदियाँ

(b) नदियों

(c) नदी

(d) नदिया

Ans- a

4. ‘बेवजह ‘ शब्द में कौन-सा समास है?

(a) तत्पुरुष समास

(b) द्वन्द्व समास

(c) कर्मधारय समास

(d) द्विगु समास

(e) अव्ययीभाव 

Ans- e 

5. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्तनी की दृष्टि से सही है?

(a) अनधिकार

(b) उपरोक्त

(c) सदोपदेश

(d) वधु

Ans- a

6. दिए गए शब्द-युग्म का सही अर्थ वाला विकल्प है।

निर्वात – निर्वाद

(a) बुराई, रीति

(b) वर्षा, बहुत

(c) हवा रहित, अपवाद

(d) चतुर, भाग्य

Ans- c

7. निम्नलिखित शब्द का सधि-विच्छेद क्या होगा?

‘देव्यागमन’

(a) देव + गमन

(b) देव + आगमन

(c) देव्या + आगमन

(d) देवी + आगमन

Ans- d

8. जिसका जन्म पहले हुआ हो इसके लिए एक शब्द जो उपयुक्त हो चुनिए –

(a) अनुज

(b) द्विज

(c) अग्रज

(d) सर्वज्ञ

Ans- c

9. ‘गिरोह’ – शब्द है ?

(a) व्यक्तिवाचक संज्ञा

(b) समूहवाचक संज्ञा 

(c) जातिवाचक संज्ञा

(d) भाववाचक संज्ञा

Ans- b

10 इनमें से वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है?

(a) उधम

(b) ऊधम

(c) उदम

(d) उध्म

Ans-  b

11. ‘महर्षि’ शब्द मे कौन-सी सन्धि है?

(a) गुण सधि

(b) यण सन्धि

(c) अयादि सन्धि

(d) वृद्धि सन्धि

Ans- a 

12. ‘आत्मनिर्भर’ में किस समास का प्रयोग किया गया है?

(a) करण तत्पुरूष समास

(b) सम्प्रदान तत्पुरूष समास

(c) सम्बन्ध तत्पुरुष समास

(d) अधिकरण तत्पुरूष समास

Ans- d

13. शाखामृग – यह कौन-सा समास है?

(a) बहुव्रीहि समास 

(b) तत्पुरूष समास

(c) अव्ययीभाव समास

(d) द्वन्द्व समास

Ans- a

14. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द की पहचान करे –

(a) मेघ

(b) मीत

(c) भौंरा

(d) जेठ

Ans- a

15.अवनि का विलोम शब्द है?

(a) धरती

(b) पृथ्वी

(c) अम्बर

(d) जल

Ans- c

Read More:-

REET Exam 2022: हिंदी भाषा की शिक्षण विधियों के कुछ ऐसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं रीट परीक्षा में जरूर पढ़ें!

REET Exam 2022: ‘हिंदी व्याकरण’ के इस प्रैक्टिस सेट को करें हल और जाने अपनी तैयारी का लेबल!

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version