REET 2022
REET Mains Exam: फरवरी माह में आयोजित होगी रीट मुख्य परीक्षा पूछे जाएंगे ‘कला एवं संस्कृति’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न!
REET Mains Rajasthan Art and Culture Questions: राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यहां पर दी गई जानकारी महत्वपूर्ण होने वाली है। इस आर्टिकल में हम रेट मुख्य परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान की कला एवं संस्कृति पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है।
बता दे की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा 46,500 पदों पर सरकारी शिक्षकों की भारती की जानी है। जिसके लिए रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी माह की 4 और 5 तारीख को किया जाएगा। इस परीक्षा में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जो रीट परीक्षा क्वालीफाई होंगे।
कला एवं संस्कृति से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित—Rajasthan Art and Culture MCQ For REET Exam
Q. बिंदोरी नृत्य किस जिले का प्रसिद्ध है?
(a) भीलवाड़ा
(b) जयपुर
(c) अलवर
(d) झालावाड़
Ans:- (d)
Q. फलकू बाई किस नृत्य की प्रसिद्ध नृत्यांगना है?
(a) चरी नृत्य
(b) कालबेलिया नृत्य
(c) भवाई नृत्य
(d) तेरहताली नृत्य
Ans:- (a)
Q. बम नृत्य किस जिले का प्रसिद्ध है?
(a) कोटा
(b) जयपुर
(c) भरतपुर
(d) झालावाड़
Ans:- ©
Q. जयनारायण व्यास को किस नृत्य को प्रकाश में लाने का श्रेय दिया जाता है?
(a) डांग नृत्य
(b) ढोल नृत्य
(c) नाहर नृत्य
(d) घुड़ला नृत्य
Ans:- (b)
Q. निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म है-
(a) झेला नृत्य – सहरिया
(b) रतवई नृत्य मेव
(c) चरवा नृत्य – माली
(d) मछली नृत्य – कंजर
Ans:- (d)
Q. कुचामनी ख्याल का प्रचलन किस क्षेत्र में है?
(a) सीकर, खण्डेला
(b) दौसा, लालसोट
(c) करौली, भरतपुर
(d) कुचामन, नागौर
Ans:- (d)
Q. तुकनगीर व शाहअली का संबंध किस लोकनाट्य से है?
(a)फड़
(b)ख्याल
(c) दंगल
(d) रम्मत
Ans:- (b)
Q. चारबेंत कहाँ का लोकनाट्य है?
(a) जयपुर
(b) जालोर
(c) भरतपुर
(d) टोंक
Ans:- (d)
Q. किस लोकनाट्य शैली पर आधारित शांता गाँधी द्वारा लिखित नाटक ‘जस्मा ओडन’ ने भारत और भारत के बाहर भी प्रसिद्धि पाई है?
(a) रम्मत
(b) भवाई
(c) चारपैंत
(d) लीलाएँ
Ans:- (b)
Q. किसानों द्वारा फसल की बुवाई के समय गाए जाने वाले गीत है
(a) पंछिड़ा गीत
(b) झोरावा गीत
(c) तेजा गीत
(d) लावणी गीत
Ans:- ©
Read More:-
REET Mains: राजस्थान में आयोजित होने वाले मेलों से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे परीक्षा में!
इस आर्टिकल में राजस्थान की कला एवं संस्कृति पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों (REET Mains Rajasthan Art and Culture Questions) का अध्ययन किया जो कि आगामी REET Mains की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.