REET 2022
REET Geography Level 2: ‘भूगोल’ के ये 15 सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा दृष्टि से है बेहद महत्वपूर्ण अभी पढ़ें!
Geography MCQ Test For REET level 2: राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 (REET) का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा 23 एवं 24 जुलाई को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में होगा। इस परीक्षा में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों युवा अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। देखा जाए तो परीक्षा में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं।
परीक्षा के अंतिम दिनों में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे। यहां पर हम रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत भूगोल के कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनका अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सामाजिक विज्ञान के संभावित प्रश्न—Geography Multiple Choice Questions For REET Level 2
1.निम्न में से कौनसा कथन असत्य है?
1. शीत ऋतु में दक्षिणी भारत में औसत तापमान 8 डिग्री सेंटीग्रेड से 21 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहता है
2. भारत के आंतरिक भागों में समुद्र से बढ़ती दूरी के साथ में तापान्तर बढ़ता जाता है
3. पश्चिमी घाट के पश्चिमी भागों में 50 से 100 सेमी वार्षिक वर्षा होती है।
(a) केवल 1
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 3
(d) केवल 2 व 3
Ans. b
2.निम्न में से कौनसी झील भारत के पूर्वी तट पर स्थित नहीं है?
(a) पुलीकट
(b) चिल्का
(c) लोनार
(d) कोलेरू
Ans. c
3.चूरियां व मूरियां पहाडियां स्थित है ?
(a) शिवालिक श्रेणी में
(b) विन्ध्याचल श्रेणी में
(c) पूर्वांचल की पहाडियों में
(d) पश्चिमी घाट में
Ans. a
4. लाहल घाटी स्थित है?
(a) हिमाचल हिमालय में
(b) नेपाल हिमालय में
(c) असम हिमालय में
(d) सिक्किम हिमालय में
Ans. a
5. गंगा-ब्रह्मपुत्र के डेल्टाई भाग में बिल किसे कहते है?
(a) नदीय द्वीपों को
(b) ज्वारीय जल में डूबने वाली निम्न भूमि को
(c) मैग्रोव वनस्पति वाले वनों को
(d) सफेद बाघों के प्राकृतिक आवास को
Ans. b
6. मानसून प्रत्यावर्तन काल के दौरान भारत का कौनसा भाग वर्षा प्राप्त करता है?
(a) केरल
(b) गुजरात
(c) समस्त उत्तर भारत
(d) तमिलनाडू
Ans. d
7.”मानसून का फटना” क्या है?
(a) बादल फटने की घटना
(b) पर्वतीय वर्षा
(c) मानसून काल की प्रथम घनघोर वर्षा
(d) मानसून का लौटना
Ans. c
8. मृदा के किस प्रकार को रेह, कल्लर, उसर के नाम से जाना जाता है?
(a) काली
(b) पीट
(c) लवणीय
(d) लैटेराइट
Ans. c
9.निम्नलिखित में से लेटेराइट मृदा का / के क्षेत्र है/हैं कौनसा कथन असत्य है?
1. पश्चिमी घाट
2. गोडवार बेसिन
3. पंजाब का मैदान
4. काठियावाड तट
(a) केवल 1 व 4
(b) केवल 1
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2, 3 व 4
Ans. b
10.निम्न में से कौनसा कथन सत्य है’
(a) सहयाद्रि का दक्षिणी भाग नाइस, शिस्ट व चर्कोनाइट शैलों से निर्मित है।
(b) सहयाद्रि का पूर्वी ढाल तीव्र एवं पश्चिमी ढाल धीमा है।
(c) पश्चिम तटीय मैदान की औसत चौडाई 160 से 480 किमी. है।
(d) भारत के पश्चिमी तट पर शॉर्ट, हेयर पारिकुद आदि कांपीय द्वीप स्थित है।
Ans. a
11.राजस्थान में मिश्रित लाल-काली मिट्टी पाई जाती है?
(a) बारां- कोटा
(b) करौली – धौलपुर
(c) बांसवाड़ा – डूंगरपुर
(d) गंगानगर- हनुमानगढ़
Ans. c
12.पश्चिमी मरूस्थलीय प्रदेश का कौनसा उप-विभाग जलाधिक्य एवं क्षारीयता की समस्या से ग्रस्त है?
(a) बालूमय शुष्क मैदान
(b) लूनी बेसिन
(c) अन्तः स्थलीय प्रवाह का मैदान
(d) घग्घर का मैदान
Ans. d
13.अरावली पर्वतमाला के संदर्भ में कौन-सा कथन असत्य है?
(a) अरावली पर्वतमाला राजस्थान की मुख्य व प्राचीनतम पर्वतमाला है।
(b) राजस्थान में अरावली का विस्तार दक्षिण-पश्चिम से उत्तर- र-पूर्व दिशा में है।
(c) राजस्थान में अरावली जल विभाजक का कार्य करती है।
(d) राजस्थान से निकलने वाली समस्त नदियों का उद्गम इस पर्वतमाला से होता है।
Ans. d
14.हाड़ौती के पठार पर कौनसी मिट्टी सर्वाधिक भूभाग पर मिलती है?
(a) काली मिट्टी
(b) कछारी मिट्टी
(c) रेतीली मिट्टी
(d) लाल मिट्टी
Ans. a
15.राजस्थान में मध्य माही- छप्पन बेसिन का विस्तार किस जिले में नहीं है?
(a) डूंगरपुर
(b) बांसवाड़ा
(c) चित्तौड़गढ़
(d) राजसमंद
Ans. d
Read More:-
REET SST Model Paper: रीट लेवल 2 के लिए ‘सामाजिक विज्ञान’ की संभावित प्रश्नोत्तरी यहां पढ़िए!
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.