REET 2022
REET 2022 Education Psychology: यदि देने जा रहे हैं रीट परीक्षा तो ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन सवालों पर डालें एक नजर!
Education Psychology Model MCQ For REET 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 23 और 24 जुलाई को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा में अब केवल कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर दे। जिससे कि अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सके। यहां पर हम शिक्षा मनोविज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं। जोकि परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है,यदि आप भी राजस्थान रीट 2022 में शामिल होने जा रहे हैं तो इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार आपको अवश्य कर लेना चाहिए।
शिक्षा मनोविज्ञान के ऐसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं रीट परीक्षा में—Education Psychology Model Questions For REET Level 1st and 2nd
Q. निर्मितवादी शिक्षण प्रक्रियाओं में शिक्षक की भूमिका है?
(a) कौशल अर्जित करने में प्रशिक्षित करना
(b) सूचनाओं का स्थानान्तरण करना
(c) ज्ञान निर्माण का सरलीकरण करना
(d) छात्रों में अनुशासन बनाये रखना
Ans:- ©
Q. एक बालक जिसकी मानसिक आयु 12 वर्ष तथा कालानुक्रमिक आयु 10 वर्ष है, उसकी बुद्धि लब्धि होगी?
(a) 125
(b) 83
(c) 120
(d) 110
Ans:- ©
Q. डगलस तथा हालैण्ड के अनुसार संघर्ष का अर्थ है?
(a) कष्टदायक दशा का विरोध
(b) विपरीत इच्छा
(c) अनहोनी
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (d)
Q. “समायोजन बह प्रक्रिया है जिसके द्वारा कोई जीवधारी अपनी आवश्कताओं तथा इन आवश्यकताओं की संतुष्टि से सम्बंधित परिस्थितियों में सन्तुलन बनाए रखना है । ” यह परिभाषा दी गई है।
(a) जेरशील्ड
(b) गेटस
(c) शैफर
(d) वोन हेलर
Ans:- ©
Q. निम्न में से कौन सा युग्म सही है?
(a) कर्ट लेविन – मानवतावादी अधिगम सिद्धान्त
(b) थोर्नडाइक-संयोजनवाद
(c) मैसलो-अधिगम सम्बंधी क्षेत्र सिद्धान्त
(d) स्किनर-शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धान्त
Ans:- (b)
Q. निम्न में से कौन सा अधिगम सिद्धान्त नैमित्तिक अनुबन्धन कहलाता है?
(a) प्रयत्न एवं भूल
(b) शास्त्रीय अनुबन्धन
(c) सक्रिय अनुबन्धन
(d) सूचना प्रक्रियाकरण
Ans:- ©
Q. एरिक्सन के विकास के सिद्धान्त में…… अवस्थाएँ है।
(a) 6
(b) 8
(c) 7
(d) 5
Ans:- (b)
Q. निम्न शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को क्रमवार जमाइये:
1. वर्तमान ज्ञान को पूर्व ज्ञान से जोड़ना
2. मूल्यांकन
3. उद्देश्य निर्माण
4. सामग्री का प्रस्तुतीकरण
एक उत्तर चुनिये :
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 2, 1, 3, 4
(C) 4, 3, 1, 2
(D) 3, 1, 4, 2
Ans:- (d)
Q. एक अध्यापक का सबसे महत्वपूर्ण गुण निम्न में से कौन सा है ?
(a) समय-बद्धता
(b) अपने विषय में महारथ
(c) विषय में महारथ तथा संचार क्षमता
(d) सामाजिक क्षमता
Ans:- (c)
Q. जीवन भर सीखने की संकल्पना की उत्पत्ति का आधार क्या है?
(a) देश में स्कूलों की कमी
(b) लोगों की अधिक से अधिक सीखने की इच्छा
(c) देश को आवश्यकता है कि अधिक शिक्षित लोगों की संख्या हो
(d) ज्ञान का गतिक विकास
Ans:- (d)
Read More:-
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.