RRB Group D
RRB Group D 2022: ‘ऑक्सीकरण और अवकरण’ से जुड़े ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की सभी Shift में, अभी देखें
MCQ on Oxidation and Reduction For RRB Group D: भारतीय रेलवे बोर्ड के द्वारा आरआरबी ग्रुप डी द्वितीय चरण की परीक्षाएं 26 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित की जा रही है। प्रथम चरण की परीक्षा 25 अगस्त को संपन्न हो चुकी हैं जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए। यदि आप भी रेलवे में नौकरी करने की चाह रखते हैं, और ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं।
तो आपके लिए यहां पर हम परीक्षा में पूछे जा रहे रसायन विज्ञान के अंतर्गत ‘ऑक्सीकरण और अवकरण’ (Oxidation and Reduction) से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं। जिनका अध्ययन आपको परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूर कर लेना चाहिए , क्योंकि इस टॉपिक से सभी shift में प्रश्न पूछे जा रहे हैं , आगामी शिफ्ट में भी यहां से प्रश्न पूछे जाने की प्रबल संभावना है।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले ऑक्सीकरण और अवकरण से जुड़े सावाल—Oxidation and Reduction Based Important MCQ For RRB Group D Exam
1. अभिक्रिया MgO+CO-Mg+CO2 में, किस पदार्थ का ऑक्सीकरण होता है?
[a] मैग्नीशियम
[b] कार्बन मोनोऑक्साइड
[c]कार्बन डाईऑक्साइड
[d] मैग्नीशियम ऑक्साइड
Ans- b
2. खाद्य पदार्थों में दुर्गन्ध आने मुख्य कारण वसा और तेलों का —– है?
(a) हाइड्रोलिसिस
(b) ऑक्सीकरण
(c) शोधन
(d) अवकरण
Ans- b
3. H2O2 + Cl2 → 2HCI + O2, अभिक्रिया में, H2O2 किसके रूप में कार्य करता है?
(a) एक अम्ल
(b) एक आक्सीकारक
(c) एक अपचायक
(d) एक क्षार
Ans- c
4. PbO2 +4HCl | PbCl2 + 2H, O+ Cl2में ऑक्सीकृत होने वाला पदार्थ ———-है।
(a) हाइड्रोजन
(b) लेड क्लोराइड
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d) लेड डाईऑक्साइड
Ans- c
5. ऑक्सीकरण प्रतिक्रिया में निम्नलिखित में से क्या होता है?
(a) इलेक्ट्रॉन में वृद्धि होती है
(b) इलेक्ट्रॉन में कमी होती है
(c) प्रोटॉन में वृद्धि होती है।
(d) प्रोटॉन में कमी होती है।
Ans- b
6. ऑक्सीकरण अभिक्रिया जो गर्मी और प्रकाश पैदा करती है, वह है।
(a) ऊष्माशोषी
(b) दहन
(c) उष्माक्षेपी
(d) उदासीन
Ans- b
7. अभिक्रिया के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा गलत है?
2PbO(s) + C(s) → 2Pb(s) + CO2 (g)
A. कार्बन डाईऑक्साइड, उपचयन हो रहा है
B. लेड, अपचयन होता जा रहा है।
C. कार्बन का उपचयन हो गया है।
D. लैंड ऑक्साइड अपचयन हो रहा है।
(a) A और C
(b) B और C
(c) A और B
(d) A, B और C
Ans- c
8. निम्न तत्व में से कौन-सा एक अपचायक कारक नहीं है?
(a) जस्ता
(b) कोक
(c) क्लोरीन
(d) सोडियम
Ans- c
9. ऑक्सीकरण एक ऐसी अभिक्रिया है, जिसमे –
[A] इलेक्ट्रॉन का त्याग होता है।
[B] ऑक्सीजन का संयोग होता है
[C] वृद्धि होती है विद्युत धनात्मक समूह के अनुपात में
[D] उपरोक्त सभी
Ans- D
10. इलेक्ट्रॉन को त्यागने की प्रवृत्ति इनमें से क्या कहलाती है?
[A] ऑक्सीकरण
[B] अवकरण
[C] उत्प्रेरण
[D] अभिप्रेरण
Ans- A
11. इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृत्ति को निम्न में से कहते हैं?
[A] ऑक्सीकरण
[B] अवकरण
[C] उत्प्रेरण
[D] अभिप्रेरण
Ans- B
12. विद्युत धनात्मक तत्वों से संयोग करने की क्रिया को कहते है?
[A] ऑक्सीकरण
[B] अवकरण
[C] दहन
[D] भंजन
Ans- B
13. विद्युत ऋणात्मक तत्वों से संयोग करने की क्रिया को कहते है?
[A] ऑक्सीकरण
[B] अवकरण
[C] उत्प्रेरण
[D] अभिप्रेरण
Ans- A
14 ऑक्सीकरण अभिक्रिया में विद्युत ऋणात्मक तत्व समूह के अनुपात में –
[A] कमी होती है।
[B] वृद्धि होती है
[C] न कमी और न वृद्धि
[D] इसमें से कोई भी नही
Ans- B
15. ऑक्सीकरण वह प्रक्रिया है जिसमे तत्व की संयोजकता –
[A] घट जाती है।
[B] बढ़ जाती है
[C] अपरिवर्तित रहती है
[D] इसमें से कोई भी नही
Ans- B
16. ऑक्सीकरण – अवकरण अभिक्रिया में –
[A] परमाणु के कोर इलेक्ट्रॉन भाग लेते है
[B] परमाणु के संयोजी इलेक्ट्रॉन भाग लेते है
[C] परमाणु की पहली कक्षा के परमणु के भाग लेते है
[D] परमाणु के नाभिक भाग लेते है
Ans- B
17. किसी अभिक्रिया में ऑक्सीकरण – अवकरण –
[A] अलग अलग होते है
[B] एक साथ होते हैं
[C] पहले ऑक्सीकरण,फिर अवकरण होता है
[D] पहले अवकरण, फिर ऑक्सीकरण होता है
Ans- B
18. निम्न में से कौन सा पदार्थ ऑक्सीकारक और एवं अवकारक दोनों हैं ?
[A] H₂O₂
[B] KCIO3
[C] KMnO4
[D] HNO3
Ans- A
19. कौन-सा पदार्थ निम्नलिखित में से ऑक्सीकारक एवं अवकारक दोनों की तरह प्रयुक्त किया जाता है ?
[A] सोडियम थायोसल्फेट
[B] सोडियम नाइट्रेट
[C] सोडियम नाइट्राइट
[D] सोडियम सल्फाइड
Ans- C
20. निम्नलिखित में से कौन सी अभिक्रिया हाइड्रोजन के जलने से सम्बद्ध है?
[A] जलयोजन
[B] अवकरण
[C] ऑक्सीकरण
[D] हाइड्रोजनीकरण
Ans- C
21. लोहे पर जंग लगना निम्नांकित में से किसका उदाहरण है –
[A] ऑक्सीकरण
[B] अवकरण
[C] बहुलीकरण
[D] जस्तीकरण
Ans- A
22. Fe++ की Fe+++ में रूपांतरण की प्रक्रिया है?
[A] ऑक्सीकरण
[B] अवकरण
[C] आयनन
[D] नाभिकीय क्रिया
Ans- A
Read More:-
RRB Group D 2022: ‘भारत के इतिहास’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल पूछे जा सकते हैं अगली शिफ्ट में!
उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ”ऑक्सीकरण और अवकरण” से जुड़े महत्वपूर्ण (MCQ on Oxidation and Reduction For RRB Group D) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।