REET 2022

REET Level 2 SST: ‘सामाजिक विज्ञान’ के इन प्रश्नों से करें राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की बेहतर तैयारी

Published

on

REET Level 2 SST Important MCQ: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की जानी है , जिसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा रीट 2022 का आयोजन जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों किया जाएगा I बता दें कि यह एक पात्रता परीक्षा है। इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थियों को प्रदेश में होने वाली प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति में आवेदन करने का मौका मिलेगा। यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखती है और रीट 2022 में सम्मिलित होने वाले हैं,

तो आपके लिए यहां पर हम सभी विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट एवं प्रीवियस ईयर प्रश्न नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं। इसी संदर्भ में आज हम सामाजिक विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (REET Level 2 SST Important MCQ) आपके साथ साझा कर रहे हैं। जिन का अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए, ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सके I

रीट परीक्षा 2022 के लिए सामाजिक विज्ञान के संभावित प्रश्न—Social Science Important Questions For REET Level 2

Q. निम्नलिखित में से कौन एक अशोक का अभिलेख इस परंपरा की पुष्टि करता है कि गौतम बुद्ध का जन्म लुंबिनी में हुआ था ?

(a) बसाढ़ स्तंभ अभिलेख

(b) निगाली सागर स्तंभ अभिलेख

(c) रामपुरवा स्तंभ अभिलेख

(d) रुमिनदेई स्तंभ अभिलेख

Ans:- (d)

Q. महात्मा बुद्ध का ‘महापरिनिर्वाण’ कहां हुआ ?

(a) लुंबिनी में

(b) बोधगया में

(c) कुशीनगर में

(d) कपिलवस्तु में

Ans:- ©

Q.आलार कालाम कौन थे ?

(a) बुद्ध के एक शिष्य

(b) एक प्रतिष्ठित बौद्ध भिक्षु

(c) बुद्धकालीन एक शासक

(d) बुद्ध के एक गुरू

Ans:- (d)

Q. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला धर्मचक्रप्रवर्तन किस स्थान पर दिया था ?

(a) लुंबिनी में

(b) सारनाथ में

(c) पाटलिपुत्र में

(d) वैशाली में

Ans:- (b)

Q. ग्रंथों में उल्लिखित “धर्मचक्रप्रवर्तन” है ?

(a) उनका (बुद्ध का) दर्शन

(b) सारनाथ में दिया गया उनका प्रथम उपदेश

(c) उनके धार्मिक आदर्श

(d) बौद्ध अनुष्ठान

Ans:- ( b)

Q. कश्मीर में कनिष्ठ के शासनकाल में जो बौद्ध संगीति आयोजित हुई थी उसकी अध्यक्षता अध्यक्षता निम्नलिखित में से किसने की थी ?

(a) पार्श्व

(b) नागार्जुन

(c) शूद्रक

(d) वसुमित्र

Ans:- (d)

Q. अपसौर (aphelion) निम्न में से किस दिन पड़ता है ?

(a). 23 दिसंबर

(b) 23 जून

(c) 4 जुलाई

(d) 14 जनवरी

Ans:- ©

Q. पृथ्वी का उपग्रह है एवं सूर्य के चारों ओर चक्कर लगा रही है, पृथ्वी की यह गति कहलाती है?

(a) ब्रह्मांडीय गति

(b) सौर गति

(c)  परिक्रमण गति या वार्षिक गति

(d) घूर्णन गति या दैनिक गति

Ans:- ©

Q. पृथ्वी की घूर्णन गति के कारण ही समुद्र में ज्वार भाटा आते हैं, घूर्णन गति के सम्बन्ध में असत्य कथन निम्न में से है?

(a) पवनो एवं समुद्री धाराओं की दिशा में परिवर्तन के लिए भी घूर्णन जवावदार है

(b) घूर्णन के कारण ही मौसम या ऋतु परिवर्तन होता है

(c) घूर्णन के कारण ही दिन और रात होते हैं

(d) पृथ्वी अपने अक्ष पर घूर्णन पश्चिम से पूर्व की ओर करती है

Ans:- (b)

Q. ऋतुओं में परिवर्तन का कारण क्या है ?

(a) सूर्य के चारों ओर पृथ्वी की स्थिति में परिवर्तन

(b) पृथ्वी का अपने अक्ष में घूर्णन

(c) चंद्रमा का पृथ्वी के चारों ओर स्थिर कक्षा में परिक्रमण

(d) उपरोक्त सभी

Ans:- (a)

Read More:-

REET 2022 Education Psychology: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तम परिणाम के लिए ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन सवालों को जरूर पढ़ें

REET 2022 learning Disability: ‘अधिगम निर्योग्यता’ पर आधारित इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को रीट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व जरूर पढ़ें

इस आर्टिकल में हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 लेवल 2 के लिए सामाजिक विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया । रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version