REET 2022
REET 2022 History: ‘आधुनिक भारत के इतिहास’ से जुड़े कुछ ऐसे रोचक सवाल जो रीट परीक्षा में पूछे जाएंगे जरूर पढ़ें!
REET Modern India History MCQ: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के पास अब परीक्षा में कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। 23 और 24 जुलाई 2022 को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान रीट परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है। इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे, यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर दी गई जानकारी महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत आधुनिक भारत के इतिहास पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं। जिनका अध्ययन आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आधुनिक भारत पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न—Modern India History MCQ For REET Exam 2022
1. ‘मेरित्सबर्ग काण्ड’ किस स्वतंत्रता सेनानी से संबंधित है?
(a) भगतसिंह
(b) सुभाषचन्द्र बोस
(c) महात्मा गाँधी
(d) मैडम भिखाजी कामा
Ans- c
2.तिनकठिया पद्धति किस आंदोलन से संबंधित है?
(a) अहमदाबाद मजदूर आंदोलन
(b) चम्पारण आंदोलन
(c) खेड़ा आंदोलन
(d) खिलाफत आंदोलन
Ans- b
3.विचार कीजिए
1. असहयोग का प्रस्ताव कांग्रेस के कलकता अधिवेशन मेंपारित किया गया।
2. ऐनीविसेंट ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया।
3. असहयोग आन्दोलन चलाने के लिए 1920 में तिलक स्वराज फण्ड की स्थापना की गई।
उपरोक्त में से असत्य कथन कौन /सा-से है –
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1व 3
(d) 1, 2 व 3
Ans- d
4.गांधी द्वारा वायसराय लार्ड इरविन के समक्ष रखी गई 11 सूत्री मांगों पर विचार कीजिए –
1. पूर्ण शराब बंदी
2. भू-राजस्व पूर्ण माफ
3. सेना व्यय पूर्णतः ब्रिटिश संसद पर
कौनसे कथन सत्य है ?
(a) केवल 1
(b) 1 व 3
(c) 2 व 3
(d) 1, 2 व 3
Ans- a
5. महात्मा गांधी की दांडी यात्रा की तुलना नेपोलियन के पेरिस मार्च से किसने की थी?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) रविन्द्रनाथ टेगौर
Ans- c
6.किसके/किनके प्रयासों से गांधीजी एवं इरविन के मध्य दिल्ली समझौता हुआ था ?
1. जयकर
2. मदनमोहन मालवीय
3. तेजबहादुर सप्रू
4. सरदार सम्पूर्ण सिंह
सही विकल्प कौनसा है ?
(a) 1 व 2
(b) 2 व 4
(c) 1 व 3
(d) 1 व 4
Ans- c
7. गोलमेज सम्मेलन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. कांग्रेस ने केवल दूसरे गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया।
2. भीमराव अम्बेडकर ने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया।
3. द्वितीय गोलमेज के समय भारत सचिव सैमुअल होर था।
सत्य कथन कौनसा/कौनसे है ?
(a) 1व 3
(b) 2 व 3
(c) 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
Ans- d
8.1937 के प्रांतीय चुनावों पश्चात बनी सरकारों का कौनसा विकल्प गलत है?
प्रधानमंत्री राज्य
(a) बी. एन. दास उड़ीसा
(b) गोविन्दवल्लभ पंत संयुक्त प्रांत
(c) सर सिकंदर हयात खाँ सिंध
(d) फजलुल हक बंगाल
Ans- c
9.भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान समानांतर सरकारों की स्थापना पर विचार कीजिए
1. बलिया
2. शोलापुर
3. तामलुक
4. सतारा
इनमें कहाँ पर समानांतर सरकारें स्थापित हुई –
(a) 1, 2, 3
(c) 2, 3, 4
(b) 1, 2, 4
(d) 1, 3, 4
Ans- d
10. भारत छोड़ो आन्दोलन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
1. यह आन्दोलन वर्धा प्रस्ताव के रूप में 10 जुलाई 1942 को पारित हुआ।
2. आपरेशन जीरो आवर के तहत कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया। अल्मोड़ा जेल में बंद रखा गया।
3. जवाहरलाल नेहरू को 4. कांग्रेस रेडियो का गुप्त संचालन उषा मेहता ने किया।
सत्य कथन कौनसे/सा है ?
(a) 1, 2 व 4
(c) 1, 3, 4
(b) 2, 3 व 4
(d) सभी
Ans- b
11. रास बिहारी बोस के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
1. लार्ड हार्डिग्स पर बम फैंकने की योजना में रास बिहारी बोस प्रमुख थे।
2. इन्होने जापान में भारतीय स्वतंत्रता लीग की स्थापना की।
3. रास बिहारी ने 1942 में आजाद हिन्द फौज की बागडोर सुभाष चन्द्र बोस के हाथों में सौंप दी।
सत्य कथन है/हैं –
(a) 1व2
(b) 1 एवं 3
(c) 2 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3
Ans- a
12.निम्नलिखित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किन अधिवेशनों की अध्यक्षता सुभाषचन्द्र बोस ने की।
(a) हरिपुरा, लाहौर
(b) हरिपुरा, मद्रास
(c) हरिपुरा, त्रिपुरी
(d) लाहौर, त्रिपुरी
Ans- c
13. असत्य कथन है
(a) 1944 में सुभाष चन्द्र बोस ने “आजाद हिन्द रेडियो” के एक प्रसारण में गांधीजी को “राष्ट्रपिता” नाम से संबांधित किया।
(b) जापानी सेना ने आजाद हिन्द फौज को अण्डमान व निकोबार द्वीप सौंप दिया जिनका नाम क्रमशः शहीद व स्वराज द्वीप रखा।
(c) “आजाद हिंद फौज” का प्रथम सेनापति मोहन सिंह था।
(d) सुभाष चन्द्र बोस ने टोक्यों में “झांसी की रानी लक्ष्मीबाई रेजीमेंट” बनाई जिसकी संचालिका कप्तान लक्ष्मी सहगल को नियुक्त किया गया।
Ans- d
14. निम्नलिखित में से असुमेलित है
घटना वर्ष
(a) क्रिप्स मिशन मार्च, 1942
(b) अगस्त प्रस्ताव अगस्त, 1940
(c) कैबिनेट मिशन मार्च, 1946
(d) वैवेल योजना जुलाई, 1945
Ans- d
Read More:-
REET SST level 2: पिछली परीक्षा में पूछे जा चुके हैं सामाजिक अध्ययन (SST) के यह सवाल डालें एक नजर!
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.