RRB Group D

RRB Group D 2022: हर शिफ्ट में पूछे जा रहें है पंचवर्षीय योजना से प्रश्न, यहाँ पढ़ें 15 ज़रूरी सवाल

Published

on

RRB Group D Question from five year plan: रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी की परीक्षा 17 अगस्त से आयोजित कराई जा रही है। परीक्षा का फेस नंबर 4 आज से प्रारंभ हो चुका है जो कि 7 अक्टूबर तक रहेगा। रेलवे में सरकारी नौकरी के सपने की लिए हुए परीक्षा में रोजाना लाखों अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे। अगर आपकी भी आने वाले दिनों में रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा होने जा रही है तो इस आर्टिकल में हमने परीक्षा के सिलेबस के अनुसार पंचवर्षीय योजना टॉपिक से जुड़े सवाल दिए है, इस तरह के सवाल पिछले चरण की परीक्षा मे रोजाना पूछे गए है। अतः इन सवालों का अध्ययन आप परीक्षा मे बेहतर अंक अर्जित करने के लिए अवश्य कर ले।

Read More: रेलवे ग्रुप ड़ी परीक्षा 2022: चौथे फेज में पूछे जा रहे स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स के ऐसें सवाल, यहाँ पढ़े 15 ज़रूरी सवाल

पंचवर्षीय योजना के ऐसे सवाल परीक्षा मे लगातार पूछे जा रहे है, अवश्य पढे- Five Year Plan MCQ For RRB Group D Phase 4

Q1: NITI आयोग की स्थापना कब की गई थी?

A) 2018

B) 2012

C) 2014

D) 2015

Ans- D

Q2: योजना आयोग के पहले अध्यक्ष कौन थे?

A) के. एन. राज

B) जवाहरलाल नेहरू

C) पी. सी. महलानोबिस

D) बी. वी. केसकर

Ans- B

Q3: योजना आयोग की स्थापना कब की गई थी?

A) 2018

B) 1950

C) 1947

D) 1949

Ans- B

Q4: द्वितीय पंचवर्षीय योजना की अवधि थी।

A) 1956-61

B) 1957-62

C) 1958-63

D) 1956-66

Ans-A

Q5: कौन-सी पंच वर्षीय योजना 1969 से 1974 तक इंदिरा गांधी के नेतृत्व में थी?

A) पहली पंचवर्षीय योजना 

B) दूसरी पंचवर्षीय योजना 

C) चौथी पंचवर्षीय योजना 

D) तीसरी पंचवर्षीय योजना

Ans- C

Q6: योजना आयोग की भंग कब किया गया?

A) 2011

B) 2018

C) 2014

D) 2015

Ans- C

Q7: किस पंचवर्षीय योजना को गाडगिल योजना भी कहा जाता है।

A) पहली पंचवर्षीय योजना

B) दूसरी पंचवर्षीय योजना

C) चौथी पंचवर्षीय योजना

D) तीसरी पंचवर्षीय योजना

Ans- D 

Q8: कौन-सी पंच वर्षीय योजना पी.सी. महालनोबिस मॉडल पर आधारित थी ?

A) पहली पंचवर्षीय योजना 

B) दूसरी पंचवर्षीय योजना 

C) चौथी पंच-वर्षीय योजना 

D) तीसरी पंचवर्षीय योजना

Ans- B

Q9: जवाहर रोजगार योजना किस पंचवर्षीय योजना में शुरू की गई थी?

A) पहली

B) सातवीं

C) चौथी

D) तीसरी

Ans- B

Q10: किस पंचवर्षीय योजना में “गरीबी हटाओ का नारा भी शामिल किया गया था ?

A) पांचवी पंचवर्षीय योजना

B) दूसरी पंचवर्षीय योजना 

C) चौथी पंचवर्षीय योजना

D) तीसरी पंचवर्षीय योजना

Ans- A

Q11: कौन-सी पंच वर्षीय योजना डी. पी. धर मॉडल पर आधारित थी ?

A) पांचवी पंचवर्षीय योजना

B) दूसरी पंचवर्षीय योजना

C) चौथी पंचवर्षीय योजना 

D) तीसरी पंचवर्षीय योजना

Ans- A

Q12: खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई थी?

A) दूसरी

B) सातवीं

C) चौथी

D) तीसरी

Ans- A

Q13: प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य ध्यान ……….. पर था।

A) कृषि क्षेत्र

B) सेवा क्षेत्र

C) औद्योगिक क्षेत्र 

D) कृषि और औद्योगिक क्षेत्र

Ans- A 

Q14: इनमें से किसे भारतीय पंचवर्षीय योजना का वास्तुकार कहा जाता है ?

A) पी सी महालनोबिस

B) जवाहर लाल नेहरू

C) जमनालाल बजाज

D) घनश्याम दास बिड़ला

Ans- A

Q15: योजना आयोग के पहले उपाध्यक्ष कौन थे?

A) गुलजारीलाल नंदा

B) जवाहरलाल नेहरू

C) पी. सी. महलानोबिस

D) बी. वी. केसकर

Ans- A

ये भी पढ़ें-

RRB Group D Festival of India: अगली शिफ्ट में पूछे जाएंगे ‘भारत के महोत्सव’ से जुड़े लेबल के सवाल अभी पढ़ें!

RRB Group D Math 17 Sept All Shift Questions: यदि शामिल होने वाले हैं ग्रुप डी परीक्षा में तो 17 सितंबर को पूछे गए ‘गणित’ के इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version