Uncategorized

REET Mains 2023: ‘शिक्षण विधि’ से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न

Published

on

Teaching Methods MCQ Test For REET Mains: राजस्थान अध्यापक भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार अब समाप्त हो चुका है। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के द्वारा रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन 4 और 5 फरवरी 2023 को किया जाएगा। इस परीक्षा में वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। जो रीट परीक्षा क्वालीफाई होंगे अगर आप भी राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए अब महज कुछ ही माह का समय शेष रह गया है। परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को अभी से तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए। जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सके। यहां पर हम रीट मुख्य परीक्षा के नवीनतम परीक्षा पैटर्न के आधार पर नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम शिक्षण विधियों पर आधारित आपके साथ साझा कर रहे हैं, जो कि इस प्रकार है।

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है शिक्षण विधि से संबंधित यह प्रश्न—REET Mains Exam 2023 Teaching Methods Related MCQ

प्रश्न-1 प्रयोजना विधि के जनक है ?

1- हरबर्ट

2- किलपेट्रिक

3- जॉन डयूवी

4- फ्रोबेल

Ans- 2 

प्रश्न-2 मौन वाचन उपयोगी नही है ?

1- नाटक पठन में

2- निबंध पठन में

3- कविता पठन में

4- सभी में उपयोगी है

Ans- 3 

प्रश्न-3 एक छात्र किसी शब्द विशेष को उच्चारित करने में बार  बार त्रुटि करता है, ऐसी स्थिति में भाषा शिक्षक को निम्न मे से किस प्रकार छात्र की मदद करनी चाहिए ? 

(1) शुद्ध उच्चारण हेतु स्पीच थैरेपी के लिए भेजना

(2) व्यक्तिगत ध्यान देकर शुद्ध उच्चारण का अभ्यास कराना

(3) अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था करना

(4) इनमे से कोई नही

Ans- 2 

प्रश्न-4 प्राथमिक स्तर पर कविता शिक्षण की उपयुक्त प्रणाली है

(1) व्याख्या प्रणाली

(2) तुलना प्रणाली

(3)गीत और अभिनय प्रणाली

(4) व्यास प्रणाली

Ans- 3 

प्रश्न-5 भाषा शिक्षण की दृष्टि से बालक की प्रथम पाठशाला है?

(1) माँ

(2) परिवार

(3) समाज 

(4) देश

Ans- 2 

प्रश्न – 6 एक बालक जो हकलाता है उसे वाचन दक्षता में निपुण करने के लिए निम्न में से कौनसा वाचन अधिक उपयुक्त होगा ? 

(1) सामूहिक वाचन

(2) मौन वाचन

(3) एकल वाचन

(4) आदर्श वाचन

Ans- 1 

प्रश्न- 7 विज्ञान शिक्षण की कौनसी विधि शिक्षक केंद्रित नही है ?

1- व्याख्यान विधि

2- व्याख्यान युक्त प्रदर्शन विधि

3- योजना विधि

4- इनमे से कोई नही

Ans- 3 

प्रश्न- 8 अन्वेषण विधि के प्रवर्तक है ?

(1) HC मोरिशन

(2) हर्बर्ट स्पेंसर

(3) अरस्तू

(4) हेनरी एडवर्ड आर्मस्ट्रॉन्ग

Ans- 4 

प्रश्न–9 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का प्रमुख दोष है ?

(1) व्यापकता का अभाव

(2) विश्वसनीयता का अभाव

(3) अभिव्यक्ति का अभाव

(4) वैधता का अभाव

Ans- 3 

प्रश्न-10 गणित सभ्यता व संस्कृति का दर्पण है, यह कथन किसका है ?

(1) कांट 

(2) होगबेन

(3) डाल्टन

(4) रोजर बैकन

Ans- 2

प्रश्न-11 कर्मेन्द्रियों व ज्ञानेद्रियों की शिक्षा किस शिक्षण प्रणाली में  दी जाती है ?

(1) डाल्टन प्रणाली। 

(2) मोंटेसरी प्रणाली

(3) किंडरगार्टन प्रणाली । 

(4) प्रयोजन प्रणाली

Ans- 2 

प्रश्न- 12 हरबर्ट की पंचपदी का पद नही है ?

(1) प्रस्तावना 

(2) प्रस्तुतिकरण

(3) तुलना

(4) पुनरावृत्ति

Ans- 4

प्रश्न-13 खेल विधि के प्रवर्तक है –

(1) फ्रोबेल 

(2) मोंटेसरी 

(3) हेनरी काल्डवेल कूक

(4) हेलन पार्क 

Ans- 3 

प्रश्न-14 वाचन की कौनसी विधि संकोची छात्रों के लिए उपयोगी है ?

(1) वैयक्तिक वाचन 

(2) मौन वाचन

(3) समवेत वाचन 

(4) आदर्श वाचन

Ans- 3 

प्रश्न-15 शब्द भंडार में वृद्धि करने के लिए उत्तम है ?

(1) उपन्यास शिक्षण 

(2) नाटक शिक्षण

(3) गद्य शिक्षण

(4) पद्य शिक्षण

Ans- 3 

Read More:-

REET Mains 2023: रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाएंगे राजस्थान के भूगोल से जुड़े कुछ इस लेवल के प्रश्न अभी पढ़े!

REET Mains 2023: राजस्थान ‘सामान्य ज्ञान’ के कुछ ऐसे सवाल ही पूछे जाएंगे रीट मुख्य परीक्षा में अभी पढ़ें पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version