Environmental Studies
Reet Level 1 Environment Question and Answer
Environment Question & Answer for Reet level 1
नमस्कार! अभ्यार्थियों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ (Reet Level 1 Environment Question and Answer) पर्यावरण के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर कर रहे हैं जो की परीक्षा की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है पर्यावरण सभी टीईटी परीक्षा में पूछा जाता है और हमने हमारे इस आर्टिकल में विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जा चुके प्रश्नों को शामिल किया है यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा अतः आप इसका ध्यान पूर्वक अध्ययन करें जिससे आप परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर सकें
Read Many More:-
- हिंदी पेडगॉजी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी
- Buddhi ke Siddhant important MCQ
- Child Development Multiple Choice Test Questions
REET Environment Questions
Q.1 भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के कारण घटी थी?
Ans- मिथाइल आइसोसाइनेट
Q.2 वाहनों में उत्सर्जित co को CO2 में परिवर्तित करने वाली उत्प्रेरक परिवर्तन की सिरेमिक डिस्क किससे स्टिरित होती है?
Ans-पैलेडियम
Q.3 धूम कोहरा मैं मौजूद आंख में जलन पैदा करने वाला शक्तिशाली द्रव्य है?
Ans-प्रॉक्सी एसिटिल नाइट्रेट
Q.4 ग्रीनपीस इंटरनेशनल का मुख्यालय है?
Ans-एमस्टरडम
Q.5 क्लाइमेट शब्द किस भाषा से लिया गया है?
Ans-ग्रीक
Q.6 EPA का पूर्ण रूप है?
Ans-environmental protection agency
Q.7 मैट्रियल प्रोटोकोल किस परत के संरक्षण से संबंधित है?
Ans-ओजोन परत से
Q.8 नोबल गैसों में कौन सी वायु में गैस नहीं पाई जाती है?
Ans-रेडान
Q.9 मध्यप्रदेश का शिवपुरी राष्ट्रीय पार्क किस लिए महत्वपूर्ण है?
Ans-तेंदुआ एवं ची तल
Q.10 आर्सेनिक द्वारा जल प्रदूषण सर्वाधिक किस राज्य में है?
Ans-पश्चिम बंगाल
Q.11 भारत में जीवमंडल ओं की आरक्षित स्थलों की कुल संख्या कितनी है?
Ans-18
Q.12 सुंदरी वृक्ष किसकी एक विशेष प्रकार की वनस्पति है?
Ans-ज्वारीय वन की
Q.13 ‘ग्रीन मफलर’ संबंधित है?
Ans-ध्वनि प्रदूषण
Q.14 मीथेन गैस उत्पादन वाला क्षेत्र है?
Ans-धान का खेत
Q.15 भारत का कितना भूभाग जंगल है?
Ans-24.40%
Q.16 नागालैंड की पर्वती क्षेत्र अकरम शाह बंजर होती जा रहे हैं उसका प्रमुख कारण हैं?
Ans-झूम खेती
Q.17 फ्रिज में कौन सी गैस भरी जाती है?
Ans-नेफ्रॉन
Q.18 यदि पृथ्वी पर पाए जाने वाली वनस्पतियां समाप्त हो जाए तो किस गैस की कमी होगी?
Ans-ऑक्सीजन
Q.19 सरिस्का एवं रणथंबोर किन जानवरों के लिए संरक्षित हैं?
Ans-बाघ
Q.20 माजुली संसार का सबसे बड़ा नदी द्वीप किस राज्य में स्थित है?
Ans-जोरहाट असम
Q.21 नामदफा नेशनल पार्क कहां स्थित है?
Ans-मिजोरम
Q.22 मानस पशु विहार किस राज्य में है?
Ans-असम
Q.24 कौन सी गैस धरती पर जीवन के लिए हानिकारक और लाभदायक होती है?
Ans-कार्बन डाइऑक्साइड
Q.25 संयुक्त राष्ट्र संघ ने किस-किस से 2011 से 20 के लिए दशक निर्दिष्ट किया है?
Ans-जैव विविधता को
Q.26 जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है?
Ans-29 दिसंबर को
Q.27 पृथ्वी शिखर सम्मेलन वर्ष 2002 का आयोजन किया गया था?
Ans-जोहानेसबर्ग में
Q.28 प्राणियों और पादपों की जातियों में अधिकतम विविधता मिलती है?
Ans-उष्णकटिबंधीय आंध्र वनों में
Q.29 भारत में गिद्धों की कमी का अत्यधिक प्रमुख कारण है?
Ans-जानवरों को दर्द निवारक देना
Q.30 भारत में अति संघन बनो कोष का सर्वाधिक चित्र जिस राज्य में पाया जाता वह है?
Ans-अरुणाचल प्रदेश
Q.31 भारत में कौन नवीनीकरण ऊर्जा स्त्रोत सर्वाधिक संभाव्यता वाला है?
Ans-सोर शक्ति
Q.32 वर्ष 2015 में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कहां हुआ था?
Ans-पैरिस 21 वा
Q.33 वायुमंडल में जिस ओजोन चित्र का पता लगाया गया है वह कहां स्थित है?
Ans-अंटार्कटिका के ऊपर
Q.34 भारत की सबसे बड़ी अंतर्देशीय लवणीय आर्द्रभूमि है?
Ans-गुजरात
Q.35 सबसे स्थाई पारिस्थितिक तंत्र है?
Ans-समुद्री
Q.36 जुगाली करने वाले पशुओं से जिस ग्रीनहाउस गैस का मिश्रण होता वह है?
Ans-मीथेन
Q.37 यूरो -2 मानकों को पूरा करने के लिए अति अल्प सल्फर डीजल में सल्फर की मात्रा क्या होनी चाहिए?
Ans- 0.05% या इससे कम