REET 2022

REET Level 2 SST: ‘राजस्थान के प्रमुख राजवंश’ पर आधारित ऐसे रोचक सवाल जो की परीक्षा की दृष्टि से ही बेहद महत्वपूर्ण अभी पढ़ें!

Published

on

Rajasthan History MCQ For REET Level 2: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाले शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट 2022 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के पास 1 माह से भी कम का समय बचा है परीक्षा के अंतिम दिनों में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे बता दें कि प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।जिसके लिए एडमिट कार्ड बहुत जल्द रीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।

यदि आप भी रीट परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए यहां पर हम रीट लेवल-2 के लिए सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत राजस्थान के प्रमुख राजवंश पर आधारित ऐसे रोचक प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं जिसका अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व अवश्य कर लेना चाहिए क्योंकि इस टॉपिक से परीक्षा में हमेशा से प्रश्न पूछे जाते रहे हैं।

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है राजस्थान के प्रमुख राजवंश से संबंधित ये प्रश्न—REET Level 2 Rajasthan History Important MCQ

Q. बीकानेर के किस शासक को राजपूताने का  कर्ण कहा जाता है ?

(a) राव लूणकर्ण

(b) राव रायसिंह

(c) राव कर्णसिंह

(d) महाराजा गंगासिंह

Ans:- (b)

Q. मारवाड़ का कौनसा शासक स्वतंत्रता प्रेमी थी जिसने मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की –

(a) राव चन्द्रसेन

(b) महाराजा जसवंतसिंह

(c) राव उदयसिंह

(d) महाराजा अजीतसिंह

Ans:- (a)

Q. सवाई जयसिंह के संबंध में कौनसा कथन असत्य है?

(a) अकबर ने जयसिंह को सवाई की उपाधि दी ।

(b) वह अंतिम हिन्दू शासक था, जिसने अश्वमेध यज्ञ संपन्न करवाया ।

(c) इनके समय में ज्योतिष विद्या पर जयसिंह कारिका नामक ग्रंथ लिखा गया ।

(d) वह पहला राजपूत हिन्दू शासक था जिसने सती प्रथा रोकथाम हेत प्रयास किये ।

Ans:- (a)

Q. “उसमें अपनी जाति के सभी गुण-शक्ति, साहस, चतुराई, निष्ठा और कभी पराजय स्वीकार न करने वाली अदम्य भावना, विद्यमान थे ।” यह कथन कालिकारंजन कानूनगो ने किस शासक के संदर्भ में कहा है I

(a) बदन सिंह

(b) सूरजमल

(c) भगवान दास

(d) राव जैतसी

Ans:- (b)

Q. निम्नलिखित में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है

रियासत पॉलिटिकल एजेन्ट

(a) मेवाड़ – मेजर शावर्स

(b) मारवाड़ – मॉक मेसन

(c) जयपुर – मेजर हॉलेण्ड

(d) कोटा – मेजर बर्टन

Ans:- ©

Q. राजस्थान में मोती खाँ, सूबेदार शीतल प्रसाद एवं तिलकराम के नेतृत्व में विद्रोह का बिगुल बजाया गया।

(a) एरिनपुरा में

(b) नीमच में

(c) कोटा में

(d) टॉक में

Ans:- (a)

Q. किस शासक ने बूंदी में तारागढ़ दुर्ग का निर्माण करवाया –

(a) बैरीसाल

(b) वरसिंह

(c) सुभाण्ड देव

(d) राव नरपाल

Ans:- (b)

Q. किस चौहान शासक ने शाकम्भरी के स्थान पर अजमेर को राजधानी बनाया –

(a) विग्रहराज तृतीय

(b) गोविन्दराज तृतीय

(c) अर्णोराज

(d) अजयराज

Ans:- (d)

Q 1574 ई. में अकबर की सेना के अधिकारी के बाद जोधपुर का प्रशासक किसे नियुक्त किया गया ।

(a) युसुफ खां

(b) बदायूंनी

(c) बीकानेर के कल्याणमल 

(d) बीकानेर के रायसिंह

Ans:- (d)

Q. ‘हरकेलि’ संस्कृत नाटक के रचयिता कौन हैं?

(a) अजयराज चौहान

(b) विग्रहराज प्रथम

(c) विग्रहराज चतुर्थ

(d) पृथ्वीराज चौहान

Ans:- ©

Q.गुर्जर प्रतिहारों की राजधानी कौन सी थी

(a) पी-लो-मो-लो(भीनमाल )

(b) बूढ़ा पुष्कर (अजमेर)

(c) मांडव्यपुर (जोधपुर)

(d) जांगल (बीकानेर)

Ans:- (a)

Read More:-

REET History: रीट परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम के लिए ‘इतिहास’ के इन प्रश्नों प्रश्नों पर डालें एक नजर

REET Exam 2022: सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत ‘गुप्तकाल’ पर आधारित ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो रीट परीक्षा की दृष्टि से हैं बेहद महत्वपूर्ण अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए राजस्थान के प्रमुख राजवंश के संभावित प्रश्नों (Rajasthan History MCQ For REET Level 2) का अध्ययन किया। रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version