REET 2022
REET Exam 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा चुके हैं ‘सामाजिक अध्ययन’ से जुड़े यह सवाल अभी पढ़े!
REET SST Model MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा याने की रीट 2022 का आयोजन जुलाई माह की 23 और24 तारीख को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा होने जा रहा है। इस परीक्षा में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले 17 लाख अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य कंपटीशन बहुत तक रहने वाला है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपको अपनी तैयारी अब और तेज कर देनी चाहिए। परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित करने के लिए अभ्यर्थियों को अब नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर देना चाहिए।
इसके साथ ही विगत वर्ष में पूछे जा चुके प्रश्नों का अध्ययन भी अभ्यर्थियों को परीक्षा में उत्तम परिणाम दिला सकता है। यहां पर हम सामाजिक विज्ञान के कुछ ऐसे सवाल आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो कि विगत वर्ष आयोजित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा चुके हैं जो कि इस प्रकार है।
परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है सामाजिक अध्ययन के यह प्रश्न—REET Level 2 SST Important Questions
Q. चिनूक हवा कौनसे पर्वत के सहारे चलती है?
(a) रॉकी पर्वत
(b) आल्पस पर्वत
(c) एटलस पर्वत
(d) एण्डीज पर्वत
Ans:- (a)
Q. निम्न में से कौनसी एक चक्रवातों की विशेषता नहीं है?
(a) चक्रवात निम्नदाब के केन्द्र होते हैं।
(b) केन्द्र से परिधि की ओर वायुदाब घटता जाता है।
(c) चक्रवातों में हवाएं परिधि से केन्द्र की ओर चलती हैं।
(d) चक्रवातों में हवाएं दक्षिणी गोलार्द्ध में घड़ी की सुई के अनुकूल होती है।
Ans:- (b)
Q. कोपेन द्वारा उष्ण शीतोष्ण आर्द्र जलवायु हेतु संकेत प्रयुक्त किया गया था?
(a) B
(b) C
(c) D
(d) E
Ans:- (b)
Q. कौनसा असत्य कथन है।
(a) प्रथम पृथ्वी शिखर सम्मेलन 1992 में ब्राजील के रियो डी जेनिरो में हुआ।
(b) अम्ल वर्षा का pH मान 5.0 से 7.5 तक होता है।
(c) संयुक्त राष्ट्र हरित जलवायु कोष की स्थापना नवम्बर, 2012 में दोहा सम्मेलन में हुई।
(d) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल ओजोन क्षरण से संबंधित है।
Ans:- (b)
Q. मिरी, मिश्मी, अबोर व डाफला पहाड़ियाँ किसके भाग हैं ?
(a) महान हिमालय
(b) लघु हिमालय
(c) उप हिमालय
(d) ट्रांस हिमालय
Ans:- ©
Q. पश्चिम बंगाल में ‘काल वैशाखी’ तूफानों से वर्षा कौनसी ऋतु में प्राप्त होती है?
(a) शीत ऋतु
(b) ग्रीष्म ऋत
(c) वर्षा ऋतु
(d) शरद ऋतु
Ans:- (b)
Q. कौनसा वृक्ष ज्वारीय वनों का उदाहरण है?
(a) राइजोफोरा
(b) ओक
(c) स्प्रूस
(d) देवदार
Ans:- (a)
Q. कुल जनसंख्या में नगरीय जनसंख्या के न्यूनतम प्रतिशत वाला राज्य है?
(a) मिजोरम
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
Ans:- (b)
Q. बिजौलिया से भैंसरोडगढ के बीच का पठारी भाग कहलाता है?
(a) मेंसा
(b) भोराट
(c) ऊपरमाल
(d) भाकर
Ans:- ©
Q. राजस्थान में पहली शक्कर मिल कहाँ स्थापित की गई थी?
(a) केशोरायपाटन
(b) श्रीगंगानगर
(c) भोपालसागर
(d) व्यावर
Ans:- ©
Read More:-
REET SST level 2: पिछली परीक्षा में पूछे जा चुके हैं सामाजिक अध्ययन (SST) के यह सवाल डालें एक नजर!
इस आर्टिकल में हमने level-2 के लिए सामाजिक विज्ञान के विगत वर्ष में पूछे जा चुके प्रश्नों का अध्ययन किया। रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.