RRB Group D
RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे ‘Awards and Honours’ से 1 से 2 सवाल यहां पढें संभावित प्रश्न!
RRB Group D MCQ on Awards and Honours 2022: रेलवे ग्रुप डी फेज 2 की परीक्षा का क्रम जारी है। इस परीक्षा में रोजाना लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। यदि आप की भी परीक्षा आने वाले दिनों में होने वाली है , तो यहां पर हम आपके लिए परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर संभावित प्रश्न नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम वर्ष 2022 में दिए गए सभी महत्वपूर्ण सम्मान और पुरस्कार से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो कि आपको परीक्षा हॉल में बहुत काम आने वाले हैं। ऐसे अभ्यर्थी जो ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। उन्हें इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए जिससे कि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए पुरस्कार एवं सम्मान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न—Awards and Honours 2022 Important RRB Group D Exam
[1] 94 वें ऑस्कर अवॉर्ड 2022 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड किसे मिला?
(A) व्हाइट हाउस
(B) नोमाडलैंड
(C) कोडा
(D) मेरा नाम जोकर
Ans- C
[2] हाल ही में 7वां स्वामीनाथन पुरस्कार किसे दिया गया हैं?
(A) वी. प्रवीण राव
(B) दामोदर मौजो
(C) एस. सोमनाथ
(D) टी वी रविन्द्रर
Ans- A
[3] पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार किसे दिया गया?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) अक्षय कुमार
(D) योगी आदित्यनाथ
Ans- A
[4] -हाल ही में विश्व खाद्य पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया?
(A) सिंथिया रोसेनज़वेग
(B) रतनलाल टाटा
(C) संजीव कुमार
(D) नकुल मोहम्मद खान
Ans- A
[5] हाल ही में नेताजी पुरस्कार 2022 किसे प्रदान किया गया?
(A) शिंजो आबे
(B) शेख हसीना
(C) कौशिक बसु
(D) व्लादिमीर पुतिन
Ans- A
[6] पाकिस्तान ने किस व्यक्ति को अपने दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार हितात. ए. पाकिस्तान से सम्मानित किया है.
(A) एंडी जेसी
(B) बिल गेट्स
(C) सुंदर पिचई
(D) मार्क जुकेरबर्ग
Ans- B
[7] किस भारतीय को ग्रीन ऑस्कर के नाम से प्रसिद्ध ‘व्हिटले पुरस्कार 2022’ प्रदान किया गया?
(A) विवेक दास
(B) चारुदत्त मिश्रा
(C) आलम आरा
(D) विश्वजीत सिंह
Ans- B
[8] अंतर्राष्ट्रीय साहसी महिला पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया
(A) प्रियंका चौपड़ा
(B) रिजवाना हसन
(C) इला चौधरी
(D) एंटोनी ब्लिंकन
Ans- B
[9] किस क्रिकेटर को मालदीव सरकार द्वारा प्रतिष्ठित ‘स्पोर्ट्स 2022 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) अनिल कुंबले
(B) सुरेश रैना
(C) विराट कोहली
(D) महेन्द्र सिंह धोनी
Ans- B
[10] अप्रैल 2022 को किसे के 31वां सरस्वती सम्मान प्रदान किया गया ?
(A) डॉ. के. राजू निगम
(B) डॉ. शरणकुमार लिम्बाले
(C) प्रो. रामदरश मिश्र
(D) ममता कालिया
Ans- C
[11] भारत की किस सुरंग को IBC (इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस) में बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पुरस्कार मिला?
(A) अटल टनल
(B) श्यामा प्रसाद मुखर्जी रोड टनल
(C) पीर पंजाल रेलवे टनल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
[12] हाल ही में किसे स्टॉकहोम जल पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है?
(A) प्रोफेसर सेविक
(B) प्रोफेसर विल्फ्रेड ब्रुट्सट
(C) प्रोफेसर चार्ल्स पी. गेर्बा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
[13] केंद्र सरकार द्वारा ‘सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2022’ के लिए किसे चुना गया?
(A) कुमार मुनीश्वर दत्त
(B) डॉ. राजेंद्र कुमार भंडारी
(C) डॉ. रमेश चंद
(D) प्रो. विनोद शर्मा
Ans- D
[14] हाल ही में मीडिया फाउंडेशन द्वारा चमेली देवी जैन पुरस्कार प्रदान किया गया?
(A) आरिफा जौहरी
(B) प्रियंका बे
(C) नीलम शर्मा
(D) आरफा खानम शेरवानी
Ans- A
[15] हाल ही में भारत के किस टाइगर रिज़र्व को TX2 पुरस्कार दिया गया है?
(A) सत्यमंगलम टाईगर रिजर्व
(B) कान्हा किसली टाईगर रिजर्व
(C) जिम कार्बेट टाईगर रिजर्व
(D) बांधीपुर टाईगर रिजर्व
Ans- A
ये भी पढे:-
इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर “पुरस्कार एवं सम्मान” के महत्वपूर्ण सवालों (RRB Group D MCQ on Awards and Honours 2022) का अभ्यास किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।