REET 2022
REET SST level 2 Model MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है ‘सामाजिक विज्ञान’ से जुड़े यह सवाल
REET SST level 2 Model MCQ: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली रीट परीक्षा 23 और 24 जुलाई को राजस्थान के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है , ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभी से अपनी तैयारी प्रारंभ कर दें जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके। बता दें कि इस परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को राजस्थान में होने वाली आगामी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में आवेदन करने का मौका मिलेगा ।
ऐसे में परीक्षा में अच्छे अंको से सफलता प्राप्त करना बेहद आवश्यक हो जाता है। यहां पर हम रीट परीक्षा के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट प्रीवियस ईयर प्रश्न एवं परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर रहे है । इसी श्रंखला में आज हम सामाजिक विज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा से पूर्व अवश्य कर लेना चाहिए।
सामाजिक विज्ञान से जुड़े बहुविकल्पीय प्रश्न जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है—SST MCQ Test For Rajasthan REET level 2
1. किस अनुच्छेद के तहत् देश में एक स्वतंत्र निर्वाचन आयोग की स्थापना का प्रावधान है ?
(a) अनुच्छेद 324 (1)
(b) अनुच्छेद 103
(c) अनुच्छेद 125
(d) अनुच्छेद 126 (2)
Ans. a
2. किशोर न्याय (बालकों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 को राष्ट्रपति की मंजूरी कब प्राप्त हुई
(a) 31 दिसम्बर, 2015
(b) 20 अक्टूबर, 2015
(c) 15 नवम्बर, 2015
(d) 24 सितम्बर, 2015
Ans.a
3. इनमे से अध्यादेश जारी करने का अधिकार राष्ट्रपति का कौनसा अधिकार है?
(a) विधायी
(b) प्रशासनिक
(c) न्यायी
(d) वैयक्तिक
Ans.a
4.इनमें से किसको राज्यसभा के सदस्यों को नामित करने का अधिकार है?
(a) राष्ट्रपति
(b) न्यायपालिका
(c) उपराष्ट्रपति
(d) लोकसभा
Ans. a
5. लोकसभा में वोटिंग के दौरान पहले चरण मे कौन मत नहीं डाल सकता ?
(a) अध्यक्ष
(b) लोकसभा के सदस्य
(c) केन्द्रीय मंत्री
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.a
6. केन्द्रीय सरकार में मंत्रिमण्डल सचिवालय किसके प्रभार के अंतर्गत है ?
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) संसदीय कार्य मंत्री
(c) भारत का प्रधानमंत्री
(d) केन्द्रीय गृहमंत्री
Ans.c
7. राज्यपाल की नियुक्ति भारतीय राज्यों में कौन करता है?
(a) संघीय मंत्रिमंडल
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d)उपराष्ट्रपति
Ans. b
8. ‘गरजती चालिसा’, ‘प्रचंड पचासा’ एवं ‘चीखता साठा’ क्या है?
(a) उत्तरी गोलार्द्ध में पश्चिमी पवनें
(b) दक्षिणी गोलार्द्ध में पश्चिमी पवनें
(c) समुद्री तूफान
(d) प्रशांत महासागरीय धाराएँ
Ans. b
9. शीतोष्ण कटिबंध उष्ण कटिबंध की….. स्थित है?
(a) एक तरफ
(b) दोनों ओर
(c) किसी तरफ नहीं
(d) कोई नहीं
Ans. b
10. यदि पृथ्वी पर पाई जाने वाली वनस्पतियों (पेड़-पौधे ) समाप्त हो जाएं तो इनमे से किस गैस की कमी होगी?
(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन डाइ ऑक्साइड
(c) जलवाष्प
(d) ऑक्सीजन
Ans. d
11. निम्नलिखित में से कौनसा उष्ण कटिबंधीय चक्रवात है?
(a) हरिकेन
(b) टॉरनेडो
(c) प्रचण्ड चक्रवात
(d) उपर्युक्त सभी
Ans. d
12. भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर है?
(a) कंचन जंघा
(b) गॉडविन ऑस्टिन
(c) माउण्ट एवरेस्ट
(d) नन्दा देवी
Ans. b
13. नन्दा देवी एवं फूलों की घाटी नेशनल पार्क स्थित है?
(a) उत्तराखण्ड में
(b) उत्तरप्रदेश में
(c) बिहार में
(d) असम में
Ans. a
14. देश में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1950 में
(b) 1960 में
(c) 1970 में
(d) 1980 में
Ans. b
15. निम्नलिखित राज्य समूहों में वह कौन-सा है, जहाँ यात्री रेल डिब्बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है?
(a) पंजाब और तमिलनाडु
(b) तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा और पश्चिम बंगाल
(d) पश्चिम बंगाल और पंजाब
Ans. a
ये भी पढे:-
REET 2022 CDP MCQ Test: परीक्षा से पूर्व ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें
REET level 2 SST Model Paper: रीट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ‘सामाजिक विज्ञान’ के यह प्रश्न
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.