RRB Group D

RRB Group D 2022: रेलवे परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं ‘मौर्य काल’ से संबंधित यह प्रश्न डालें एक नजर

Published

on

RRB Group D 2022 Mauryan Period MCQ: दो साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा प्रारंभ होने वाली है । रेलवे बोर्ड के द्वारा शीघ्र ही ग्रुप डी की परीक्षा तिथि जारी कर दी जाएगी।परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह अपनी तैयारी जारी रखें, ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह सभी विषयों पर फोकस करे जिससे कि परीक्षा में अच्छा स्कोर किया जा सके। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास भी परीक्षा में बेहतर से बेहतर परिणाम दिला सकता है। यहां पर हम रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए इतिहास के अंतर्गत मौर्य काल से संबंधित ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं। जो कि रेलवे द्वारा आयोजित परीक्षाओं में हमेशा पूछे जाते रहे हैं, परीक्षा से पहले उन प्रश्नों को जरूर पढ़ें । 

मौर्य काल- मौर्य काल प्राचीन भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। 322 से 185 ईसा पूर्वमौर्य काल माना जाता है।इस काल में केंद्रीय शासन का प्रचलन था और राजा को दैवीय अधिकार प्राप्त है Iचंद्रगुप्त मौर्य बिंदुसार चाणक्य तथा सम्राट अशोक आदि जैसे प्रसिद्ध व्यक्ति किसी कार्य में हुए ।मौर्य काल का प्रमुख व्यवसाय कृषि हुआ करता था।

मौर्य काल के ऐसे प्रश्न जो रेलवे परीक्षा की दृष्टि से हैं अति महत्वपूर्ण — Mauryan Period Important MCQ for RRB Group D 2022

Q1.निम्नलिखित में से किस की जानकारी अशोक के शिलालेखों से मिलती है?

(a) जीवन वृत्त

(b) विदेश नीति

(c) आंतरिक नीति

(d) सभी विकल्प सही हैं

Ans:- (d)

Q2. मौर्य साम्राज्य की राजधानी कहां स्थित थी?

(a) वैशाली

(b) गया

(c)पाटलिपुत्र

(d) लुंबनी

Ans:- (c)

Q3.चाणक्य किस की प्रमुख सलाहकार थे?

(a) बाबर

(b) अकबर

(c) कौटिल्य

(d)चंद्रगुप्त मौर्य

Ans:- (d)

Q4.किस वंश ने मौर्य वंश की जगह ली?

(a) गुप्त

(b) शुंग

(c) चोल

(d) शिशुनाग

Ans:- (b)

Q5.अशोक की निम्नलिखित अभिलेखों में से किस में दक्षिण भारतीय राज्यों का उल्लेख हुआ है?

(a) प्रथम स्तंभ अभिलेख

(b) नवाँ मुख्य अभिलेख

(c) द्वितीय मुख्य शिलालेख

(d) तृतीय मुख्य शिलालेख

Ans:- (c)

Q6.मौर्य काल में टैक्स को छुपाने के लिए इनमें से क्या दंड दिया जाता था?

(a) सामानों की कुर्की

(b) मृत्यु दंड

(c) कारावास

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:- (b)

Q7.शिलालेखों में किस राजा को देवा नाम प्रियदर्शी कहा गया है?

(a) अशोक

(b) बिंदुसार

(c) चंद्रगुप्त मौर्य

(d) हर्षा

Ans:- (a)

Q8.मौर्य काल के दौरान शिक्षा का सबसे प्रसिद्ध केंद्र निम्न में से कौन-सा था?

(a) नालंदा

(b) तक्षशिला

(c) उज्जैन

(d) वल्लभी

Ans:- (b)

Q9.निम्न में से किस अभिलेख में भारतवर्ष का सर्वप्रथम उल्लेख मिलता है?

(a) स्कंद गुप्त का भीतरी अभिलेख

(b) समुद्रगुप्त का इलाहाबाद स्तंभ अभिलेख

(c) अशोक का तेरहवां शिलालेख

(d) खारवेल का हाथीगुम्फा अभिलेख

Ans:- (d)

Q10.मौर्यकालीन प्रशासकीय केंद्र समापा का समीकरण किससे किया जा सकता है?

(a) ब्रह्मागिरी

(b) जौगढ़

(c) धौली

(d) गिरनार

Ans:- (b)

Q11.मौर्यन मंत्रीपरिषद में निम्न में से कौन राजस्व इकट्ठा करने से संबंधित था?

(a) अन्नपाल

(b) प्रदेष्टा

(c) व्यभारिका

(d) समाहर्ता

Ans:- (d)

Q12.मेगस्थनीज द्वारा उल्लिखित पथ टाइम ‘डायनोसिस’ किसे निर्दिष्ट करता है?

(a) इन्द्र

(b) शिव

(c) विष्णु

(d) ब्रह्मा

Ans:- (b)

Q13.निम्न पुस्तक में मौर्य काल में पाटलिपुत्र प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है?

(a) इंडिका

(b) अर्थशास्त्र

(c) महाभाष्य

(d) अमरकोश

Ans:- (a)

Q14.मौर्य युग में अवंती पथ था?

(a) पूर्वी प्रांत

(b) पश्चिमी प्रांत

(c) उत्तरी प्रांत

(d) दक्षिणी प्रांत

Ans:- (b)

Q15.किस पुस्तक में चंद्रगुप्त मौर्य को ‘वृषल’ कहा गया है?

(a) महावंश

(b) इंडिका

(c) अर्थशास्त्र

(d) मुद्राराक्षस

Ans:- (d)

Read More:-

RRB Group D Geography MCQ: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘भूगोल’ के इन सवालों का निकालें हल, परखे अपनी तैयारी  

RRB Group D Exam 2022 Medieval History MCQ

इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिये मौर्य काल से संबंधित के कुछ ( RRB Group D 2022 Mauryan Period MCQ Group D) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version