Uncategorized

REET Mains 2023: राजस्थान ‘सामान्य ज्ञान’ के कुछ ऐसे सवाल ही पूछे जाएंगे रीट मुख्य परीक्षा में अभी पढ़ें पढ़ें

Published

on

Rajasthan GK Model MCQ For REET Mains 2023: राजस्थान मे सरकारी शिक्षकों की भर्ती के लिए रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन 4 व 5 फरवरी 2023 को किया जाएगा।  जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया का क्रम जल्द ही जारी होने वाला है।  गौरतलब है कि इस परीक्षा में वे अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे।  जो रीट परीक्षा क्वालीफाई किए होंगे. इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान जीके से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं।  जो कि आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार साबित होंगे।  अभ्यर्थियों के प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लें जिससे कि अच्छे अंकों के साथ रीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सके।  

रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न— REET Mains 2023 Rajasthan GK Questions and Answers

1. निम्न में से कौन-सा गढ़ सुदर्शनगढ़ के नाम से भी जाना जाता है ?

(a) नाहरगढ़

(b) जयगढ़

(c) सज्जनगढ़

(d) तारागढ़

Ans-  a

2. चित्तौड़गढ़ दुर्ग के विजय स्तम्भ का वास्तुकार कौन था ?

(a) मण्डन

(b) जीवा

(c) जैता

(d) दीपा

Ans- c 

3. झालीबाव बावड़ी और मामादेव का कुण्ड, निम्न में से किस दुर्ग में स्थित है ?

(a) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

(b) गागरोण दुर्ग 

(c) कुम्भलगढ़ दुर्ग

(d) तारागढ़ दुर्ग (बूंदी)

Ans- c 

4. राजपूताना में कौन सा एकमात्र गैर- राजपूत गढ़ है, जो शक्तिशाली किलों में से एक है तथा जिसने बार-बार हुए हमलों को झेला है ?

(a) हिण्डौन किला 

(b) आमेर किला

(c) लोहागढ़ किला

(d) लक्ष्मणगढ़ किला

Ans- c 

5. हम्मीर ने सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के किस विद्रोही सेनापति को रणथम्भौर दुर्ग में शरण दी थी ?

(a) अमीर खाँ

(b) मीर अलावन्दे खाँ

(c) मीर जुबेर खाँ

(d) मीर मुहम्मद शाह

Ans- d 

6. “ये महल मानव नहीं, प्रेतों द्वारा बनाए गए लगते हैं।” यह कथन रुडयार्ड किपलिंग द्वारा किस दुर्ग/महल के बारे में कहा गया ?

(a) तारागढ़, अजमेर

(b) बूँदी दुर्ग

(c) जूनागढ़, बीकानेर 

(d) लोहागढ़, भरतपुर

Ans- b 

7. धार के मरुस्थल में पाए जाने वाले अर्द्ध चक्राकार रेत टीलों को क्या कहा जाता है –

(a) अनुदैर्ध्य

(b) तारा बालुका

(c) अनुप्रस्थ

(d) बरखान

Ans- d 

8. राजस्थान में ” मालपुरा करौली का मैदान ” किस नदी बेसिन का भाग है –

(a) चम्बल

(b) लूनी

(c) बनास

(d) माही

Ans- c 

9. इन्दिरा गाँधी नहर की चौधरी कुम्मा राम आर्य लिफ्ट नहर से राजस्थान के कौनसे जिले लाभान्वित होते है-

(a) हनुमानगढ़ – चुरू

(b) बीकानेर – नागौर

(c) बीकानेर – जोधपुर

(d) जैसलमेर

Ans- a 

10. उदयपुर शहर निम्न में से किस तश्तरीनुमा पहाड़ी पर बसा हुआ है ?

(a) गिरवा पहाड़ी

(b) छप्पन की पहाड़ी

(c) भाकर की पहाड़ी

(d) सेन्दड़ा स्टेशन चट्टान

Ans- a 

11. मुकुन्दरा हिल्स नेशनल पार्क को राजस्थान सरकार ने तीसरा राष्ट्रीय उद्यान कब घोषित किया गया. –

(a) 2012

(b) 1980

(c) 1981

(d) 2021

Ans- a 

12. बनास नदी का उद्गम किस पहाड़ी से होता है?

(a) जानापाव पहाड़ी

(b) खमनौर पहाड़ी

(c) गोगुन्दा पहाड़ी

(d) नाग पहाड़ी

Ans- b 

13. जैसलमेर का क्षेत्रफल राजस्थान के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है –

(a) 10.41 प्रतिशत

(b) 11.22 प्रतिशत 

(c) 0.89 प्रतिशत

(d) 2.4 प्रतिशत

Ans- b 

14. राजस्थान के राज्य पशु का वैज्ञानिक नाम क्या है –

(a) टिकोमेला अंडुलेटा

(b) प्रोसेपिस सिनरेरिया

(c) गजेला – गजेला

(d) क्रायोटिस – नाइग्रीसेप्स

Ans- c 

15. शाहपुरा (भीलवाड़ा) में जिस सम्प्रदाय की पीठ स्थित है, वह है ?

(a) दादू सम्प्रदाय

(b) वल्लभ सम्प्रदाय

(c) निम्बार्क सम्प्रदाय

(d) रामस्नेही सम्प्रदाय

Ans- d

ये भी पढे:-

REET Mains Exam: फरवरी माह में आयोजित होगी रीट मुख्य परीक्षा पूछे जाएंगे ‘कला एवं संस्कृति’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version