RRB Group D
RRB Group D 2022 सामान्य विज्ञान प्रैक्टिस सेट 25: क्या आपको पता है इन विज्ञान के इन बुनियादी सवालों के जबाब?
RRB Group D 2022 General science Practice Set 25: रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी के 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन जल्द ही शुरू करने जा रहा है. इस परीक्षा में एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे, लिहाजा परीक्षा में अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होने जा रही है परंतु एक सही रणनीति के साथ पढ़ाई कर इस परीक्षा में सफलता आसानी से हासिल की जा सकती है. यदि आप भी आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न टॉपिक आधारित महत्वपूर्ण प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे हैं और इसी श्रंखला में आज हम सामान्य विज्ञान के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन करेंगे जो आगामी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं असल में अभ्यर्थियों को इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
RRB GROUP D EXAM 2022 GENERAL SCIENCE PRACTICE SET- परीक्षा में पूछे जा सकते है ये प्रश्न
Q. एक मानव युग्मनज और एक मानव शुक्राणु में गुणसूत्रों की संख्या का अनुपात है?
(a) 2:1
(b)3:1
(c)1:3
(d)1:2
Ans:- (a)
Q. आंख के रेटिना में, बिना संवेदी कोशिकाओं वाले क्षेत्र को कहा जाता है?
(a) आईरिस
(b) ब्लाइंड स्पॉट
(c) कॉर्निया
(d) डार्क स्पॉट
Ans:- (b)
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौन क्षेत्र में दिन के समय शोर का अनुमेय स्तर है?
(a) 50 db
(b) 60 db
(c) 65 db
(d) 75 db
Ans:- (a)
Q. आयोडीन का टिचर ताजा घावों के लिए एक एंटीसेप्टिक है। यह आयोडीन का एक तनु विलयन है, इसमें क्या नहीं होता है?
(a) पानी
(b) एसीटोन
(c) अल्कोहल
(d) पोटेशियम आयोडाइड
Ans:- (b)
Q. निम्नलिखित में से कौन सा मृतोपजीवी कवक(Saprophytic fungus) है?
(a) शैवाल
(b) पेनिसिलियम
(c) कस्कुटा
(d) फीटाकृमि
Ans:- (b)
Q. बीटा कैरीटीन से विटामिन A का संश्लेषण कहाँ होता है?
(a) त्वचा
(b) रक्त
(c) वृक्क
(d) यकृत
Ans:- (d)
Q. सारणी के तीसरे आवर्त में_______ धातु होती हैं।
(a) 2
(b) 8
(c) 3
(d) 1
Ans:- ©
Q.निम्नलिखित में से किस तत्व के K कक्ष में 2 और M कक्ष में 2 इलेक्ट्रॉन होते है?
(a) बेर्रीलियम
(b). लिथियम
(c) बोरान
(d) मैग्नीशियम
Ans:- (d)
Q. डोलोमाइट निम्नलिखित में से किस धातु का अयस्क है?
(a) स्टोंटियम
(b) पोटेशियम
(c) एल्युमिनियम
(d) कैल्शियम
Ans:- (d)
Q. पायरोलुसाइट किसका अयस्क है?
(a) मैंगनीज
(b) क्रोमियम
(c) टाइटेनियम
(d) यूरेनियम
Ans:- (a)
इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रूप डी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सामान्य विज्ञान (RRB Group D 2022 General science) के कुछ बुनियादी सवालों का अध्ययन किया है, जो कि रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते है. परीक्षा से जुड़ी सभी नई जानकारी के लिए आप हमारे telegram channel के सदस्य जरूर बनें.
ये भी पढ़ें-
RRB GROUP D Exam 2022 Statik GK QUIZ TEST-6