RRB Group D

[23 August All Shift] RRB Group D Current Affairs Questions: जनरल अवेयरनेस के स्मृति पर आधारित ऐसे सवाल, जो 23 अगस्त की सभी शिफ़्टों में पूछे जा चुके हैं, अभी पढ़े

Published

on

RRB Group D General Awareness Memory Based Question: रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के आयोजन का क्रम जारी है जिसमें रोजाना लाखों अभ्यर्थी रेलवे में नौकरी पाने का सपना लिए शामिल हो रहे हैं यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद काम किया है. आज हम यहां 23 अगस्त को आयोजित परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से पूछे गए कुछ सवालों को आपके लिए लेकर आए हैं. बता दें कि यह सवाल परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के स्मृति पर आधारित हैं जिनसे आप आगामी परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का अंदाजा लगा सकते हैं इसलिए एक बार इन्हें अवश्य पढ़ लेवे.

यह परीक्षा का पहला चरण है जो कि 2 दिन यानी 25 अगस्त तक चलेगा, तथा 26 अगस्त से 8 सितंबर तक परीक्षा के तीसरे चरण का प्रावधान रखा गया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए रोजाना देश भर से हजारों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, इसीलिए परीक्षा का आयोजन कई चरणों में किया जाएगा. यदि 23 अगस्त को पूछे गए समसामयिकी के सवालों को देखा जाए तो इसमें खेलकूद से जुड़े कई सवाल पूछे गए.

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की पिछली शिफ्ट में पूछे गए जनरल अवेयरनेस (GA) के मेमोरी बेस्ड सवाल—RRB group D 23 August general awareness memory based Question and Answer

1. टोक्यो ओलंपिक 2022 में भारत के लिए स्वर्ण पदक किसने दिलाया था?

Ans. नीरज चोपड़ा

2. पतंजलि कंपनी ने को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए किस बैंक से समझौता किया है?

Ans. पंजाब नेशनल बैंक

3. मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ किस भारतीय खिलाड़ी ने 100वा टेस्ट क्रिकेट मैच खेला था?

Ans. विराट कोहली

4. इंसॉल्वेंसी बैनक्रॉफ्ट बोर्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में किसको नियुक्त किया गया है?

Ans. रवि कुमार

5. भारत में 2022 तक कितने वनडे मैच खेले हैं और पहला देश बन गया है?

Ans. 1000 

6. किसने मार्च 2022 में आठवीं बार एशियाई बिलियर्ड्स खिताब जीता ?

Ans. पंकज आडवाणी

7. भारती एयरटेल ने 25 फरवरी 2022 को इंडस टावर में वोडाफोन की कितने प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था?

Ans. 4.7%

8. भारतीय सेना ने दिसंबर 2021 में कौन सा इनहाउस मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया?

Ans. ASIGMA (आर्मी सिक्योर इंडिजिनियस मैसेजिंग एप्लीकेशन) 

9. 2022 इंडियन ओपन बैडमिंटन मेंस सिंगल का खिताब किसने जीता?

Ans. लक्ष्य सेन

10. नितिन गडकरी ने हाल ही में मार्च 2022 में भारत का पहला हाइड्रोजन आधारित एडवांस्ड फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च किया था, उस वाहन का नाम क्या है।

Ans. Toyota Miral (टोयोटा मिराई)

11. नीरज चोपडा ने किस ओलम्पिक मे स्वर्ण पदक जीत था।

Ans. टोक्यो ओलम्पिक

12. इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन किसने लांच किया था?

Ans. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने

13. भारत सरकार की चमक विभाग परियोजना के कार्यान्वयन के लिए 115 मिलीयन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं?

Ans. विश्व बैंक

14. फरवरी 2022 में भारत की पहली जेड सुरक्षा स्तर 3 मोबाइल प्रयोगशाला का उद्घाटन कहां पर किया गया है?

Ans. महाराष्ट्र

Read more:

RRB Group D GK/GS Expected MCQ: रेलवे ग्रुप डी की अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं GK/GS के यह सवाल, अभी पढ़े

[23 August All Shift] RRB Group D Reasoning Questions: 23 अगस्त को रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में रिजनिंग से पूछे गए सवाल, यहां देखें

उपरोक्त आर्टिकल में हमने 23 अगस्त को आयोजित रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में (RRB Group D General Awareness Memory Based Question) GA में पूछे गए स्मृति पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवालों को आपके साथ शेयर किया हैजो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version