REET 2022
REET Level 2 SST Practice Set: ‘सामाजिक अध्ययन’ के इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से चेक करें अपनी तैयारी का लेबल!
REET Level 2 SST Practice Set: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में प्रदेश की विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा I यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं, और राजस्थान रीट 2022 में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें I यहां पर हम रीट परीक्षा के लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित सामाजिक अध्ययन पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे हैं। जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी के लेवल को चेक कर पाएंगे और जान पाएंगे कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में किस लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इस प्रैक्टिस सेट का अभ्यास अवश्य कर लेना चाहिए।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए यहां पढ़े सामाजिक विज्ञान के संभावित प्रश्न— SST Practice Questions For REET Level 2 Exam 2022
1. राठौड़ राजवंश के प्रथम शासक कौन थे?
(a) राव रणमल
(b) मोकल
(c) राव जोधा
(d) राव चूड़ा
Ans- d
2. किस शासक का शासनकाल लगभग 50 वर्ष था ?
(a) राव चूडा
(b) राव जोधा
(c) राव मालदेव
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
3. इनमें से कौन भारत में पुर्तगालियों की आरंभिक राजधानी रहीं ?
(a) कोचीन
(b) कत्नानूर
(c) गोवा
(d) केलिकट
Ans- a
4. कौनसा युग्म सुमेलित है ?
(a) मेया इंडियन इंडियन रेलवे की शुरूआत
(b) नॉर्थब्रुक – प्रिंस ऑफ एडिनबर्ग की भारत यात्रा
(c) लिट्न- दिल्ली दरबार का आयोजन
(d) रिपन भारत की द्वितीय जनगणना
Ans- c
5. अकबर द्वारा मानसिंह को निम्नांकित में से कौनसे मुगल प्रान्तों का सूबेदार (राज्यपाल) नियुक्त किया गया था?
1. काबुल
2. बिहार
3. बंगाल
4. गुजरात
(a) 1, 2, 3
(b) 1, 3, 4
(c) 2, 3
(d) 1, 3
Ans- a
6. जहाँगीर ने बादशाह बनने के बाद किस राजपूत शासक के मनसब में कमी की थी ?
(a) राजा भगवत दास
(b) राजा मानसिंह
(c) राजा जसवंत सिंह
(d) राजा भारमल
Ans- b
7. 1799 में टीपू की मृत्यु के बाद मैसूर की गद्दी पर वेलेजली ने किस बिठाया ?
(a) बसालत खान
(b) प्रतापसिंह
(c) कृष्णराज
(d) नन्दराज
Ans- c
8. पिट का इंडिया एक्ट किस के दोषों को सुधारने के लिए स्वीकृत किया गया था ?
(a) रेग्यूलेटिंग एक्ट
(b) हैदर अली के साथ की गई मद्रास संधि
(c) सालबाई संधि
(d) पेशवा के साथ की गई वसनी की सहायक संधि
Ans- a
9. सालबाई संधि के समय कौन गवर्नर जनरल था ?
(a) क्लाइव
(b) वारेन हेस्टिंगज
(c) कार्नवालिस
(d) वेलेजली
Ans- b
10. रूठी रानी के नाम से इतिहास में प्रसिद्ध है ?
(a) पद्मवती
(b) उमादे
(c) कर्मावती
(d) रूपमती
Ans- b
11. उन दो राजपूत नेताओं को पहचाएि, जिन्होने मालदेव के विरूद्ध शेरशाह से गठजोड़ किया?
(a) रावल लूणकरणं और राव जैतसी
(b) रावल लूणकरण और राव कल्याणमल
(c) बीरमदेव और राव कल्याणमल
(d) बीरमदेव और राव जैतसी
Ans- c
12. किस फ्रांसीसी दार्शनिक ने द स्पिरिट ऑफ लॉल पुस्तक की रचना की ?
(a) मॉन्टेस्क्यू
(b) वोल्टेयर
(c) रूसो
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
13. मुगल विरोधी कार्यवाही की दृष्टि से महाराणा प्रताप का पथ प्रदर्शक माना जाता है?
(a) राव मालदेव
(b) राव चन्द्रसेन
(c) मोटा राजा उदयसिंह
(d) अमर सिंह राठौड़
Ans- b
14. कलकत्ता में सुप्रीम कोर्ट की स्थापना की गयी थी?
(a) 1773 के रेग्यूलेटिंग एक्ट द्वारा
(b) 1784 के पिट के इण्डिया एक्ट द्वारा
(c) 1793 के चार्टर एक्ट द्वारा
(d) 1813 के चार्टर एक्ट द्वारा
Ans- a
15. किस यूरोपीय यात्री, जो एक जौहरी था, ने मयूर सिंहासन का विस्तृत विवरण दिया है ?
(a) बर्नियर
(b) मनूची
(c) टैवर्नियर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
Read More:-
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.