RRB Group D

[23 August All Shift] RRB Group D Reasoning Questions: 23 अगस्त को रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में रिजनिंग से पूछे गए सवाल, यहां देखें

Published

on

RRB Group D 2022 Reasoning Analysis: लगभग 2 साल के लंबे समय अंतराल के बाद रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा 17 अगस्त से आयोजित कराई जा रही है यह परीक्षा का पहला चरण है, जो कि 25 अगस्त तक चलेगा.अगर आप भी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हो तो इस लेख में हमने 23 अगस्त को होने वाली रेलवे ग्रुप डी परीक्षा मैं पूछे गए रीजनिंग के सवाल शेयर किए गए हैं अतः अपनी बेहतर तैयारी तथा परीक्षा के लेवल को समझने के लिए इन प्रश्नों को एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.

आपको बता दें कि: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा ऑनलाइन मोड पर 3 Shift में आयोजित की जा रही है, जिनमें शामिल अभ्यर्थियों की फीडबैक के अनुसार रीजनिंग में अब तक पूछे जाने वाले सवालों का लेवल मॉडरेट रहा है. जिसमें बैठक व्यवस्था से 5 से 6 सवाल पूछे जा रहे हैं इसके अलावा इनिक्वालिटी, रैंकिंग, पासा, कैलेंडर और घड़ी के भी कई सवाल परीक्षा में पूछे जा रहे हैं. ऐसे ही स्मृति पर आधारित कुछ सवाल हम आज इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको एक बार जरूर करना चाहिए.

पिछली शिफ्ट में पूछे गए तर्कशक्ति के इन सवालों को हल कर, चेक करें अपनी तैयारी—RRB Group D 2022 Reasoning 23 August All Shift Analysis Question

1) 2, 3, 5,7, 11, 13, 17, ?, ?

Ans. 19, 23

2) 17, 36, 76, 158, ?

Ans. 324

3) कथन:

सभी बकरिया गाय है।

सभी गाय भेड़ है।

निष्कर्ष:

(1) सभी भेड़ बकरिया है।

(2) सभी बकरिया भेड़ है।

Ans. केवल नंबर 2 का अनुसरण करता है।

3. कथन:

गलत दिशा में गाड़ी चलाना आजकल आम बात हो गई है।

निष्कर्ष:

(1) ड्राइवरों को पता नहीं होता है कि उन्हें किस तरह चलाना है।

(2 ) हादसों की संभावना बढ़ जाती है।

Ans. केवल नंबर 2 का अनुसरण करता है।

4. U, V, W, X, Y, और Z, वृत्त के मध्य की ओर मुख करके एक वृत्त में बैठे हैं। V, Y, के बाई और है , W, Y के दाई और है, Z, U और X अहमद में है, U , W फिर ठीक है । V के ठीक बाय कौन है?

Ans. X

5. यदि WOMAN को XMPAS के रूप मे कोड़ित किया जाता है, तो TREND को कैसे कोड़ित किया जाता है?

Ans. UPHJI

6. यदि T का अर्थ घटाना है K का अर्थ भाग करना है, J का अर्थ गुणा करना है और Q का अर्थ जोड़ना है तो-

18 K 3 Q 4 J 2 T 5 = ?

Ans. 9

7. छात्रों की एक पंक्ति में जब करण को तीन स्थानों से दाएं और स्थानांतरित किया गया था अब वह दाएं छोर से पांचवें स्थान पर आ गया। बाये छोर से उसके पहले की स्थिति क्या थी?

Ans. पांचवा

8. श्रेया अपनी दुकान से उत्तर की ओर चलना शुरु करती है। वह 15 मीटर चलती है, फिर दाएं मुड़ती है, और 30 मीटर चलती है। अब वह बाएं मुड़ती है, और 15 मीटर चलती है, फिर वह पुनः बाएं मुड़ती है, और 15 मिटर चलती है। अंत में, वह पुनः बाएं मुड़ती है, और 15 मीटर चलने के बाद रुक जाती है। उसका अंतिम बिंदु, आरंभ बिंदु के सापेक्ष किस दिशा में है ?

Ans. उत्तर पूर्व

9. कथन :

A > B = Q < H < X < K

निष्कर्ष :

(1) B < K

(2) X > Q

Ans. निष्कर्ष एक व निष्कर्ष दो दोनों सही है।

Read more:

RRB Group D Reasoning Questions [22 August All Shift]: परीक्षा में पूछे गए थे रिजनिंग ये सवाल, इन्हें हल कर जाने! अपनी तैयारी

RRB Group D Science MCQ: रेलवे ग्रुप D की सभी Shift में पूछे जा रहे हैं विज्ञान के कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

उपरोक्त आर्टिकल में हमने 23 अगस्त को आयोजित रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में (RRB Group D 2022 Reasoning Analysis) रीजनिंग में पूछे गए स्मृति पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवालों को आपके साथ शेयर किया हैजो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version