RRB Group D
RRB Group D 2022 Static GK Practice Set 14: ग्रुप डी परीक्षा के लिए स्टैटिक जीके के 15 संभावित सवाल यहां पढ़ें
RRB Group D 2022 Static GK Practice Set: भारतीय रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड के द्वारा आयोजित रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा का आयोजन शीघ्र ही किया जाएगा । जिसके लिए देश भर से लगभग एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कंपटीशन बहुत तगड़ा रहने वाला है ।अभ्यर्थियों को अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने की नहीं चाहिए कि वह सभी विषयों पर विशेष ध्यान दें, ताकि परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त कर सकें । यहां पर हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए स्टैटिक जीके के कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं। इन प्रश्नों का अध्ययन करके अभ्यर्थी अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं।
Static GK Top 15 MCQ For Railway Group D— स्टैटिक जीके से संबंधित इन सवालों को परीक्षा से पूर्व वह जरूर पढ़ें
Q1.स्वतंत्रता दिवस 2021 की पूर्व संध्या पर किसे मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया?
(a) दीपक कुमार
(b) श्री बाबूराम
(c) उत्तम कुमार
(d) श्री अलताफफ हुसैन भट्ट
Ans:- (b)
Q2.अंतरराष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन 2021 पर आयोजित सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की?
(a) श्रीलंका
(b) ब्रिटेन
(c) इटली
(d) भारत
Ans:- (b)
Q3.गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली आबादी को मुफ्त गैस सिलेंडर मुहैया कराने हेतु प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पार्ट – 2 का शुभारंभ कहां से किया गया?
(a) लखनऊ
(b) महोबा
(c) गोरखपुर
(d) बलिया
Ans:- (b)
Q4.विश्व में पहला एलीफेंट रिजर्व किस राज्य के द्वारा बनाया जा रहा है?
(a) गुजरात
(b) मध्यप्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) उत्तराखंड
Ans:- (c)
Q5.भारत की पहली ड्रोन फॉरेंसिक लैब कहां बनेगी?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) उड़ीसा
(d) केरल
Ans:- (d)
Q6.अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ द्वारा जारी वैश्विक साइबर सूचकांक 2020 में भारत का स्थान क्या है?
(a) 50
(b) 120
(c) 10
(d) 80
Ans:- (c)
Q7.T20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है ?
(a) विराट कोहली
(b) रोहित शर्मा
(c) ग्लेन मैक्सवेल
(d) क्रिस गेल
Ans:- (d)
Q8.महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा किस माह को पोषण माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया?
(a) सितंबर
(b)अगस्त
(c) जुलाई
(d) जून
Ans:- (a)
Q9.संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता भारत ने किस महीने भर के लिए संभाला?
(a) जून
(b) अगस्त
(c) सितंबर
(d) जुलाई
Ans:- (b)
Q10. भारत की BHIM – UPI को अपनाने वाला पहला पड़ोसी देश कौन है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) दुबई
(c) सिंगापुर
(d) भूटान
Ans:- (d)
Q11. निम्नलिखित में से कौन गुफा चित्रकला का उदाहरण है?
(a) बादामी गुफा मंदिर
(b) अजंता की गुफाएं
(c) अरमामलाई गुफाएं
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (d)
Q12.पंचायतन शैली किससे संबंधित है?
(a) दक्षिण भारत का एक दृश्य रूप
(b) टाउन प्लैनिंग का एक पैटर्न
(c) एक मंदिर वास्तुकला
(d) चित्रकला का एक रुप
Ans:-(c)
Q13.अकादमी का औपचारिक रूप से उद्घाटन भारत सरकार द्वारा________ को किया गया था?
(a) 7 दिसंबर 1961
(b)12 मार्च 1954
(c) 7 जनवरी 1956
(d) 12 दिसंबर 1952
Ans:- (b)
Q15.सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह है?
(a) बृहस्पति
(b) बुध
(c) मंगल
(d) शुक्र
Ans:- (d)
Read More:-
इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिये स्टैटिक जीके से संबंधित के कुछ (RRB Group D 2022 Static GK Practice SetModel Paper) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।