REET 2022
REET 2022: शिक्षण विधियों के अंतर्गत ‘ब्लूम टैक्सनॉमी’ से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, अभी पढ़ें
REET Teaching Method Bloom taxonomy Based MCQ: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी कि रीट 2022 आगामी जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। ऐसे में वे अभ्यर्थी जो रीट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके पास अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। परीक्षा में अच्छे अंको से सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक हो जाता है। यहां पर हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं, इसी संदर्भ में आज शिक्षण विधियों पर आधारित ब्लूम टैक्सनॉमी के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे है। जिनका अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व अवश्य कर लेना चाहिए , ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके l
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षण विधियों के संभावित प्रश्न—Teaching Method Based Important MCQ For REET EXAM 2022
Q. अर्जित ज्ञान को स्थायी बनाने हेतु जिस शिक्षण सिद्धांत का उपयोग किया जाना आवश्यक है वह है?
(a) आवृत्ति का सिद्धांत
(b) लोकतांत्रिक व्यवहार का सिद्धांत
(c) नियोजन का सिद्धांत
(d) निश्चित उद्देश्यों का सिद्धांत
Ans:- (a)
Q. ब्लूम ने 1956 में वर्गीकरण किया?
(a) संज्ञानात्मक
(b) भावात्मक
(c) क्रियात्मक
(d) कोई नहीं
Ans:- (a)
Q. “पाठ्यक्रम के मनोवैज्ञानिक आधार मनोविज्ञान के वह पक्ष है जो अधिगम प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं” कथन है।
(a) वेस्ले
(b) हेराल्ड टी. जॉनसन
(c) जे. सी. ननले
(d) टी.पी.नन
Ans:- (b)
Q. ‘क्रिया के सिद्धांत’ में शामिल 4H के अन्तर्गत नहीं आता है?
(a) मस्तिष्क (Head)
(b) हृदय (Heart)
(c) हाथ (Hand)
(d) कठोर (Hard)
Ans:- (d)
Q. बोध के संबंध में असत्य कथन है?
(a) अनुवाद करना
(b) व्याख्या करना
(c) वर्गीकरण करना
(d) विशिष्ट तथ्यों का ज्ञान प्रदान करना
Ans:- (d)
Q. पाठ्यक्रम में विविधता तथा लचीलेपन के सिद्धांत की आवश्यकता क्यों है?
(a) शिक्षा को क्रिया प्रधान बनाने हेतु ।
(b) स्थानीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ।
(c) छात्रों की रुचियों, विभिन्नताओं, दृष्टिकोणों को अनुकूल बनाने के लिए।
(d) कोई नहीं ।
Ans:- (c)
Q. ‘वाचन की कुशलता ‘ क्रियासूचक शब्द किस उद्देश्य से संबंधित है?
(a) संज्ञानात्मक
(b) भावात्मक
(c) मनोगत्यात्मक
(d) संज्ञानात्मक एवं क्रियात्मक
Ans:- (c)
Q.भावात्मक पक्ष के अन्तर्गत नहीं आता है?
(a) चरित्रीकरण
(b) मूल्य आंकना
(c) अनुक्रिया
(d) संयोजन
Ans:- (d)
Q. मूल्यांकन का संबंध है?
(a) शिक्षण पूर्व अवस्था
(b) शिक्षण अवस्था
(c) शिक्षणोत्तर अवस्था
(d) शिक्षण के बाद की अवस्था
Ans:- ©
Q. हरबर्ट द्वारा दिए गए निम्नलिखित चार पदों में से उनके शिष्य जिलर ने कौनसे पद को दो भागों में विभाजित किया?
(a) स्पष्टता
(b) संबंध
(c) व्यवस्था
(d) विधि
Ans:- (a)
Read More:-
REET 2022: रीट परीक्षा में ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के विगत वर्ष पूछे गए प्रश्न यहां पढ़ें!
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.