mp gk

River of MP Important Questions for MP Police 2021

Published

on

MP GK : Rivers in Madhya Pradesh in Hindi

नमस्कार! अभ्यार्थियों इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपके साथ (River of MP Important Questions for MP Police 2021) मध्यप्रदेश में बहने वाली प्रमुख नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर शेयर करने जा रहे हैं जो कि आने वाले मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2021 की दृष्टि से महत्वपूर्ण है जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह आर्टिकल बहुत ही मददगार सिद्ध होगा क्योंकि परीक्षा में इस टॉपिक से एक से दो प्रश्न अवश्य ही पूछे जाते हैं

Can Read Also:-

  • मध्यप्रदेश के प्रमुख साहित्यकार और उनकी रचनाएं Click Here

River of Madhya Pradesh Important Questions

Q.1 धार किस नदी के किनारे स्थित है?

Ans- माही

Q.2 ओमकारेश्वर सिंचाई परियोजना किस नदी पर है?

Ans-नर्मदा

Q.3 जोबट परियोजना किस नदी पर है?

Ans-हथिनी

Q.4 मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी की लंबाई कितनी है?

Ans-1077 किलोमीटर

Q.5 किस नदी का उद्गम इंदौर के निकट काकरी बड़ी पहाड़ी से हुआ है?

Ans-क्षिप्रा

Q.6 राज्य में कौन सी नदी उत्तर की ओर नहीं बहती है?

Ans-बेनगंगा

Q.7 राज्य में सर्वप्रथम किस नहर का निर्माण हुआ?

Ans-बेन गंगा नहर

Q.8 प्रदेश में कौन सी नदी सर्वाधिक अवनालिका अपरदन करती है?

Ans-चंबल

Q.9 पांडव जलप्रपात कहां स्थित है?

Ans-पन्ना

Q.10 मध्यप्रदेश में की कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है?

Ans-महानदी

Q.11 राज्य में पवन चक्की से सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है?

Ans-इंदौर

Q.12 नर्मदा नदी का कुल प्रभाव क्षेत्र कितना है?

Ans- 93180 वर्ग किलोमीटर

Q.13 मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा का निर्धारण कौन सी नदी करती है?

Ans-चंबल नदी

(River of MP Important Questions for MP Police 2021)

Q.14 चूलिया जलप्रपात का निर्माण कौन सी नदी करती है?

Ans-चंबल

Q.15 दक्षिण की ओर नहीं बहने वाली नदी कौन सी है?

Ans-केन

Q.16 सोन नदी का उद्गम स्थल कहां है?

Ans-अमरकंटक

Q.17 नर्मदा एवं सोन नदी का उद्गम स्थल अमरकंटक कहां स्थित है?

Ans-महादेव पर्वत

Q.18 मध्यप्रदेश में किस स्थान से 3 किलोमीटर के अंदर दो प्रमुख नदियों का उद्गम होता है?

Ans-अमरकंटक

Q.19 पश्चिम की ओर बहने वाली नदी कौन सी है?

Ans-नर्मदा

Q.20 ताप्ती नदी का उद्गम किस जिले में है?

Ans-बैतूल

Q.21 नर्मदा नदी के समांतर बहने वाली नदी कौन सी है?

Ans-ताप्ती

Q.22 पचमढ़ी किस नदी के किनारे स्थित है?

Ans-तबा

Q.23 नर्मदा नदी का उद्गम स्थल कहां है?

Ans-अमरकंटक

Q.24 मध्य प्रदेश की किन दो नदियों का संगम स्थल प्राणहिता कहलाता है?

Ans- बेनगंगा -वर्धा

Q.25 नर्मदा नदी की कुल कितनी सहायक नदियां हैं?

Ans-41

Q.26 मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा नदी समूह कौन सा है?

Ans-नर्मदा, चंबल, सोंग

Q.27 भालकुंड जलप्रपात कहां स्थित है?

Ans-सागर

Q.28 प्रदेश का सबसे ऊंचा चचाई जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

Ans-बिहड नदी

Q.29 मध्य प्रदेश की कौन सी नदी सीधी गंगा नदी में जाकर मिलती है?

Ans-सोन

Q.30 मध्य प्रदेश की किस नदी का नाम नाम और दोस्त भी है?

Ans-नर्मदा

Q.31 मध्य प्रदेश की वह नदी बताइए जो चंबल में नहीं मिलती है?

Ans-कुंवारी

Q.32 मध्य प्रदेश की नदियों की प्रकृति किस प्रकार की है?

Ans-प्रायद्वीपीय

Q.33 ग्वालियर से भोपाल जाते समय गाड़ी किस नदी के पुल से गुजरती है?

Ans-चंबल

Q.34 कुंवारी नदी का उद्गम स्थल कौन सा है?

Ans-शिवपुरी का पठार

Q.35 बेतवा नदी का उद्गम स्थल कौन सा है?

Ans-कुमरा गांव रायसेन

Q.36 तमसा नदी कहां से निकलती है?

Ans-कैमूर की पहाड़ी

Q.37 वर्धा नदी कहां से निकलती है?

Ans-बैतूल

Q.38 मालिनी देवना एवं सूखतावा किसकी सहायक नदियां हैं?

Ans-तबा

Q.39 केदारनाथ जलप्रपात कहां स्थित है?

Ans-अरावली

Q.40 पांडव जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

Ans-केन नदी

Q.41 कपिलधारा जलप्रपात कहां स्थित है?

Ans-अमरकंटक

Q.42 चचाई जलप्रपात किस जिले में स्थित है?

Ans- रीवा (बिहड नदी)

इन्हें भी पढ़ें

1. मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात Click Here
2. मध्य प्रदेश के प्रमुख अनुसंधान केंद्रों की सूची Click Here
3. मध्य प्रदेश की नदियाँ और उनके उदगम स्थल Click Here
4. मध्यप्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान Click Here
5. मध्य प्रदेश के प्रमुख समाधि स्थल एवं मकबरे Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version