RRB Group D

RRB Group D Admit Card 2022: रेलवे ग्रुप D परीक्षा 17 अगस्त से, जाने! कब जारी होंगें एडमिट कार्ड

Published

on

RRB Group ‘D’ Admit Card 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप ‘डी’ की परीक्षाएँ 17 अगस्त 2022 से आयोजित कराई जाएंगी। चूँकि इस परीक्षा के लिए अब अधिक समय नहीं बचा है अतः संभावनाएँ हैं, कि बोर्ड द्वारा इस परीक्षा के एड्मिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। एड्मिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी अपने एड्मिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक व डाऊनलोड कर सकेंगे। Read More..RRB Group D Static GK: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘ओलंपिक खेलों’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जरूर पढ़ें

आपको बता दें, आरआरबी द्वारा आयोजित परीक्षाओं के एड्मिट कार्ड परीक्षा के 10 से 15 दिनों पूर्व जारी किए जाते हैं। अतः संभावनाएं हैं, कि ग्रुप ‘डी’ परीक्षा के एड्मिट कार्ड भी इसी पैटर्न को फॉलो करते हुए जारी किए जाएंगे। इस अनुसार ये एड्मिट कार्ड अगस्त माह के प्रारम्भिक सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। हालाँकि, बोर्ड की ओर से इस विषय में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

लगभग 1 लाख पदों पर कराई जाएगी नियुक्ति

बता दें, कि आरआरबी द्वारा ग्रुप ‘डी’ की परीक्षा मुख्य रूप से रेल संरक्षा वर्ग से जुड़े पदों के लिए आयोजित कराई जाती है। आरआरबी ग्रुप ‘डी’ की परीक्षा द्वारा गैंगमैन, की-मैन, हेल्पर, खलासी, लाइनमैन, सिग्नल-ट्रैकमैन जैसे पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। इस वर्ष इस परीक्षा के जरिये तकरीबन 1,03,769 रिक्त पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। 

इस प्रक्रिया में नहीं होगी कोई सीबीटी 2 परीक्षा

रेल मंत्रालय द्वारा 10 मार्च 2022 को जारी किए गए नोटिस के अनुसार आरआरबी द्वारा ग्रुप ‘डी’/आरआरसी 2022 नियुक्तियों के लिए सीबीटी 2 की परीक्षा नहीं कराई जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा लगातार इन नियुक्तियों के लिए सीबीटी 2 परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था, जिसे देखते हुए रेल मंत्रालय नें इन पदों पर नियुक्ति के लिए सीबीटी 2 परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया।

यहाँ जानें कैसे कर सकते हैं एड्मिट कार्ड डाऊनलोड

अभ्यर्थी नीचे बताई प्रक्रिया के जरिये अपना एड्मिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं- 

Step-1. सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएँ।

Step-2. होमपेज पर दिख रही “RRB Group ‘D’ Admit Card 2022” की लिंक पर क्लिक करें।

Step-3. यहाँ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें।

Step-4. आपका एड्मिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

Step-5. इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

RRB Group D Static GK: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘ओलंपिक खेलों’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जरूर पढ़ें

रेलवे भर्ती परीक्षाओं से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे TELEGRAM CHANNEL के सदस्य जरूर बने JOIN LINK नीचे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version