REET 2022
REET SST Level 2: ‘भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन’ पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़े!
Indian National Movement MCQ For REET Level 2: राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। जिसके लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा 23 एवं 24 जुलाई 2022 को किया जा रहा है। इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के पात्र होंगे। यहां पर हम रीट 2022 यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित सभी विषयों के प्रैक्टिस सेट नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं।
इसी कड़ी में आज हम लेबल 2 के लिए सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं। इस टॉपिक से हर बार परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते रहे हैं, अतः अभ्यर्थियों को परीक्षा के अंतिम दिनों में इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर कर लेना चाहिए, ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।
रीट परीक्षा के लिए सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के महत्वपूर्ण प्रश्न—REET Level 2 Indian National Movement Important Questions
Q. वी.डी. सावरकर के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा असत्य कथन का चयन कीजिए?
(a) इन्होने 1857 की क्रांति को भारत काप्रथम स्वतंत्रता संग्राम की संज्ञा दी।
(b) इन्होंने 1899 में सीपित भारत के प्रथम व्यावसायिक क्रांतिकारी संगठन मित्र मेला की सीीपना की।
(c) इन्होंने अपनी पुस्तक हिंदुत्व में हिंदु की परिभाषा दी।
(d) इन्होंने भारत छोडो आंदोलन का समर्थन किया।
Ans- d
Q. लाला लाजपत राय द्वारा लिखित पुस्तकें हैं ?
1. यंग इण्डिया
2. अनहैपी इंडियास विल टू फ्रीडम
3. योगीराज श्री कृष्ण
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
Ans- d
Q.लाला लाजपत राय के संदर्भ में असत्य कथन है?
(a) ये राजनीति में उग्र थे।
(b) इन्होनें लाहौर में दयानंद एंग्लो वैदिक कॉलेज खोला
(c) इन्होंने ब्रिटेन में होमरूल लीग की स्थापना की।
(d) इन्होंने 1920 में अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना की।
Ans- c
Q.1916 के लखनऊ समझौते का संबंध किससे है?
(a) विपिन चन्द्र पाल
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) चन्द्र शेखर आजाद
(d) महात्मा गांधी
Ans- b
Q. हंटर कमेटी (1919 ) जो जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड की जांच के लिए बनी थी, इसमें कौन सम्मिलित नहीं थे?
(a) चिमनलाल सीतलवाड़
(b) जगत नारायण
(c) अव्बास तैय्यब जी
(d) साहब जादा सुल्तान अहमद
Ans- c
Q.गदर पार्टी आंदोलन के अध्यक्ष थे?
(a) लाला हरदयाल
(b) राजा महेन्द्र प्रताप
(c) सोहन सिंह
(d) मैडम भीकाजी कामा
Ans- c
Q. राष्ट्रीय कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशनों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर चिार कीजिए –
(1) व्योमेश चंद्र बनर्जी
(2) दादा भाई नौरोजी
(3) जवाहर लाल नेहरू
(4) विलियम वेडरबर्न
इनमें से दो या इससे अधिक बार अध्यक्ष बने –
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) 1, 3 व 4
(d) 1, 2, 3 व 4
Ans- d
Q. बंगाल विभाजन के संदर्भ में असत्य कथन है?
(a) बंगाल विभाजन का निर्णय 25 जुलाई, 1905 को लिया गया।
(b) बंगाल विभाजन प्रभावी 16 अक्टूबर 1905 को हुआ
(c) बंगाल विभाजन वायसराय कर्जन के समय हुआ
(d) बंगाल विभाजन लार्ड हॉर्डिंग-द्वितीय के समय रद्द हुआ।
Ans- a
Q.निम्न में से किस समाचार पत्र के प्रकाशक विपिन चन्द्रपाल नहीं रहे?
(a) बंगदर्शन
(b) स्वराज
(c) न्यू इण्डिया
(d) परदिर्शक
Ans- a
Q. गुरुदत्त सिंह का संबंध किस घटना से था?
(a) कामागाटा मारु प्रकरण
(b) तोषामारु कांड
(c) कर्जन वाडली हत्याकाण्ड
(d) नासिक षड्यंत्र केस
Ans- a
Q. बाल गंगाधर तिलक के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
(1) तिलक ने 1918 में होमरूल लीग का गठन किया।
(2) वेलेटाइन चिरोल ने इन्हें भारत में अशांति का जन्मदाता’ कहा।
(3) तिलक को भारत का प्रथम राजनैतिक कैदी माना जाता है।
(4) तिलक ने दक्खन शिक्षा सोसायटी की स्थापना की
सत्य कथन है –
(a) 1, 2 व 3
(b) 2, 3 व 4
(c) 1, 3 व 4
(d) 1, 2, 3 व 4
Ans- b
Read More:-
REET History: रीट परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम के लिए ‘इतिहास’ के इन प्रश्नों प्रश्नों पर डालें एक नजर
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.