REET 2022
REET Political Science Level 2: ‘राजनीतिक विज्ञान’ के इन प्रश्नों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ें!
Political Science MCQ For REET SST Level 2: राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए हर वर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती है। इस बार 23 एवं 24 जुलाई 2022 को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थीयो ने आवेदन किया है। देखा जाए तो अब परीक्षा में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा के अंतिम दिनों में अपना रिवीजन प्रारंभ कर देना चाहिए। जिससे कि बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके यहां पर हम रीट लेवल 2 के लिए सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत राजनीतिक विज्ञान के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न (Political Science MCQ For REET SST Level 2) लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, अभ्यर्थियों को परीक्षा के अंतिम दिनों में इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है राजनीतिक विज्ञान के यह प्रश्न—REET SST Level 2 Political Science Important Questions
Q. भारतीय संविधान सभा का गठन किस योजन के तहत हुआ ?
(a) अगस्त प्रस्ताव
(b) क्रिप्स मिशन
(c) केबीनेट मिशन
(d) माउण्टबेटन योजना
Ans:- (c)
Q. सत्य कथन को पहचानिए।
(a) भारतीय संविधान सभा सार्वभौमिक मताधिकार का परिणाम थी।
(b) संविधान सभा में सभी सदस्य अप्रत्यक्ष निर्वाचन के माध्यम से चुने गए थे।
(c) संविधान सभा के सदस्यों का चुनाव ‘फर्स्ट पास्ट द पोस्ट’ प्रणाली से किया गया था।
(d) संविधान सभा में निर्वाचित और मनोनीत दोनों तरह के सदस्य थे।
Ans:- (d)
Q. निम्नलिखित में से कौनसी एक भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है?
(a) संसदात्मक शासन प्रणाली
(b) संघात्मक शासन
(c) वयस्क मताधिकार
(d) दोहरी नागरिकता
Ans:- (d)
Q. प्रस्तावना में वर्णित वह शब्दावली जिसमे वयस्क मताधिकार का भाव निहित है।
(a) गणतंत्र
(b) लोकतंत्र
(c) राजनीतिक न्याय
(d) सामाजिक न्याय
Ans:- (c)
Q. किस प्रकार की लोकतांत्रिक शासन प्रणाली में निर्वाचन होना अति आवश्यक है?
(a) प्रत्यक्ष लोकतंत्र
(b) अप्रत्यक्ष लोकतंत्र
(c) एकात्मक शासन प्रणाली
(d) संघात्मक शासन प्रणाली
Ans:- (b)
Q. लोकसभा तथा विधानसभा के निर्वाचन क्षेत्रों की सीमाओं का निर्धारण कौन करता है ?
(a) राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग
(b) राज्य निर्वाचन आयोग
(c) परिसीमन आयोग
(d) सर्वोच्च न्यायालय
Ans:- ©
Q. मतदाताओं तथा नागरिकों को निर्वाचन मतदान के प्रति सजग तथा जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कौनसा कार्यक्रम संचालित है।
(a) SVIP
(b) SVEEP
(c) SWEEP
(d) SWIP
Ans:- (b)
Q. प्रस्तावना को किस विद्वान ने ‘संविधान का परिचय पत्र’ की संज्ञा दी ?
(a) नानी पालकीवाला
(b) के. एम. मुंशी
(c) एम. वी. पायली
(d) गजेन्द्र गड़कर
Ans:- (a)
Q. किस संविधान संशोधन द्वारा यह प्रावधान किया गया कि मूल अधिकारों में संविधान संशोधन किया जा सकता है ?
(a) 7वाँ संविधान संशोधन, 1956
(b) 24वाँ संविधान संशोधन, 1971
(c) 42 वाँ संविधान संशोधन, 1976
(d) 44वाँ संविधान संशोधन, 1978
Ans:- (b)
Q. निम्नलिखित में से किस आधार पर अनुच्छेद 15 के तहत भेदभाव का निषेध नहीं किया गया है I
(a) धर्म
(b) जाति
(c) निवास
(d) लिंग
Ans:- (c)
Read More:-
REET History: रीट परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम के लिए ‘इतिहास’ के इन प्रश्नों प्रश्नों पर डालें एक नजर
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.