RRB Group D
RRB Group D Exam Analysis: 29 अगस्त को रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की 2nd शिफ्ट में पूछे गए GK के मेमोरी बेस्ड सवाल, यहां देखिए
RRB Group D GK Exam Analysis Question: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा लंबे समय से लंबित रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें रोजाना लाखों अभ्यर्थी रेलवे में नौकरी पाने का सपना साकार करने के उद्देश्य से शामिल हो रहे हैं. बता दें कि रेलवे में एक लाख से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आयोजित इस परीक्षा में 1 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसके दूसरे चरण की परीक्षा के आयोजन का क्रम जारी है यदि आपका एग्जाम भी आने वाले दिनों में होने वाला है, तो यहां हम परीक्षा के एनालिसिस के आधार पर 29 अगस्त की दूसरी शिफ्ट में पूछे गए GK/GS के सवाल लेकर आए हैं, जिनसे आप परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न को समझ सकते हैं इसलिए इन्हें एक नजर जरूर पढ़ें.
29 अगस्त की दूसरी शिफ्ट में जीके से पूछे गए थे कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें—RRB group D Second Phase exam analysis GK question
1. प्रधानमंत्री के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन है?
Ans. अनंत नागेश्वरण
2. गांधीजी हर साल 2 अक्टूबर के दिन कहां जाते हैं?
Ans. राजघाट
3. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान कहां पर स्थित है?
Ans. हैदराबाद
4. मौलिक कर्तव्य कहां से लिए गए?
Ans. यूनाइटेड स्टेट ऑफ सोवियत रसिया
5. ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी कौन सी है?
Ans. लोहित
6. देवदार और शीशम किस प्रकार के वनों में पाए जाते हैं?
Ans. उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
7. धारा 124 ए किससे संबंधित है?
Ans. राजद्रोह से
8. मुस्लिम धर्म के संस्थापक कौन है?
Ans. पैगंबर मोहम्मद साहब
9. राज्यसभा में राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य को मनोनीत किया जाता है?
Ans. 12
10. कुंभ मेला को किसके द्वारा आयोजित किया गया था?
Ans. हर्षवर्धन द्वारा
11. किस के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं?
Ans. नीति आयोग
12. जैन मंदिर किस से संबंधित है?
Ans. जैन धर्म
Read more:
उपरोक्त आर्टिकल में हमने 29 अगस्त को आयोजित रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में (RRB Group D GK Exam Analysis Question) में पूछे गए GK/GS महत्वपूर्ण सवालों को आपके साथ शेयर किया हैजो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।