RRB Group D

RRB Group D Periodic Table: ‘आवर्त सारणी’ से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न डालें एक नजर!

Published

on

RRB Group D Exam: रेलवे में नौकरी करने की चाह लिए लाखों अभ्यर्थी ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। 17 अगस्त से परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है। आपको बता दें कि पहले और दूसरे चरण की परीक्षाएं पूर्ण हो चुकी है, तीसरे चरण की परीक्षा का क्रम अभी जारी है, जो कि 19 सितंबर 2022 तक रहेगा यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा देने वाले हैं। तो आपके लिए यहां पर हम परीक्षा में पूछे जा रहे आवर्त सारणी से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जिसका अध्ययन आपको परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूर कर लेना चाहिए। क्योंकि पहले और दूसरे चरण में इस टॉपिक से प्रश्न पूछे गए हैं, और आगामी शिफ्ट में भी यहां से प्रश्न पूछे जाने की प्रबल संभावना है।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है आवर्त सारणी से संबंधित यह प्रश्न— Periodic Table Based on Questions For RRB Group D Exam 2022

1. Who discovered the modern periodic table?

आधुनिक आवर्त सारणी की खोज किसने की थी?

(A) मोसले

(B) मेंडलीफ

(C) ग्राम बेल

(D) अलेक्जेंडर

Ans- A

2. The number of periods in the modern periodic table is –

आधुनिक आवर्त सारणी में आवर्त की संख्या कितनी है?

(A) 7

(B) 18

(C) 12

(D) 9

Ans- A 

3. Till date we know 118 elements in which elements are found naturally?

आजतक हमें 118 तत्व ज्ञात है जिसमे तत्व प्राकृतिक रूप में पाए जाते हैं ?

(A) 94

(B) 98

(C) 99

(D) 96

Ans- B 

4. How many groups are there in the periodic table?

 आवर्त सारणी में वर्गों की संख्या कितनी है

(A) 15 

(B) 18

(C) 47

(D) 20

Ans- B 

5. In what order are the elements placed in the Modern Periodic Table?

 आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को किस क्रम में रखा गया है –

(A) द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में A

(B) प्रोटॉन की संख्या के आधार पर

(C) परमाणु क्रमांक के बढ़ते क्रम में 

(D) न्यूट्रॉन की संख्या पर

Ans- C

6. The element present in 11th  group and 4th period?

तत्व 11 वें समूह और चौथे आवर्त में मौजूद है?

(A) Chromium / क्रोमियम 

(B) Calcium / कैल्शियम 

(C) Copper / तांबा 

(D) Cesium / सीज़ियम

Ans-  C

7. Total number of metalloid present in periodic Table?

 आवर्त सारणी में मौजूद मेटालोइड की कुल संख्या है?.

(A) 6 

(B) 8

(C) 7

(D) 9

Ans- C

8. What do the atoms of elements in the same period have in common? 

एक ही आवर्त में स्थित तत्वों के परमाणुओं में क्या समाने होता है?

(A) कोशो की संख्या

(B) संयोजी इलेक्ट्रान

(C) परमाणु संख्या

(D) द्रव्यमान संख्या

Ans- A 

9. How many total periods and groups were there in Mendeleev’s original periodic table?

मेंडलीव के मूल आवर्त सारणी में कुल आवर्त (periods) और समूह (groups) कितने थे ?

(A) 8 & 6 

(B) 6 & 8

(C) 7 & 8

(D) 8 & 6

Ans- C 

10. The tenth element in Newland’s periodic classification looks like which of the following? न्यूलैंड के आवर्त वर्गीकरण में दसवां तत्व निम्न में से किसके जैसा दीखता हैं ?

(A) तीसरा

(B) प्रथम

(C) नौवा

(D) चौथा

Ans- A

11. Elements from atomic number 37 to 54 belong to which period? 

परमाणु संख्या 37 से 54 के तत्व किस अवधि से संबंधित हैं?

(A) 4

(B) 5

(C) 6

(D) 7

Ans- B

12. Which of the following is a zero group element? 

निम्नलिखित में से कौन-सा एक शून्य समूह का तत्व हैं?

(A) He

(B) F

(C) CI

(D) O

Ans- A

13. Which element has total two shells in its atom and four electrons in valence shell?

किस तत्व के परमाणु में कुल दो कोश है और संयोजकता कोश में चार इलेक्ट्रान हैं ?

(A) C

(B) Si

(C) N

(D) Al

Ans- A 

14. Into how many blocks is the modern periodic table divided? 

आधुनिक आवर्त सारणी को कुल कितने ब्लॉक में बाटा गया हैं ?

(A) 2

(B) 3 

(C) 4

(D) 5

Ans- C 

15. What do the atoms of the elements in the same group have in common?

एक ही समूह में स्थित तत्वों के परमाणुओं में क्या समान होता हैं ?

(A) कोशो की संख्या 

(B) सयोजी इलेक्ट्रान

(C) परमाणु संख्या 

(D) परमाणु भार

Ans- B 

Read More:-

RRB Group D Exam: लगभग सभी शिफ्टों में पूछे जा रहे हैं ‘पंचायती राज’ से जुड़े ऐसे प्रश्न अभी पढ़े!

RRB Group D Analysis Based MCQ: 8 सितंबर से शुरू हुई फेज 3 की परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘स्टैटिक जीके’ से जुड़े कुछ इसलिए लेबल के प्रश्न

रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version