REET 2022
REET Exam 2022: रीट लेवल 2 के लिए ‘सामाजिक विज्ञान’ के इन प्रश्नों से करें परीक्षा की पक्की तैयारी
SST Practice Question For REET Level 2: शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए राजस्थान में होने वाली आगामी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने का सुनहरा अवसर है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को किया जाएगा। इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी राजस्थान में होने वाली प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने की पात्र होंगे। ऐसे में यदि आप भी प्रदेश में शिक्षक बनना चाहते हैं, और राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां पर हम लेबल टू के लिए सामाजिक विज्ञान के परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न शेयर कर रहे हैं जो इस प्रकार है।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘सामाजिक विज्ञान’ के महत्वपूर्ण प्रश्न —REET Level 2 SST Most Important Questions
Q. निम्नलिखित में से वैदिक साहित्य का सही क्रम कौन-सा है?
(a) वैदिक संहिताएं, ब्राह्मण, आरण्यक, उपनिषद
(b) वैदिक संहिताएं, उपनिषद, आरण्यक, ब्राह्मण
(c) वैदिक संहिताएं, आरण्यक, ब्राह्मण, उपनिषद
(d) वैदिक संहिताएं, वेदांग, आरण्यक, स्मृतियां
Ans:- (a)
Q. वैदिक नदी अस्किनी की पहचान निम्नांकित नदियों में से किस एक के साथ की जाती है?
(a) झेलम
(b) रावी
(c) चेनाब
(d) ब्यास
Ans:- ©
Q. प्राचीन भारत में ‘निशाका’ जाने जाते थे?
(a) स्वर्ण आभूषण
(b) गायें
(c) तांबे
(d) चांदी के सिक्के
Ans:- (a)
Q. निम्नलिखित में से किसने आर्यों के आदि देश के बारे में लिखा था ?
(a)एनी बेसेंट
(b) शंकराचार्य
(c) विवेकानंद
(d) बाल गंगाधर तिलक
Ans:- (d)
Q. पूर्व- वैदिक आर्यों का धर्म प्रमुखतः था?
(a) भक्ति
(b) मूर्ति पूजा और यज्ञ
(c) प्रकृति पूजा और यज्ञ
(d) प्रकृति पूजा और भक्ति
Ans:- ©
Q. बुद्ध के जीवन की की किस घटना को ‘महाभिनिष्क्रमण’ के रूप में जाना जाता है?
(a) उनका महापरिनिर्वाण
(b) उनका जन्म
(c) उनका गृहत्याग
(d) उनका प्रबोधन
Ans:- ©
Q. किस शासक के काल में चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन कश्मीर में हुआ था?
(a) कालाशोक
(b) अशोक
(c) कनिष्क
(d) अजातशत्रु
Ans:- ©
Q. ‘त्रिपिटक’ क्या है?
(a) गांधीजी के तीन बंदर
(b) ब्रह्मा, विष्णु, महेश
(c) महावीर के उपदेशों का संग्रह
(d) बुद्ध के उपदेशों का संग्रह
Ans:- (d)
Q. प्रसिद्ध दस राजाओं का युद्ध किस नदी के तट पर लड़ा गया ?
(a) गंगा
(b) कावेरी
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) पुरुष्णी
Ans:- (d)
Q. निम्न में से किस नदी को ऋग्वेद में ‘मातेतमा’ ‘देवीतमा’ एवं ‘नदीतमा’ संबोधित किया गया है ?
(a) सिंधु
(b) सरस्वती
(c) वितस्ता
(d) यमुना
Ans:- (b)
Read More:-
REET Level-2 Geography: रीट परीक्षा में वर्ष 2010 से 2020 तक पूछे गए भूगोल के प्रश्न यहां पढ़ें!
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.