REET 2022
REET Level 2 Science: परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘विज्ञान’ के इन प्रश्नों का दे जवाब, और जाने अपनी तैयारी का लेवल
Science Questions For REET Level 2: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET) 2022 की परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थिय , राजस्थान में होने वाली आगामी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन कर पाएंगे।
ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त करना बेहद आवश्यक हो जाता है। यहां पर हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए विज्ञान के संभावित प्रश्न (Science Questions For REET Level 2) शेयर कर रहे हैं। जिनके परीक्षा में पूछे जाने की प्रबल संभावना है। परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को अवश्य कर लेना चाहिए , ताकि परीक्षा में अच्छे अंको से सफलता अर्जित की जा सके।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है विज्ञान के यह प्रश्न—Science Important Questions For REET Level 2
Q1. संघ ट्रेकियोफाइटा में आते है?
(a) टेरीडोफाइटा, ब्रायोफाइटा, अनावृतबीजी
(b) टेरीडोफाइटा, अनावृतबीजी, आवृतबीजी
(c) ब्रायोफाइटा, थैलोफाइटा, अनावृतबीजी
(d) टेरीडोफाइटा, आवृतबीजी, एकबीजपत्री
Ans- b
Q2. सर्वप्रथम किसने बताया कि पृथ्वी प्रत्येक वस्तु को अपनी ओर आकर्षित करती है ?
(a) न्यूटन
(b) आइन्स्टीन
(c) ब्रह्मगुप्त
(d) आर्यभट्ट
Ans- c
Q3. निम्न में से कौनसा कथन सत्य नहीं है ?
a. परम्परागत स्त्रोत पुरानी तकनीकों पर आधारित होते है
b. गैर परम्परागत स्त्रोत पर्यावरण संरक्षी नहीं होते है
c. नवीकरनीय ऊर्जा संसाधनों की भविष्य में समाप्त होने की सम्भावना न के बराबर है।
d. अनवीकरनीय ऊर्जा संसाधन प्रकृति में पर्याप्त मात्रामें उपलब्ध है
(a) a, b
(b) b, c
(c) b, d
(d) b, c, d
Ans- c
Q4. यदि 100 वाट के 8 बल्ब प्रतिदिन 6 घंटे जलते है तथा 200 वाट की 6 मशीन प्रतिदिन 6 घंटे चलती है तो 30 दिन में कुल विधुत उपयोग क्या होगा तथा 7 रु. प्रति यूनिट की दर से कुल खर्चा क्या आएगा ?
(a) 300 यूनिट तथा 2100 रु
(b) 360 यूनिट तथा 2520 रु
(c) 900 यूनिट तथा 6300 रु
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans- b
Q5. जब वस्तु वक्रता केंद्र तथा अनंत के मध्य हो तो प्रतिबिम्ब की स्थिति होगी।
(a) वक्रता केंद्र व अनंत के मध्य – वास्तविक, उल्टा, बड़ा
(b) फोकस तथा वक्रता केंद्र के मध्य – वास्तविक, उल्टा, छोटा
(c) फोकस तथा दर्पण के ध्रुव के मध्य – आभासी, सीधा, बड़ा
(d) फोकस पर – वास्तविक, उल्टा तथा बड़ा
Ans- b
Q6. लड़कियों की ध्वनि, लड़कों की तुलना में अत्यंत तीक्ष्ण एवं बारीक होती है, क्योंकि इनमें –
(a) तारत्व व आवृति का मान बहुत कम होता है
(b) तारत्व व आवृति का मान बहुत अधिक होता है
(c) तारत्व का मान अधिक तथा आवृति का मान कम होता है
(d) स्वरयंत्र का प्रभाव
Ans- b
Q7. निम्न में सुमेलित नहीं है।
(a) मासल संचयकारी पर्ण – ब्रायोफिल्लम
(b) कीटहारी पादप – ब्लेडर बर्ट, डायोनिया, पिचर
(c) रक्षात्मक शुष्क पर्ण – मटर
(d) पर्णशूल – नागफनी
Ans- c
Q8.DNA के बारे में सत्य कथन है।
i. M-13 तथा Ø×174 जीवाणुभोजी में एकल रज्जुकीय DNA पाया जाता है
ii. DNA से mRNA का निर्माण अनुवादन कहलाता है
iiii. एडीनिन थायमिन से तथा साइटोसिन ग्वानिन से हाइड्रोजन बन्ध द्वारा जुड़े रहते है
iv. प्रोटीनसंश्लेषण का केन्द्रीय सिद्धांत f. क्रिक ने दिया
(a) (i) व (ii)
(b) (i) (iii) व (iv)
(c) (ii) व (iii)
(d) (i) (ii) व (iv)
Ans- b
Q9. निम्न में से असुमेलित है।
(a) क्लोस्ट्रीडियम ब्यूटाइटीयम – रेशे बनाने में
(b) लेक्टोबेसिलस वल्गैरिस – योगर्ट बनाने में
(c) एसिटोबेक्टर एसिटी – सिरका बनाने में
(d) बेसिलस थुरिजियेन्सिस – जैव उर्वरक के रुप में
Ans- d
Q10. सोनोग्राफी में ट्रांस्ड्यूसर में कौनसा पदार्थ का उपयोग किया जाता है?
(a) लेडआर्सिनेट
(b) लेडजिर्कोनेट
(c) पोटेशियम क्लोरिड
(d) x – किरणें
Ans- b
Q11. अपमार्जक बनाने में मुख्यतया सोडियम लोरिल सल्फेट का उपयोग किया जाता है, जिसका रासायनिक सूत्र है?
(a) C12 H24 O.SO2.Na
(b) C12 H26 O.SO3.Na
(c) C12 H25 O.SO3. Na
(d) Na2 SO4.5H2O
Ans- c
Q12. डेक्रोन का निर्माण होता है?
(a) एपिडिक अम्ल तथा हेक्सा मिथाइल डाई एमीन से
(b) एथिलिन ग्लाइकोल तथा टरप्थेल्मिक अम्ल से
(c) सलुलोज तथा हाइड्रोक्साइड से
(d) टेरीलीन तथा एडिपिक अम्ल से
Ans- b
Q13. निम्न में से सुमेलित नहीं है.
(a) टर्नर सिंड्रोम – 44+XYY
(b) क्लाइनफेल्टर सिंड्रोम – 44+XXY
(c) जैकब सिंड्रोम – 44+XYY
(d) सुपर फीमेल सिंड्रोम – 44+XXX
Ans- a
Q14. निम्न में से गैसीय ग्रहों का समूह है?
(a) बुध, पृथ्वी, शुक्र, मंगल
(b) शुक्र, पृथ्वी, शनि, अरुण
(c) वरुण, शनि, अरुण, बृहस्पति
(d) अरुण, वरुण, शनि, पृथ्वी
Ans- c
Q15. लाल तथा नीली स्याही के मिश्रण को निम्न में से किस विधि के द्वारा अलग किया जाता है?
(a) निस्पंदन विधि
(b) वर्णलेखन विधि
(c) आसवन विधि
(d) रवाकरण विधि
Ans- b
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
ये भी पढे:-