REET 2022

REET Psychology Model MCQ: ‘मनोविज्ञान’ के इन प्रश्नों से करें रीट परीक्षा की फाइनल तैयारी!

Published

on

Psychology Model Test MCQ For REET 2022: राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान हर वर्ष रीट परीक्षा का आयोजन करता है। इस वर्ष 23 और 24 जुलाई को इस (REET) परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है जिसमें शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे बता दें कि यह एक पात्रता परीक्षा है जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थी प्रदेश में होने वाली आगामी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के पात्र होंगे। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हम मनोविज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिनका अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व अवश्य कर लेना चाहिए।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले मनोविज्ञान के संभावित प्रश्न—Psychology Model Test MCQ with Answers For REET Exam

Q. नैदानिक विधि का महत्व है?

(a) समस्या समाधान में

(b) समस्या की पहचान में

(c) व्यवहार समझने में

(d) रोग निवारण में।

Ans. c

Q. गोडार्ड ने कोलीकॉक नामक सैनिक के वंशजों का अध्ययन कर स्पष्ट किया था?

(a) बुद्धि को वंशक्रम प्रभावित करता है 

(b) बुद्धि पर वंशक्रम का कोई प्रभाव नहीं पड़ता

(c) वंशक्रम व्यक्तित्व को प्रभावित नहीं करता

(d) प्रजाति श्रेष्ठ हो तो बुद्धि श्रेष्ठ होती है।

Ans. a

Q. हिमांशु अपने पिता के समान मनोविज्ञान विषय चुनकर पिता के मूल्यों को स्वयं धारण कर लेता है, यह फ्रायड के अनुसार है?

(a) प्रतिक्रिया निर्माण

(b) प्रतिस्थापन

(c) अंतरवेशन

(d) तर्कसंगतीकरण ।

Ans. c

Q. फ्रायड के वर्गीकरण के अनुसार किस अवस्था में बालक संज्ञानात्मक कौशल एवम् सांस्कृतिक मूल्यों को ग्रहण करता है?

(a) लैंगिक अवस्था

(b) गुदीय अवस्था

(c) जननांगीय अवस्था

(d) सुषुप्तावस्था ।

Ans. d

Q. हम किसी वस्तु के विभिन्न हिस्सों को नहीं देखकर उसके संगठित रूप को देखते हैं, यही प्रत्यक्षण हैं ये किस सम्प्रदाय की देन हैं।

(a) व्यवहारवाद

(b) प्रेरकीय

(c) संरचनावाद

(d) गैस्टॉल्टवाद।

Ans. d

Q. अधिगम से तात्पर्य व्यवहार या क्षमता में तुलनात्मक रूप से स्थाई परिवर्तन है, जो एवम्…. के कारण आता है।

(a) समाज, वातावरण

(b) प्रशिक्षण, कार्यक्रम

(c) व्यवहार, अभ्यास

(d) अनुभव, अभ्यास

Ans. d

Q. मनोविज्ञान में कौन-से प्रकार के मूल अनुबंधन वर्णित हैं।

(a) प्राचीन और पारम्परिक

(b) पारम्परिक और नवीन

(c) क्रियात्मक और प्राचीन

(d) साधनात्मक और सक्रिय

Ans. c

Q. “बालक अपना निर्माता स्वयं होता है, वह एक एक व्यवहार को संगठित कर विकसित होता है।” यह विचार संबंधित है। 

(a) व्यवहारवाद से

(b) निर्माण वाद से

(c) परिपक्वता सिद्धांत से

(d) निर्मित वाद से।

Ans. d

Q. एक बालक जिद से संबंधित व्यवहार करता है। क्योंकि उसके द्वारा प्रतिदिन एक सीरियल देखा जाता है, जिसका एक बालक पात्र भी जिद्दी स्वभाव का है, अधिगम का ये निमार्ण किस के सिद्धांत पर आधारित है।

(a) अल्बर्ट बंडूरा

(b) पावलाव

(c) स्किनर

(d) कुर्त लेविन ।

Ans. a

Q. “एक बालक दिए गए तथ्यों के आधार पर ही किसी सही निष्कर्ष पर पहुँचने की कोशिश करता है” यहाँ निहित चिंतन का स्वरूप होगा।

(a) अभिसारी

(b) अपसारी

(c) सृजनात्मक

(d) आलोचनात्मक ।

Ans. a

Q. व्यवहार वादियों के अनुसार भाषा का विकास अधिगम के सिद्धांतों पर आधारित है।

(a) साहचर्य

(b) अनुकरण

(c) पुनर्बलन

(d) उपर्युक्त सभी।

Ans. d

Q. जैविक अभिप्रेरक के संबंध में असत्य कथन है?

(a) अभिप्रेरक की अभिव्यक्ति एक प्रजाति में समरूप होती है। 

(b) ये अभिप्रेरक अर्जित नहीं होते हैं 

(c) जैविक मांग के प्रति असंतुलन की अनउत्तेजित अवस्था होती है 

(d) जैविक मांग के प्रति एक प्रतिक्रिया उत्पन्न करते

Ans. c

Q. किस आयु के व्यक्ति में ड्रीमस्लिप अधिक पाई जाती है?

(a) 10 वर्ष से कम

(b) 15 वर्ष से अधिक

(c) 40 से 55 वर्ष

(d) 55 वर्ष से अधिक

Ans. a

Read More:-

REET 2022 Psychology MCQ: ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े इन आसान से सवालों का दे सही जवाब और जाने अपनी तैयारी!

REET 2022 CDP Final Recap MCQ: परीक्षा से पहले ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के इन सवालों को जरूर पढ़ ले!

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version