RRB Group D
RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी की सभी Shift में पूछे जा रहे हैं ‘परमाणु द्रव्यमान’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े
Atomic Mass Related Questions For RRB Group D: 2 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से हो चुका है। इस परीक्षा में देश भर से अभ्यर्थी शामिल होंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जा रही है। रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड के द्वारा प्रथम एवं द्वितीय चरण की परीक्षा तिथि बोर्ड द्वारा जारी कर दी गई है।
यदि आप भी ग्रुप डी परीक्षा देने वाले हैं, तो यहां पर हम सामान्य विज्ञान के अंतर्गत परमाणु द्रव्यमान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं। जो कि आपको परीक्षा में बहुत काम आने वाले हैं, 17 अगस्त से प्रारंभ हो चुकी परीक्षा में इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जा रहे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा हॉल में जाने से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर कर ले।
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए परमाणु द्रव्यमान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न—RRB Group D Exam Atomic Mass Related MCQ
1. How many molecules of water are present in one molecule of copper sulphate? /जल के कितने अणु कॉपर सल्फेट के एक अणु में उपस्थित होते है।
(a) 5
(b) 6
(c) 3
(d) 4
Ans- a
2. In CaO, the ratio of Ca to O by mass is ———-/Cao में, द्रव्यमान के अनुसार Ca और 0 का अनुपात ———— होता है।
(a) 5:2
(b) 3:8
(c) 2.5
(d) 8:5
Ans- a
3. Hydrogen and oxygen (mass) in water are present in the ratio. /पानी में हाइड्रोजन तथा आक्सीजन (द्रव्यमान) के अनुपात में उपस्थित होते है।
(a) 3:1
(b) 1:8
(c) 1:2
(d) 8:1
Ans- b
4. The masses of N 2 and H 2 in ammonia are always in the ratio….. /अमोनिया में N2 और H2 के द्रव्यमान हमेशा …………… अनुपात में होते हैं
(a) 3:14
(b) 8:3
(c) 14:3
(d) 3:8
Ans- c
5. How many atoms are there in one molecule of ammonium chloride? /अमोनियम क्लोराइड के एक अणु में कितने परमाणु होते हैं?
(a) 5
(b) 7
(c) 4
(d) 6
Ans- d
6. Which of the following compounds has the most atoms?/ निम्न में से किस यौगिक में सबसे अधिक परमाणु होते है?
(a) HNO₂
(b) H₂SO4
(c) CO₂
(d) Ca(OH)₂
Ans- b
7. The atomic mass of calcium is …….. /कैल्शियम का परमाणु द्रव्यमान ………… है ।
(a) 23
(b) 20
(c) 30
(d) 40
Ans- d
8. What is the percentage of nitrogen in NH_4/ NH4NO3 में नाइट्रोजन का प्रतिशत कितना होता है?
(a) 35%
(b) 30%
(c) 40%
(d) 25%
Ans- a
9. What is the percentage of carbon in CO₂? /CO₂ में कार्बन की प्रतिशत मात्रा कितनी होती है?
(a) 12
(b) 44
(c) 14
(d) 27.3
Ans- d
10. The percentage of hydrogen present in a H₂O / एक H₂O अणु में उपस्थित हाइड्रोजन की प्रतिशतता है।
(a) 1.11
(b) 11.11
(c) 5.55
(d) 55.5
Ans- b
11. What is the mass of 5 water molecules? / पानी के 5 अणुओं का द्रव्यमान क्या है?
(a) 18 यूनिट
(b) 90 यूनिट
(c) 80 यूनिट
(d) 100 यूनिट
Ans- b
12. The relative mass of Ca(OH)₂ is -/ Ca(OH)₂ का सापेक्ष द्रव्यमान है –
(a) 72u
(b) 75u
(c) 73u
(d) 74u
Ans- d
13. In 144 grams of magnesium, …..gram atoms are present. / मैग्नीशियम के 144 ग्राम में,… ग्राम परमाणु मौजूद होते हैं।
(a) 32
(b) 6
(c) 144
(d) 64
Ans- b
14. The gram molecular mass of oxygen is 32″” g. The densit of oxygen is 1.429″” g/cc. What is the gram molecular volumi of oxygen? / ऑक्सीजन का ग्राम आणिवक द्रव्यमान 32 g है। ऑक्सीजन का घनत्व 1.429 g/ce है। ऑक्सीजन का ग्राम आण्विक आयतन क्या है?
(a) 22.4 lit
(b) 1.429 g/cc
(c) 1 lit
(d) 32 g
Ans- b
15. The atomic mass of carbon is 12. The number of molecules in 24″ “g of carbon will be/ कार्बन का परमाणु द्रव्यमान 12 है। कार्बन के 24 g मे अणुओं की संख्या होगी
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 4
Ans- a
Read More:-
RRB Group D Exam 2022: ‘भौतिक विज्ञान’ से जुड़े इन कठिन लेवल के सवालों को भी एक बार जरूर पढ़ ले
उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ”परमाणु द्रव्यमान” से जुड़े महत्वपूर्ण (Atomic Mass Related Questions For RRB Group D) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।