RRB Group D

RRB Group D 2022 General Science प्रैक्टिस सेट 1: रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जाएँगे ‘सामान्य विज्ञान’ के ये सवाल, अभी पढ़ें

Published

on

RRB Group D 2022: लंबे समय से टलती आ रही रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा अब जुलाई 2022 से शुरु होने जा रही है. यह परीक्षा अब तक की सबसे बड़ी रेलवे भर्ती परीक्षा है जिसमें एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे, ऐसे में लाजमी है कि अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है. परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को एक सही रणनीति के साथ पढ़ाई करना बेहद आवश्यक है. हम रोजाना “रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा” हेतु पाठ्यक्रम की आधार पर महत्वपूर्ण संभावित सवाल लेकर आ रहे हैं और इसी श्रंखला में आज हम “सामान विज्ञान” के कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर शेयर कर रही हैं जो कि आगामी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में पूछे जाने की प्रबल संभावना है. ऐसे में यदि आप भी रेलवे में नौकरी करने का सपना संजोए बैठे हैं तो नीचे दिए गए इन सवालों का अध्ययन आपको जरुर कर लेना चाहिए.

आपको बता दें कि रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा एक लाख से अधिक ग्रुप डी पदों पर भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया है कि रेलवे ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा जुलाई माह से ऑनलाइन आयोजित होगी. इसके साथ ही ग्रुप डी में केवल एक ही परीक्षा आयोजित होगी. इससे पहले बोर्ड ने ग्रुप-डी पदों पर भर्ती के लिए cbt-1 तथा cbt-2 परीक्षाएं लेने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था जिसे अब वापस ले लिया गया है.

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए सामान्य विज्ञान के इन प्रश्नों का अभ्यास जरूर करें —General Science MCQ For RRB Group D Exam 2022

Q1. जीवन की भौतिक आधारशिला (Physical basis of life) है? / The physical basis of life is?

(a) कोशिकाद्रव्य / cytoplasm

(b) जीवद्रव्य / protoplasm

(c) केन्द्रकद्रव्य / nucleus

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं / none of the above

Ans. (b)

Q2. राइबोसोम का मुख्य कार्य क्या है?/ What is the main function of the ribosome?

(a) प्रकाश संश्लेषण / photosynthesis

(b) श्वसन / respiration

(c) प्रोटीन संश्लेषण / protein synthesis

(d) वसा-संश्लेषण / fat-synthesis

Ans. (a)

Q3. निम्नलिखित में से किसके कारण पादप कोशिकाएँ, जन्तु कोशिकाओं से भिन्न हैं?/ Plant cells are different from animal cells because of which of the following?

(a) सभी पादप कोशिकाओं में अधिक पर्णहरिम होता है / All plant cells have more foliar

(b) पादप कोशिकाएँ बड़ी होती हैं/ Plant cells are large

(c) पादप कोशिका में दृढ़ कोशिका-भित्ति पाई जाती है / Plant cell has a rigid cell wall 

(d) जन्तु कोशिका में दृढ़ कोशिका-भित्ति पाई जाती है / A rigid cell wall is found in animal cell

Ans. (c)

Q4. कोशिका में सबसे बड़ा कोशिकांग है?/ The largest organelle in the cell is?

(a) माइटोकॉण्ड्रिया / Mitochondria 

(b) गॉल्जी काय / Golgi body 

(c) लवक या प्लास्टिड्स / Reaper or plastids 

(D) लोमोसोम्स / Lomosomes

Ans. D

Q5. एटीपी (ATP) का निर्माण होता है?/ ATP is produced?

(a) माइटोकॉण्ड्रिया में / in mitochondria

(b) राइबोसोम में / Ribosomes

(c) गॉल्जी काय में / Golgi body

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं / none of the above

Ans. (a)

Q6. डीएनए (DNA) बहुलक (polymer) है?/ DNA is a polymer?

(a) न्यूक्लिओटाइड्स का / nucleotides

(b) ग्लूकोस का / glucose

(c) ऐमीनो अम्ल का / amino acid

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं / none of the above

Ans. (a)

Q7. कोशिकावाद (cell theory) का विचार दिया?/ gave the idea of cell theory?

(a) रॉबर्ट हुक ने /Robert Hooke

(b) लुइवेनहॉक ने / Leuvenhoek

(c) श्लाइडेन तथा श्वान ने /Schleiden and Schwann 

(d) विरचोव ने /Virchov

Ans. (c)

Q8. कोशिका का ऊर्जा गृह (power house) कहते हैं?/ The power house of the cell is called?

(a) लवक को /Lavak

(b) राइबोसोम को /Ribosomes

(c) माइटोकॉण्ड्रिया को / to mitochondria 

(d) लाइसोसोम को / Lysosomes

Ans. (c)

Q9. पदप कोशिका-भित्ति (cell wall) बनी होती है?/ Plant cell wall is made up of?

(a) प्रोटीन की / Protein 

(b) सेलुलोस की / Cellulose

(c) मण्ड की / Mand’s

(d) वसा की / of fat

Ans. (b)

Q10. ग्राना (grana) और स्ट्रोमा (stroma) पटलिकाएँ कहाँ पाई जाती हैं?/ Where are the grana and stroma lamellae found?

(a) राइबोसोम में /Ribosomes 

(b) माइटोकॉण्ड्रिया में in mitochondria 

(c) गॉल्जी काय में / Golgi body

(d) हरितलवक में

Ans. (d)

Q11. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ RNA तथा DNA दोनों में पाया जाता है?/ Which of the following substances is found in both RNA and DNA?

(a) ऐडीनीन / adenine 

(b) थाइमीन / Thymine

(c) यूरेसिल / Uracil 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं /none of the above

Ans. (a)

Q12. परमाणु संरचना निम्नलिखित में से कौन परमाणु का भाग नहीं है?/ Atomic Structure Which of the following is not a part of an atom?

(a) Electron /इलेक्ट्रॉन

(b) Proton /

(c) Neutron /) न्यूट्रॉन 

(d) Photon / फोटॉन

Ans. (d)

Q13. एक ही प्रकार का परमाणु पाया जाता है?/ A single type of atom is?

(a) Compounds of minerals /खनिजों के यौगिक 

(b) Mixture of minerals / खनिजों का मिश्रण

(c) Native elements /मूल तत्व

(D) None of the above / उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. (c)

Q14. परमाणु नाभिक के संघटक हैं?/ Constituents of atomic nucleus are?

(a) Electron and proton /इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन 

(b) Electron and neutron / इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन 

(c) Proton and neutron /) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन

(d) Proton, neutron and electron 

Ans. (c)

Q15. परमाणु नाभिक की खोज की गई थी ?/ The atomic nucleus was discovered?

(a) Rutherford / रदरफोर्ड

(b) Dalton / डाल्टन

(c) Einstein / आइंस्टीन

(d) Thomson / थॉमसन

Ans. (a)

Read More:-

RRB Group D Physics Practice Set 17: ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘भौतिक विज्ञान’ के ऐसे प्रश्न जरूर पढ़ें

RRB Group D Biology Practice Set 10: जुलाई से आयोजित होने वाली रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘जीव विज्ञान’ से संबंधित यह सवाल, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ (RRB Group D 2022 General Science) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version