REET 2022

REET Level 2 History: जुलाई में आयोजित होने वाली राजस्थान रीट परीक्षा के लिए ‘इतिहास’ के कुछ बेहद रोचक सवाल!

Published

on

History Revision MCQ For REET 2022: 24 जुलाई को आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के पास अब बहुत कम दिन शेष रह गए हैं अभ्यर्थी अपनी तैयारी में व्यस्त होंगे यहां पर हम नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित राजस्थान बोर्ड परीक्षा के लिए नियमित रूप से सभी विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं इसी कड़ी में आज हम सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत इतिहास पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ शेयर कर रहे हैं जिसका अभ्यास आपको परीक्षा में शामिल होने से पहले अवश्य कर लेना चाहिए ताकि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए इतिहास के महत्वपूर्ण सवाल—REET Level 2 Exam 2022 History Important MCQ

Q. आधुनिक राजस्थान का निर्माता किसे कहाँ जाता है?

(a) जयनारायण व्यास 

(b) विजयसिंह पथिक

(c) मोहन लाल सुखाड़िया

(d) भोगीलाल पाण्ड्या

Ans- c

Q. भारत में सती प्रथा को समाप्त कराने किसकी प्रमुख भूमिका थी ?

(a) स्वामी विवेकानन्द

(b) स्वामी सहजानन्द

(c) राजा राममोहन राय

(d) लॉर्ड विलियन बेंटिक

Ans- c

Q. राजस्थान के स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला थी?

(a) नगेन्द्र बाला

(b) अन्जनादेवी चौधरी

(c) रत्न शास्त्री

(d) रमादेवी पाण्डे

Ans- b

Q. पोपाबाई – की- पोल’ नामक पुस्तिका की रचना की गयी थी?

(a) चाँदमल सुराना

(b) जयनारायण व्यास

(c) केसरी सिंह बारहठ

(d) बाल मुकुन्द बिस्सा

Ans- b

Q. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा भारत में मुस्लिमों के लिए अलग निर्वाचन प्रस्तावित किया गया ?

(a) 1935

(b) 1919

(c) 1909

(d) 1861

Ans- c

Q. राजस्थान के किस क्रांतिकारी को तिहाड़ जेल में रखा गया था?

(a) अर्जुनलाल सेठी

(b) गोपाल सिंह खरवा

(c) केसरी सिंह बारहठ

(d) प्रतापसिंह बारहठ

Ans- b

Q. श्यामजी कृष्ण वर्मा के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए ।

1. वे अजमेर म्यूनिसिपल कमेटी के निर्वाचित होने वाले पहले भारतीय चेयरमैन थे।

2. उन्होंने महाराणा मेवाड़ के सचिव के रूप में भी सेवा दी थी ।

(a) केवल 1 सही है।

(b) केवल 2 सही है।

(c) न तो 1 और ना ही 2 सही है।

(d) दोनों सही है।

Ans- d

Q. सूची-I का सूची -II से सुमेलित करे

सूची-I                         सूची -II

A. कराँची कांग्रेस         1. 1936

B. लाहौर कांग्रेस          2. 1936

C. लखनऊ कांग्रेस       3. 1931

D. फैजपुर कांग्रेस        4. 1929

     A  B  C  D

(a) 4  2  3  1

(b) 2  3  1  4

(c) 3  2  1  4

(d) 3  4  2  1

Ans- d

Q. भारतीय सिविल सेवा उत्तीर्ण करने वाले पहले भारतीय कौन थे ?

(a) सत्येंद्रनाथ ठाकुर

(b) रवीन्द्रनाथ ठाकुर

(c) सुभाष चंद्र बोस

(d) तेज बहादुर सप्रु

Ans- a

Q. स्वतंत्रता सेनानी हीरालाल शास्त्री राजस्थान के किस जिले से थे ?

(a) जयपुर

(b) बीकानेर

(c) उदयपुर

(d) कोटा

Ans- a

Q. प्रसिद्ध पुस्तक गुलामगिरि के लेखक कौन हैं ?

(a) बी. आर. अम्बेडकर

(b) रामास्वामी नायकर पेरियार

(c) ज्योतिबा फुले

(d) महात्मा गांधी

Ans- c

Q. सही सुमेलित नहीं है

  स्वतंत्रता सेनानी                   संबद्ध देशी रियासत 

(a) रघुवर दयाल गोयल      –    बीकानेर

(b) बाबा हरिश्चंद्र               –    जयपुर

(c) मथुरादास माथुर          –    जोधपुर

(d) गोपीलाल याद            –    अलवर

Ans- d

Read More:-

REET Geography Level 2: रीट परीक्षा में शामिल होने से पहले पढ़ें ‘भूकंप, ज्वालामुखी एवं पर्यावरण’ से जुड़े कुछ रोचक सवाल!

REET Geography Level 2: ‘भूगोल’ के ये 15 सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा दृष्टि से है बेहद महत्वपूर्ण अभी पढ़ें!

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version