REET 2022
REET Level 2 SST: ‘सिंधु घाटी सभ्यता’ पर आधारित ऐसे रोचक जो रीट परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं अभी पढ़ें!
Indus Valley Civilization MCQ For REET Level2: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के माध्यम से प्रदेश की शासकीय विद्यालयों में प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को किया जाएगा। इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं, ऐसे में यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो आपके लिए यहां पर दी गई जानकारी महत्वपूर्ण होने वाली है।
यहां पर हम रीट लेवल 2 के लिए सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत सिंधु घाटी सभ्यता पर आधारित ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न (Indus Valley Civilization MCQ For REET Level2) लेकर आए हैं, जो कि परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं। और इन प्रश्नों के आगे भी पूछे जाने की प्रबल संभावना है। परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर कर लेना चाहिए , जिससे कि अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सिंधु घाटी सभ्यता के महत्वपूर्ण प्रश्न—Important Questions of Indus Valley Civilization for Rajasthan Teacher Eligibility Test 2022
Q. किस हड़प्पाकालीन इमारत को सर जॉन मार्शल ने विश्व का एक अद्भुत निर्माण कहा –
(a) वृहत् स्नानागार’
(b) अन्नागार
(c) सभा भवन
(d) दुर्ग महल
Ans:- (a)
Q. हड़प्पा संस्कृति (सिन्धु घाटी सभ्यता)अभिलेख मुख्यतः किस वस्तु पर बने मिले हैं?
(a) शिलाओं पर
(b) मुहरों पर
(c) स्तम्भों पर
(d) ताम्र पत्रों पर
Ans:- (b)
Q. सिन्धु घाटी सभ्यता से संबंधित निम्नलिखित कथनों में कौन-सा कथन असत्य है ?
(a) हड़प्पा स्थल का उत्खनन 1921 ई. में दयाराम साहनी ने किया था ।
(b) मोहनजोदड़ो स्थल की खोज 1922 ई. में राखलदास बनर्जी ने की थी ।
(c) इस सभ्यता संबंधित सर्वाधिक स्थल पाकिस्तान में मिले है।
(d) हड़प्पा स्थल की सर्वप्रथम सूचना बर्टन बंधुओं ने 1856 ई में ब्रिटिश सरकार को दी थी
Ans:- ( c)
Q. सिन्धु घाटी सभ्यता से प्राप्त विशाल अन्नागार के साक्ष्य से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौनसा कथन असत्य है ?
(a) हड़प्पा एवं मोहनजोदड़ो दोनों से विशाल अन्नागार के साक्ष्य मिले है।
(b) मोहनजोदड़ो से प्राप्त अन्नागार आकार में हड़प्पा से प्राप्त अन्नागार से विशाल है।
(c) हड़प्पा से प्राप्त अन्नागार 6-6 कक्षों की दो पंक्तियों के रूप में मिले है।
(d) ऐसे विशाल अन्नागार के अवशेष मेसोपोटामिया से भी मिले है।
Ans:- (b)
Q. निम्नलिखित में से किस हड़प्पा स्थल से विशाल जलाशय एवं स्टेडियम के साक्ष्य प्राप्त हुए है?
(a) लोथल
(b) रंगपुर
(c) धौलावीरा
(d) कुणाल
Ans:- (c)
Q. निम्नलिखित में से किस सैंधवकालीन स्थल से घोड़े की मिट्टी की मूर्तियों के साक्ष्य मिले है?
(a) लोथल
(b) राणा घुन्डई
(c) सुरकोटड़ा
(d) दैमाबाद
Ans:- (a)
Q. सिन्धु घाटी सभ्यता से प्राप्त एक मुहर पर एक पुरूष आकृति पद्मासन में बैठी हुई है। निम्नलिखित में से कौनसी पशु आकृति उसमें नहीं दिखाई दे रही है?
(a) बाघ
(b) भैंसा
(c) हाथी
(d) गाय
Ans:- (d)
Q. निम्नलिखित में से किस सैंधवकालीन स्थल से अग्निकुण्ड के साक्ष्य नही मिले है?
(a) कालीबंगा
(b) राखीगढी
(c) लोथल
(d) रोपड़
Ans:- (d)
Q. किस हड़प्पा स्थल से जुते हुए खेत के साक्ष्य प्राप्त हुए है?
(a) कालीबंगा
(b) लोथल
(c) हड़प्पा
(d) चन्हुदड़ो
Ans:- (a)
Read More:-
राजस्थान रीट परीक्षा 2022 के लिए यहां पर हमने सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत सिंधु घाटी सभ्यता (Indus Valley Civilization MCQ For REET Level 2) पर आधारित संभावित प्रश्नों का अध्ययन किया। रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.