RRB Group D

रेलवे ग्रुप ड़ी परीक्षा 2022: चौथे फेज में पूछे जा रहे स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स के ऐसें सवाल, यहाँ पढ़े 15 ज़रूरी सवाल

Published

on

RRB Group D Sports Current Affairs: लगभग एक लाख ग्रुप डी के पदों पर भर्ती हेतु भारतीय रेल्वे बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा में शामिल होने के लिए एक करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन दिए है, ऐसे मे परीक्षा कई चरणों मे आयोजित की जा रही है। परीक्षा के तीन चरण समाप्त हो चुके है, अतः चौथा चरण का क्रम जारी है। अगर आप इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो हमने पिछली परीक्षा के प्रश्नों को ध्यान मे रखते हुए खेलकुद से जुड़े बेहद ही रोचक सवालों को शेयर किए है। जिनकी मदद से परीक्षा मे अछे अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर पाएंगे। इन सवालों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ें। 

आपको बात कि परीक्षा हर बार की तरह ऑनलाइन मोड पर आधारित आयोजित कराई जा रही है। परीक्षा का चौथा चरण आज 19 सितम्बर से प्रारंभ हो चुका है जो कि 7 अक्टूबर तक रहेगा।

Important Sports Current Affairs Questions for RRB GROUP D EXAM 2022

1- हाल ही में किस देश ने अंडर-20 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीता –

(A) बांग्लादेश

(B) फ्रांस

(C) जर्मनी

(D) भारत

Ans- D 

2- महिला IPL का प्रथम संस्करण कब आयोजित किया जाएगा –

(A) फरवरी 2023

(B) अक्टूबर 2022

(C) मार्च 2023

(D) दिसम्बर 2022

Ans- C 

3- एशिया का सबसे पुराना फुटबाल टूर्नामेंट ड्ररण्ड कप 2022 का आयोजन कहाँ किया जायेगा –

(A) नई दिल्ली

(B) कोलकाता

(C) गोवा

(D) मुंबई

Ans- B

4- हाल ही में किस देश ने महिला यूरो चैंपियनशिप जीता –

(A) जर्मनी

(B) इंग्लैंड

(C) स्पेन

(D) स्काटलैंड

Ans- B

5- भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए किसने एक नई पहल “क्रिएट फॉर इंडिया” अभियान शुरू किया है।

(A) भारतीय खेल प्राधिकरण

(B) यूनेस्को

(C) विश्व बैंक

(D) बीसीसीआई

Ans- A 

6- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कितने देशों को एसोसिएट सदस्य का दर्जा दिया है –

(A) 1 देश

(B) 2 देश

(C) 3 देश

(D) 4 देश

Ans- C

7- एसीसी के अनुसार, श्रीलंका की जगह अब किस देश में एशिया कप 2022 खेला जायेगा –

(A) मलेशिया

(B) नेपाल

(C) पाकिस्तान

(D) UAE

Ans- D 

8- हाल ही में कर्नाटक राज्य सरकार ने खिलाड़ियों को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की –

(A) 2%

(B) 5%

(C) 7%

(D) 1%

Ans- A

9- नीरज चोपड़ा ने ‘स्टॉकहोम डायमंड लीग 2022’ में जैवलिन थ्रो (भाला फेंकने) का कितने मीटर का नया रिकॉर्ड बनाकर अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया?

(A) 84.10 मीटर

(B) 85.20 मीटर

(C) 86.30 मीटर

(D) 89.94 मीटर

Ans- D

10- स्टॉकहोम डायमंड लीग 2022 में तीरज चोपड़ा ने कौन सा मेडल जीता हैं?

(A) गोल्ड

(B) ब्रॉन्ज

(C) सिल्वर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- C 

11- हाल ही में आलराउंडर केविन ओ ब्रायन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया, यह किस देश के खिलाड़ी हैं –

(A) आयरलैंड

(B) इंग्लैंड

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) इंडोनेशिया

Ans- A

12- हाल ही में FIFA ने किस देश के फुटबॉल संघ को निलंबित किया –

(A) आयरलैंड

(B) भारत

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) इंडोनेशिया

Ans- B 

13- फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (FICA) की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है – 

(A) अनुजा भट्ट

(B) लिसा स्टालेकर

(C) दिव्या प्रकाश त्रिपाठी 

(D) विजया सिंह ठाकुर

Ans- B

14- अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) का फिरसे अध्यक्ष किसे चुना गया –

(A) आर्केडी वोर्कोविच

(B) संदीप कुमार गुप्ता 

(C) नेयाज अहमद

(D) महेश्वर सिंह

 Ans- A 

15. भारत के 75वें ग्रैंडमास्टर हाल ही में कौन बने हैं ?

(A) वी प्रणव

(B) राहुल चंदन

(C) राजेश चौधरी

(D) अमन गणपित

Ans- A

इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप ड़ी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए Sports Current Affairs के कुछ सम्भावित सवाल शेअर किए है जिनके परीक्षा में पूछे जाने की सम्भावना है। रेलवे भर्ती परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हासिल करने के लिए आप हमारे TELEGRAM CHANNEL के सदस्य जरूर बने।

ये भी पढ़ें-

RRB Group D Math 17 Sept All Shift Questions: यदि शामिल होने वाले हैं ग्रुप डी परीक्षा में तो 17 सितंबर को पूछे गए ‘गणित’ के इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें

RRB Group D Exam: ग्रुप डी परीक्षा के चौथे चरण में पूछे जा सकते हैं ‘Electricity and Heat Theory’ से संबंधित प्रश्न!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version