RRB Group D
RRB Group D Exam Analysis: 24 अगस्त को आयोजित रेलवे ग्रुप डी की सभी शिफ़्टों में GK/GS से पूछे गए सवाल, यहां पढ़िए
RRB Group D GK/GS Analysis Question: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है phase-1 की परीक्षाएं 17 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेंगी इसके बाद phase-2 की परीक्षाएं प्रारंभ होंगी जिसके एडमिट कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं, यदि आपका एग्जाम भी आने वाले दिनों में होने वाला है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.
आज इस आर्टिकल में हम 24 अगस्त को आयोजित सभी Shift में GK से पूछे गए सवालों को आपके लिए लेकर आए हैं यह सवाल अभ्यर्थियों की स्मृति पर आधारित है जिनकी माध्यम से आप परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के लेबल को जान सकते हैं देखा जाए तो परीक्षा में जी की और जी एस के अंतर्गत खेलकूद, त्योहार, मौलिक कर्तव्य, अनुच्छेद और इतिहास से जुड़े एक से 2 सवाल पूछे जा रहे हैं ऐसे में आपको एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व इन टॉपिक को एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए.
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में 24 अगस्त की सभी शिफ़्टों में GK/GS के कुछ ऐसे सवाल पूछे गए, अभी देखें—RRB group D 24th August all shift exam analysis GK/GS question
1. शोक नदी और नुब्रा नदी किसकी सहायक नदी है?
Ans. ब्रह्मपुत्र
2. पहली आर्थिक समीक्षा कब की गई थी?
Ans. 1950-1951
3. इस्लाम धर्म का पवित्र ग्रंथ कौन सा है?
Ans. कुरान
4. भारत ने अमेरिका के संविधान से क्या लिया है?
Ans. मौलिक अधिकार
5. 2022 की स्थिति के अनुसार कितने प्रधानमंत्री ऐसे हैं जो राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं?
Ans. 6
6. पोखरण में पहला परमाणु परीक्षण किस साल किया गया था?
Ans. 1974
7. भारत सरकार ने पाल्मऑयल पर एक्साइज ड्यूटी 7.5% से घटाकर कितना कर दिया है?
Ans. 7%
8. कौन सा त्यौहार फरवरी और मार्च माह के बीच में मनाया जात है?
Ans. होली
9. 11 मौलिक कर्तव्य कब जोड़ा गया था?
Ans. 2002
10. तमिलनाडु की एक नृत्य किस त्यौहार के अवसर पर मनाई जाती है?
Ans. पोंगल
11. इंदिरा गांधी के द्वारा कब भारतीय रुपए का वैल्यूएशन कम कर दिया गया था?
Ans. 1966
12. सिंधु जल समझौता कब कराया गया था?
Ans. 1960
13. दास कैपिटल किसकी बुक है ?
Ans. कॉर्ल मार्क्स
14. गरबा डांस किस राज्य का है?
Ans. गुजरात
15. लाख बख्श किसे कहा जाता है?
Ans. कुतुबुद्दीन ऐबक
Read More:
उपरोक्त आर्टिकल में हमने 24 अगस्त को आयोजित रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में (RRB Group D GK/GS Analysis Question) में पूछे गए GK/GS महत्वपूर्ण सवालों को आपके साथ शेयर किया हैजो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।