RRB Group D

RRB Group D 2022: ग्रुप डी परीक्षा की अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं ‘जीव विज्ञान’ के ऐसे प्रश्न

Published

on

Important Biology MCQ For RRB Group D Exam: प्रतियोगी परीक्षाओं में हर वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं। इस वर्ष की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त से प्रारंभ हो चुकी है। 2 साल के लंबे इंतजार के बाद इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए जीव विज्ञान से जुड़े संभावित प्रश्न शेयर कर रहे हैं जो कि आपको परीक्षा में बहुत काम आने वाले हैं।

जैसा कि आप जानते हैं कि ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन कई फेस में किया जा रहा है। फेस 1 की परीक्षा 25 अगस्त को समाप्त हो जाएगी। इसके बाद 26 अगस्त से 8 सितंबर तक फेस 2 की परीक्षा चलेगी। जिसके एडमिट कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए पढ़ें जीव विज्ञान के यह सवाल — Top 15 biology Questions for Railway Group D Exam 2022

1. आकारिकी तथा आनुवंशिकी रूप से समान जीवों को कहते हैं?

(A) क्लोन

(B) सोमाक्लोन

(C) कॉस्मिड्स

(D) साइब्रिड्स

Ans- A

2. अमीबा में प्रजनन किस प्रकार होता है ?

(A) कोनिडिया

(B) कलिका

(C) जिम्मयूल्स

(D) द्विखंडन द्वारा

Ans- D 

3. पेनिसिलियम में प्रजनन होता है?

(A) कलिका

(B) विखडन

(C) जिम्यूल्स

(D) कोनिडिया

Ans- D 

4. मासिक चक्र किसमें होता है ?

(A) बंदर

(B) कपि

(C) मानव

(D) सभी

Ans- D

5. निम्नलिखित में से किसमें oestrus cycle नहीं होता ?

(A) गाय

(B) भेड़ा

(C) बंदर की

(D) कुत्ता

Ans- C

6. निम्नलिखित में कौन द्विलिंगी नहीं है ?

(A) फीताकृमि

(B) कुत्ता

(C) जोंक

(D) स्पंज

Ans- B 

7. निम्नलिखित में से किसमें युग्मक स्थानान्तरण के लिए जल की आवश्यकता नहीं.

(A) शैवाल शिकागो

(B) ब्रायोफायट्स कराया

(C) टेरिडोफायट्स

(D) जिम्नोस्पर्म

Ans- D

8. भ्रूण के विकास की क्रिया को कहते हैं? 

(A) viviparyo

(B) पार्थेनोजेनेसिस का

(C) embryogenesis

(D) स्पोरोजेनेसिस

Ans- C 

9. युग्मक के संचयन को कहते हैं?

(A) परागण

(B) सिनगेमी किसी

(C) पार्थेनोजेनेसिस

(D) स्पोरोजेनेसिस

Ans- B

10. इसमें से कौन एकलिंगी नहीं है ?

(A) तिलचट्टा

(B) कुत्ता

(C) गाय

(D) केंचुआ

Ans- D

11. मानव युग्मक में गुणसूत्र की संख्या है?

(A) 21

(B) 23

(C) 44

(D) 46

Ans- B

12. किसमें आंतरिक निषेचन होता है ?

(A) मछली

(B) उभयचर

(C) शैवाल

(D) आवृत्तबीजी

Ans- D

13. निषेचन तक की क्रिया में ovule विकसित होकर बीज बनता है जबकि carpel से क्या विकसित होता है ?

(A) पेरी स्पर्म

(B) पेरिकार्प

(C) टेस्टा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- B

14. निम्नलिखित में कौन अंडज नहीं है?

(A) सर्प

(B) मुर्गी

(C) घड़ियाल

(D) मानव

Ans- D

15. इनमें किसमें केवल एक बार अपने जीवनकाल में पुष्प खिलते हैं ?

(A) बॉस

(B) आम

(C) लीची 

(D) जामुन

Ans- A

Read More:-

RRB Group D 2022: परीक्षा हॉल में जाने से पहले ‘भारत के त्योहारों’ से जुड़े इन सवालों पर डालें एक नजर!

RRB Group D Exam Analysis: 24 अगस्त को रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे गए मेमोरी बेस्ड रिजनिंग के सवाल, यहां पढ़िए

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ”जीव विज्ञान” से जुड़े महत्वपूर्ण (Important Biology MCQ For RRB Group D Exam) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version