Uncategorized
REET Mains 2023: रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाएंगे राजस्थान के भूगोल से जुड़े कुछ इस लेवल के प्रश्न अभी पढ़े!
MCQ on Rajasthan Geography For REET Mains: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के द्वारा वर्ष 2023 में रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए बोर्ड के द्वारा परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। नोटिफिकेशन के आधार पर रीट लेवल 1 और लेबल 2 के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी माह की 4 और 5 तारीख को किया जाएगा। इस परीक्षा में वे अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे, जो रीट परीक्षा क्वालीफाई किए होंगे। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए परीक्षा पैटर्न के आधार पर राजस्थान सामान्य ज्ञान के अंतर्गत राजस्थान के भूगोल से जुड़े कुछ ऐसे सवाल आपके लिए लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है। इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में अच्छे दिला सकते हैं।
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है राजस्थान सामान्य ज्ञान के यह प्रश्न—REET Mains Exam Rajasthan Geography Important Questions
1. राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार है-
(a) 23°3′ उत्तरी अक्षांश से 30°12′ उत्तरी अक्षांश
(b) 23°30′ उत्तरी अक्षांश से 30°12′ उत्तरी अक्षांश
(c) 23°3′ उत्तरी अक्षांश से 30°21′ उत्तरी अक्षांश
(d) 23°33′ उत्तरी अक्षांश से 30°12′ उत्तरी अक्षांश
Ans- a
2. पवन की दिशा के लम्बवत्, समकोण पर पवन के मार्ग में अवरोध आने से निर्मित बालुका स्तूप कहलाता है-
(a) रेखीय बालुका स्तूप
(b) बरखान बालुका स्तूप
(c) तारा बालुका स्तूप
(d) अनुप्रस्थ बालुका स्तूप
Ans- d
3. मेनाल नदी कौन-से जलप्रपात का निर्माण करती है?
(a) भीमतल जलप्रपात
(b) मेनाल जलप्रपात
(c) चूलिया जलप्रपात
(d) दिर जलप्रपात
Ans- b
4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-
1. शुष्क सागवान के वन राजस्थान के दक्षिणी भाग में संकेन्द्रित है।
2. सागवान के वन 75 से 110 सेमी. वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
3. माउंट आबू में उप-उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन पाए जाते हैं।
4. पश्चिमी राजस्थान के वन मिश्रित पतझड़ वाले वन है।
कूट:
(a) 1 और 2 सही हैं।
(b) 2 और 3 सही हैं।
(c) 3 और 4 सही हैं।
(d) 1, 2 और 3 सही हैं।
Ans- d
5. रेडक्लिफ रेखा पर स्थित राज्य है?
(a) पंजाब-हरियाणा-गुजरात
(b) गुजरात-पंजाब-मध्यप्रदेश
(c) पंजाब – राजस्थान गुजरात
(d) गुजरात-मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश
Ans- c
6. राजस्थान की किस झील को रामसर आर्द्रभूमि की सूची में सम्मिलित किया गया है?
(a) जयसमंद झील
(b) आनासागर झील
(c) राजसमंद झील
(d) सांभर झील
Ans- d
7. निम्नलिखित में से कौन-सा भाग प्रो. वी.सी. मिश्रा के वर्गीकरण का भाग नहीं है?
(a) नहरी क्षेत्र
(b) पूर्वी कृषि औद्योगिक क्षेत्र
(c) दक्षिणी-पूर्वी पठारी प्रदेश
(d) चम्बल बीहड़ क्षेत्र
Ans- c
8. निम्नलिखित में से राजस्थान के जिले जो न्यूनतम सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय सीमा निर्धारित करते हैं-
(a) जैसलमेर- बीकानेर
(b) बीकानेर- जैसलमेर
(c) बाड़मेर जैसलमेर
(d) श्रीगंगानगर- बाड़मेर
Ans- b
9. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान जैसलमेर जिले से कितने गुणा बड़ा है?
(a) 112.8 गुणा
(b) 12.66 गुणा
(c) 8.9 गुणा
(d) 7.9 गुणा
Ans- c
10. राज्य में पर्यटन को उद्योग का दर्जा कब दिया
(a) वर्ष 1999
(b) वर्ष 1889
(c) वर्ष 1989
(d) वर्ष 1995
Ans- c
11. मानसून पवनें ग्रीष्म ऋतु में बहती हैं-
(a) पूर्व से पश्चिम
(b) दक्षिण से पश्चिम
(c) समुद्र से स्थल
(d) स्थल से समुद्र
Ans- c
12. मालवी नस्ल का गौवंश राजस्थान के किस क्षेत्र में पाया जाता है?
(a) उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र
(b) पश्चिमी क्षेत्र
(c) पूर्वी क्षेत्र
(d) दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्र
Ans- d
13. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. ग्लोबीय दृष्टि से राजस्थान की स्थिति उत्तर-पश्चिम में है।
2. देशान्तरीय दृष्टि से राजस्थान पूर्वी गोलार्द्ध में स्थित है।
3. भारत में राजस्थान की स्थिति उत्तर पश्चिम में है।
4. राजस्थान का अधिकांश भाग कर्क रेखा के उत्तर दिशा में है।
(a) 1 गलत 2, 3 व 4 सही
(b) 4 गलत 3, 2 व 1 सही
(c) 3 गलत 4, 3 व 2 सही
(d) 2 गलत 3, 4 व 1 सही
Ans- a
14. राजस्थान के नवगठित 33वें जिले प्रतापगढ़ का गठन किन-किन जिलों के क्षेत्रों को मिलाकर किया गया है?
(a) डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बाँसवाड़ा
(b) बाँसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़
(c) चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बाँसवाड़ा
(d) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर
Ans- b
15. निम्नलिखित में से पश्चिमी मरुस्थलीय प्रदेश की विशेषता नहीं है-
(a) टर्शियरी कालीन अवसादी चट्टानों की प्रधानता।
(b) मरुस्थल में आकल गाँव में जुरेसिक कालीन वनस्पति के अवशेष ।
(c) मरुस्थल में बैसाल्ट चट्टानों से खारे पानी की झीलों का निर्माण।.
(d) अन्य मरुस्थलों की तुलना से सर्वाधिक जैव विविधता वाला स्थान है।
Ans- c
Read More:-