REET 2022
REET 2022 EVS MCQ Test: रीट लेवल 2 के लिए ‘पर्यावरण’ की संभावित प्रश्नोत्तरी यहां पढ़िए!
REET 2022 EVS MCQ Test: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET) 2022 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के पास अब बहुत कम दिन शेष रह गए हैं । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा का आयोजन जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को किया जा रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं । यदि आप भी इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होनेवाले हैं, तो आपके लिए यहा पर हम पर्यावरण के संभावित प्रश्न लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर कर लेना चाहिए।
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है पर्यावरण के यह सवाल—REET Level 1 Environment Important Questions and Answers
1.मिट्टी के घरों के बारे में कौन सा कथन सत्य है ?
(a) मिट्टी के घर उन जगहों पर पाये जाते हैं जहाँ गर्मी ज्यादा नहीं पड़ती
(b) इन घरों की दीवारें मोटी होती है ताकि गर्मी अन्दर न जा सकें
(c) इन घरों में फर्श को गोबर से लीपा जाता है ताकि कीड़े आए
(d) मिट्टी को मजबूत बनाने के लिए उसमें भूसा मिलाया जाता है।
Ans- a
2.नीचे दी गई सूचना पर विचार कीजिए कछुआ, घडियाल, कौआ, बत्तख, मछली निम्न सूची में कौन सा दूसरों से भिन्न है ?
(a) घड़ियाल
(b) कछुआ
(c) मछली
(d) कौआ
Ans- d
3. नीचे दिए किस राज्य के ग्रामीण लोग अपने ढालू छत वाले लकड़ी के मकान मजबूत बाँस के खम्बों पर धरती से 3 से 3.5 मीटर की ऊँचाई पर बनाते है ?
(a) लद्दाख
(b) असम
(C) ओडिशा
(d) राजस्थान
Ans- b
4. निम्नलिखित में से कौन सा बांस/लकड़ी के घर की विशेषता नही है ?
(a) ये अधिक बारिश वाले क्षेत्रों में बनाये जाते हैं
(b) ये सामान्यतः हल्के होते हैं।
(c) ये जमीन से 12 से 14 फीट ऊँचाई पर बनाये जाते है
(d) ऐसे घर असम में पाये जाते हैं
Ans- c
5.परिवार का वर्गीकरण किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया है ?
(a) मैकाइवर व पेज
(b) अरस्तू
(c) अगस्त काम्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
6.मसोर टेंगा, बांस, चावल कहाँ के लोगों का प्रसिद्ध भोजन है ?
(a) असम
(b) गोवा
(c) गुजरात
(d) केरल
Ans- a
7.निम्नलिखित में से किसकी कमी से रक्त का थक्का नही जमता है ?
(a) विटामिन ए
(b) विटामिन बी
(c) विटामिन के
(d) विटामिन सी
Ans- c
8.निम्नलिखित में से कौन सा जैव अनिम्नकरणीय है ?
(a) सब्जियों के छिलके
(b) पारा
(c) अण्डे के छिलके
(d) कागज
Ans- b
9.वन और वन्य उत्पादों से संबंधित है ?
(a) सिल्वीकल्चर
(b) पिसीकल्चर
(c) वर्गीकल्चर
(d) एपीकल्चर
Ans- a
10.असत्य जोडे की पहचान करें ?
(a) गेहू – चना- उत्तर पश्चिम एशिया
(b) आलू, टमाटर, मिर्च, मूंगफली – उत्तरी अमेरिका
(c) मक्का- मैक्सिको
(d) सोयाबीन – चीन
Ans- b
11.निम्नलिखित में से कौन सा रामसर घोषणा की सूची में नम क्षेत्र नहीं है ?
(a) वूलर झील
(b) रुद्रसागर झील
(c) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(d) राजसमन्द झील
Ans. D
12. वायु प्रदूषण का कौनसा स्त्रोत नहीं है ?
(a) वाहन
(b) उद्योग
(c) ठोस अपशिष्ट
(d) धूल के कण
Ans. C
13. कौन सी गैस ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी है ?
(a) नाइट्रोजन (N.)
(b) मेथेन (CH)
(c) कार्बन डाइऑक्साइड (CO.)
(d) सल्फर डाइऑक्साइड (SO,)
Ans. c
14. ‘हवा में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली गैस है?
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(cc) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
Ans. D
15.ओजोन परत मिलती है?
(A) थर्मोस्फीयर में
(B) स्ट्रेटोस्फीयर में
(C) ट्रोपोस्फीयर में
(D) मीजोस्फीयर में
Ans. B
Read More:-
REET 2022 EVS Model Test Paper: रीट लेवल 1 के लिए ‘पर्यावरण अध्ययन’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़िए!
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.