REET 2022
REET 2022 Hindi Grammar Quiz: ‘हिंदी व्याकरण’ के इन प्रश्नों के उत्तर दें और चेक करें अपनी तैयारी का लेवल
Hindi Grammar Quiz For REET Exam 2022: रीट 2022 परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा जुलाई माह में किया जाएगा। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। बता दें कि यह एक पात्रता परीक्षा होती है, जिसमें पास अभ्यर्थियों को राजस्थान में निकलने वाली सरकारी शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन करने का मौका मिलता है। यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं, और राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। तो आपके लिए यहां पर हमने हिंदी व्याकरण का क्विज शेयर किया है। जिसके माध्यम से अभ्यर्थी यह जान पाएंगे कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पढ़ें हिंदी व्याकरण की यह सवाल—REET Exam 2022 Hindi Grammar Practice Quiz With Answers
Q.’स्वार्थ’ शब्द में संधि है?
(a) यण् संधि
(b) अयादि संधि
(c) A, B दोनों
(d) दीर्घ स्वर संधि
Ans:- (d)
Q. ‘पितृ + अनुमति’ का संधि शब्द बनेगा?
(a) पित्रानुमति
(b) पितृनुमति
(c) पित्रनुमति
(d) पितानुमति
Ans:- (c)
Q. ‘मेदिनी’ के पर्यायवाची किस विकल्प में है।
(a) वसुधा, वसुंधरा, धरा, धरणी, क्षिति
(b) तनया, सुता, आत्मजा, नंदिनी
(c) सुत, सुअन, आत्मज, तनय, नंदन
(d) उमा, गौरी, भवानी, गिरिजा, शैलेजा, मृडानी
Ans:- (a)
Q. सही विकल्प नहीं है।
(a) वह रचना जो गद्य-पद्य मिश्रित हो = चम्पू
(b) वह जो तीन कालों की बात जानता है = त्रिगुणातीत
(c) वह जो कीटाणुओं को मारे = कृमिघ्न
(d) वह चर्चा जिसका कोई प्रामाणिक आधार न हो = जनश्रुति
Ans:- (b)
Q. सही शब्द युग्म नहीं है?
(a) अशर बिना – बाण
(b) अशक्त – उदासीन
(c) अस्त – छिपना
(d) अशीलता – उद्दण्डता
Ans:- (b)
Q. बेमेल विलोम शब्द है।
(a) चतुर – मूढ़
(b) जरा शैशव
(c) निजी – सार्वजनिक
(d) दाता – कायर
Ans:- (d)
Q. ‘विधायिका’ में कौनसी संधि है ?
(a) गुण संधि
(b) अयादि संधि
(c) दीर्घ संधि
(d) यण् संधि
Ans:- (b)
Q. ‘आकर्षण’ में कौनसा उपसर्ग लगा है ?
(a) आक
(b) आकस
(c) आ
(d) अक
Ans:- (c)
Q. इनमें से कौन भाववाचक से जातिवाचक बना है?
(a) खेल-खेलना
(b) सरलता-सरल
(c) व्यावहारिक-व्यवहार
(d) बचपन-बच्चा
Ans:- (d)
Q. वासव किसका पर्यायवाची है?
(a) महादेव का
(b) विष्णु का
(c) इन्द्र का
(d) ब्रह्मा का
Ans:- ©
Q. इनमें से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग के रूप में प्रयुक्त हुआ है?
(a) विधान
(b) राय
(c) अनुवाद
(d) वह
Ans:- (b)
Read More:-
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.