REET 2022
REET Level 2 Geography Practice Set 1: शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘भूगोल’ पर आधारित ऐसे प्रश्न
REET 2022 Geography Practice Set: राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की द्वारा REET 2022 का आयोजन जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को किया जाना प्रस्तावित है। देखा जाए तो अब परीक्षा में कुछ ही माह का समय बचा है।अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर दें ताकि परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त हो सके हमारे द्वारा प्रतिदिन रीट परीक्षा 2022 के लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर किए जा रहे हैं, इसी श्रंखला में आज हम सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत भूगोल के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को परीक्षा में उत्तम परिणाम के लिए इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।
रीट परीक्षा के लिए पढ़ें भूगोल के यह 15 महत्वपूर्ण सवाल— Geography Practice MCQ For REET Level 2 Exam 2022
Q1. राजस्थान का सबसे छोटा जिला है ?
(a) राजसमंद
(b) बँदी
(c) दौसा
(d) धौलपुर
Ans. d
Q2. डोरा पर्वत अरावली के किस क्षेत्र में स्थित है ?
(a) अलवर क्षेत्र
(b) आबू पर्वत क्षेत्र
(c) नाहरगढ़ क्षेत्र
(d) शेखावटी क्षेत्र
Ans. b
Q3. राजस्थान की अंतः प्रवाही नदी है ?
(a) कातली
(b) साबी
(c) काकानी
(d) उपरोक्त सभी
Ans. d
Q4. ‘लू’ किसे कहते हैं ?
(a) तेज हवा को
(b) गर्म हवा को
(c) धूल भरी हवा
(d) चक्रवाती हवा
Ans. b
Q5. राजस्थान का ‘कल्पतरु है ?
(a) खेजडी
(b) सागवान
(c) नीम
(d) आम
Ans. a
Q6. मगरमच्छ एवं घड़ियालों के संरक्षण हेतु कौन सा अभ्यारण है ?
(a) जवाहर सागर वन्य बिहार
(b) जयसमंद अभ्यारण
(c) चंबल अभ्यारण
(d) रामसागर वन बिहार
Ans. c
Q7. कपास के लिए कौन सी मृदा उपयुक्त है ?
(a) काली
(b) लाल
(c) जलोढ़
(d) भूरी
Ans. a
Q8. इंदिरा गांधी नहर किस नदी से निकाली गई है ?
(a) ब्यास
(b) सतलुज
(c) यमुना
(d) झेलम
Ans. b
Q9.’अमूल्य नीर योजना’ किससे संबंधित है ?
(a) पेय जल से
(b) बूँद-बूँद एवं फव्वारा सिंचाई से
(c) कृषि ऋण से
(d) पशुपालन से
Ans. b
Q10. ‘नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर रेपसीड एंड मस्टर्ड’ राजस्थान में कहां है ?
(a) भरतपुर
(b) अलवर
(c) जयपुर
(d) कोटा
Ans. a
Q11. ‘चौकला’ किसकी नस्ल है ?
(a) गोवंश
(b) भेड़
(c) बकरी
(d) ऊंट
Ans. b
Q12. केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान स्थापित है ?
(a) बीकानेर
(b) जैसलमेर
(c) अविकानगर
(d) जोधपुर
Ans. c
Q13. निम्न में से उर्वरक खनिज कौन सा है ?
(a) जिप्सम
(b) रॉक फास्फेट
(c) पाइराइट
(d) उपर्युक्त सभी
Ans. d
Q14. एशिया का सर्वश्रेष्ठ जस्ता एवं शीशा का भंडार उपलब्ध है ?
(a) राजपुरा – दरीबा में
(b) दिलवाड़ा में
(c) रामपुर आगूचा में
(d) झामर कोटडा में
Ans. c
Q15. राजस्थान में निम्न में से कौन सी जल विद्युत परियोजना अंतर – राज्यीय नहीं है?
(a) व्यास परियोजना
(b) इंदिरा गांधी नहर पर स्थापित विद्युत गृह
(c) भाखड़ा नांगल परियोजना
(d) चंबल परियोजना
Ans. b
Read More:-
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.