RRB Group D
[30 August All Shift] RRB Group D Current Affairs Question: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की 30 अगस्त की सभी शिफ्ट में करंट अफेयर से पूछे गए सवाल, यहां देखें
RRB Group D Current Affairs Memory Based Question: 26 अगस्त से रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षाओं के आयोजन का क्रम जारी है जिसमें रेलवे में नौकरी पाने की चाह लिए लाखों युवा शामिल हो रहे हैं परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की फीडबैक के अनुसार पूछे जाने वाले सवालों का लेबल अब धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है, ऐसे में जिन अभ्यर्थियों का एग्जाम आने वाले दिनों में होने वाला है उनके लिए हम नियमित रूप से एग्जाम के एनालिसिस के आधार पर परीक्षा में पूछे जा रहे सवालों को लेकर आ रहे हैं. इसी श्रंखला में आज हम 30 अगस्त को पूछे गए करंट अफेयर के कुछ चुनिंदा सवाल आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.
यदि पूछे गए सवालों को देखा जाए तो इसमें ज्यादातर सवाल खेलकूद से पूछे जा रहे हैं. जिसमें आईपीएल, ओलंपिक और राष्ट्रमंडल शामिल है. इसलिए एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व इन टॉपिक को अच्छे से कवर कर लेवे.
करंट अफेयर्स के ऐसे सवाल, जो 30 अगस्त को आयोजित रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं—RRB group D (Phase-2) 30 August all shift current affair exam analysis question
1. आईसीसी द्वारा किस खिलाड़ी को 2021 के लिए महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया?
Ans. स्मृति मंधना
2. बजट 2022-23 में घोषित PM DevINE योजना का सम्बन्ध किससे है ?
Ans. उत्तरी पूर्वी भारतीय राज्यों के विकास के लिए
3. वर्ष 2022 में आयोजित 35वें अंतर्राष्ट्रीय सूरज कुंड मेले में फोकस राज्य कौन था?
Ans. जम्मू व कश्मीर
4. पंकज आडवानी ने 19वीं एशियाई 100 UP विलियर्ड्स चैंपियनशिप 2022 में किसे हराकर ख़िताब जीता ?
Ans. ध्रुव सीतावाला
5. नवम्बर 2021 में, भारत सरकार द्वारा 8वीं अनुसूची की 22 भाषाओं को सिखने के लिए कौन-सा एप लांच किया ?
Ans. भाषा संगम
6. अगस्त 2022 में राज्यसभा के सभापति कौन है?
Ans. जगदीप धनकर
7. हाल ही 2022 में सुपर कंप्यूटर कहां स्थापित किया गया?
Ans. आईआईटी रुड़की
8. ओलंपिक 2022 में भारत ने कितने सिल्वर मेडल जीते है?
Ans. 2 सिल्वर मेडल
9. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 में किस विश्वविद्यालय ने सर्वाधिक पदक जीता?
Ans. जैन विश्वविद्यालय
10. गणतंत्र दिवस 2020 की परेड में मुख्य अतिथि कौन थे?
Ans. जोयर बोलसनेरो
11. इस्माइल योजना किससे संबंधित है?
Ans. दिव्यांग, ट्रांसजेंडर तथा भीख मांगने वालों से
12. वर्ष 2022 में सुमित अंटिल को पद्म श्री दिया गया, वे किस खेल से संबंधित हैं ?
Ans. भाला फेक
13. किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था को संविधान में शामिल किया गया ?
Ans. 73वाँ संविधान संशोधन, 1992
14. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के लिए अधिकतम आयु क्या है?
Ans. 55 वर्ष
15. वर्ष 2017 में किस मौलिक अधिकार को संविधान में जोड़ा गया ?
Ans. निजता का अधिकार
Read More:-
उपरोक्त आर्टिकल में हमने 30 अगस्त को आयोजित रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में (RRB Group D Current Affairs Memory Based Question) में पूछे गए ‘करंट अफेयर्स’ महत्वपूर्ण सवालों को आपके साथ शेयर किया है जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।