REET 2022
REET Exam 2022: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ पर आधारित कुछ ऐसे सवाल पूछे जाएंगे राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में अभी पढ़े!
Psychology Score Booster MCQ For REET Exam 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा 23 व 24 जुलाई को आयोजित की जा रही है। जिसमें शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों युवा अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं और इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हम शिक्षा मनोविज्ञान (Education Psychology) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जिन का अध्ययन आपको परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।
राजस्थान रीट परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न—REET Education Psychology Important Question and Answer
प्रश्न:- 1 निम्न में से किस विचारक में बालक के प्रारंभिक अनुभवों पर बल दिया ?
(1) रूसो
(2) फ्रोबेल
(3) हरबर्ट
(4) जॉन लॉक
Ans- 2
प्रश्न:-2 बालको में प्रभावी अधिगम हेतु निम्न में से कौन सबसे कम महत्व रखता है ?
(1) अधिगम के शारीरिक आधार
(2) अधिगम के अभिप्रेरणात्मक आधार
(3) अधिगम के बौद्धिक आधार
(4) अधिगम के दार्शनिक आधार
Ans- 4
प्रश्न: – 3 निम्न में से अधिगम के किस सिद्धान्त में प्रतिक्रिया होने पर पुनर्बलन देने की बात कही गयी है ?
(1) सम्बन्ध प्रतिक्रिया का सिद्धान्त
(2) सूझ का सिद्धान्त
(3) चालक न्यूनता का सिद्धान्त
(4) साधनात्मक अनुबन्धन का सिद्धान्त
Ans- 4
प्रश्न:-4 निम्न में से कौनसे विकल्प में सम्प्रत्यय विकास की क्रियाए दी हुई है ?
(1) प्रत्यक्षीकरण, स्मृति, योग्यता
(2) स्मृति, योग्यता, पृथक्करण
(3) वर्गीकरण, पृथक्करण, सामान्यीकरण
(4) प्रत्यक्षीकरण, स्मृति, व कल्पना
Ans- 1
प्रश्न:- 5 पुनर्बलन का सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
(1) हल
(2) फ्रायड
(3) कोहलर
(4) पावलोव
Ans- 1
प्रश्न:-6 पावलव ने शास्त्रीय अनुबंध के सिद्धांत का प्रयोग किस पर किया?
(1) चूहे पर
(2) कुत्ते पर
(3) बिल्ली पर
(4) बंदर पर
Ans- 2
प्रश्न :- 7 अनुकरण को क्या कहा जा सकता है?
(1) शिक्षा का मध्य
(2) शिक्षा का आरंभ
(3) शिक्षा का भविष्य
(4) शिक्षा का समापन
Ans- 2
प्रश्न :-8 सीखने के पठार के क्या कारण है?
(1) थकान
(2) दूषित वातावरण
(3) कार्य की जटिलता
(4) उपरोक्त सभी
Ans- 4
प्रश्न :-9 अधिकांश व्यक्तियों की बुद्धि औसत होती है, बहुत कम लोग प्रतिभा संपन्न होते हैं और बहुत कम व्यक्ति मंदबुद्धि के होते हैं यह कथन…… के प्रतिपादक सिद्धांत पर आधारित है ?
(1) बुद्धि और जातीय विभिन्नताओ
(2) बुद्धि के वितरण
(3) बुद्धि की वृद्धि
(4) बुद्धि और लैंगिक विविधताओं
Ans- 2
प्रश्न :- 10 निम्न में से कौन सा विकास का सिद्धांत नहीं है?
(1) निश्चित प्रतिमान का सिद्धांत
(2) विशिष्ट से सामान्य अनुक्रियाओं की ओर बढ़ने का सिद्धांत
(3) समन्वय का सिद्धांत
(4) निरंतरता का सिद्धांत
Ans- 2
प्रश्न : – 11 निम्नलिखित में से कौन सी समस्या शिक्षा मनोविज्ञान के क्षेत्र में आती है?
(1) शिक्षकों की अनुपस्थिति
(2) शिक्षा का गिरता स्तर
(3) विद्यालय में बच्चों को कम नामांकन
(4) शैक्षिक पिछड़ापन
Ans- 4
प्रश्न : – 12 प्रतिभाशाली बच्चों के लिए आवश्यक है ?
(1) उन्हें विशिष्ट योग्यताओं हेतु विशेष अवसर दिए जाएं
(2) उन्हें साधारण होने की अनुभूति कराई जाए
(3) उन्हें लगातार पुरस्कार दिए जाएं
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- 1
प्रश्न :- 13 एक बालक शेर को देख कर भाग जाता है, बालक में कौनसा संवेग उत्तपन्न हुआ ?
(1) काम
(2) क्रोध
(3) डर
(4) वात्सल्य
Ans- 3
प्रश्न- 14 एक उद्दीपक जी सामान्यतः एक अनैच्छिक, मापनयोग्य अनुक्रिया उत्पन्न करे, कहलाता है ?
(1) अनुबंधित उद्दीपक
(2) अनैच्छिक उद्दीपक
(3) अननुबन्धित उद्दीपक
(4) सामान्य उद्दीपक
Ans- 3
प्रश्न:-15 इनमे से किसने कहा था कि सम्पूर्ण व्यक्तियो को उनके KEMAS व्यक्तित्व के आधार पर दो में से एक श्रेणी अंतर्मुखी, बहिर्मुखी में रख सकते है ?
(1) शेल्डन
(2) युंग
(3) क्रेशमर
(4) मोली
Ans- 2
Read More:-
REET Level 2 Practice Set: ‘विज्ञान’ के इस प्रैक्टिस सेट को हल करें और चेक करें अपनी तैयारी का लेबल!
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.