RRB Group D

RRB GROUP D Reasoning: परीक्षा हॉल में जाने से पहले ‘कोडिंग डिकोडिंग’ से जुड़े इन सवालों का अभ्यास जरूर करें!

Published

on

RRB GROUP D Reasoning Coding Decoding Questions: आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में किया जा रहा है । 8 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक तीसरे चरण की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसी के साथ 19 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चौथे चरण की परीक्षा होना है। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी परीक्षा आने वाले इन दिनों में होने वाली है। उनके लिए यहां पर हम तर्कशक्ति पर आधारित कोडिंग और डिकोडिंग से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न आपके साथ शेयर कर रही हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा हॉल में जाने से पहले इन प्रश्नों का अभ्यास एक बार जरूर कर ले।

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए कोडिंग और डिकोडिंग के महत्वपूर्ण प्रश्न—Reasoning Coding Decoding MCQ For RRB Group D Exam 2022

1. In a certain code language, GRASP’ is ‘BMVNK’ what will be the code for the word ‘CRANE’?

एक निश्चित कूट भाषा में, ‘GRASP’, ‘BMVNK’ है, ‘CRANE’ शब्द का कूट क्या होगा?

(A) FUDOH

(B) HWFSJ

(C) GVERI

(D) XMVIZ

Ans- D

2. If in a certain code language “READING” is written as “AERDGNI”. How is “DISLIKE” written in that code language?

यदि एक निश्चित कूट भाषा मे “READING” को “AERDGNI” लिखा जाता है। उसी कोड भाषा में “DISLIKE” को कैसे लिखा जाएगा?

(A) EKLISID

(B) EKILSID 

(C) SILDEKI 

(D) SIDLEKI

Ans- D

3. In a certain code language, 875 means ‘wax find radar’, 948 means ‘radar work true’, and 519 means’ find work safe’. Find the code for ‘true’? 

एक निश्चित कोड भाषा में, 875 का अर्थ है ‘wax find radar’, 948 का अर्थ है ‘radar work true’, और 519 का अर्थ ‘find work safe’ है। ‘true’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए?

(A) 8

(B) 4

(C) 5

(D) 1

Ans- B

4. In a code language, 817 means ‘cotton makes thread’, 827 means ‘thread makes cloth’ and 213 means ‘soft cotton cloth’. Find the code for ‘soft’.

एक कोड भाषा में, 817 का अर्थ है ‘cotton makes thread’, 827 का अर्थ है ‘thread makes cloth और 213 का अर्थ ‘soft cotton cloth’ है । ‘soft’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए। 

(A) 3

(B) 1

(C) 2

(D) 7

Ans- A

5. If ‘Rubber’ is called ‘box’, ‘box is called ‘pencil’, ‘pencil is ‘sharpener’, ‘ sharpener’ is called ‘bag’, with whom will the child write?

 यदि ‘रबर’ को ‘बॉक्स’ कहा जाए, ‘बॉक्स’ को ‘पेंसिल’ कहा जाए, ‘पेंसिल’ को ‘शार्पनर’ कहा जाए, ‘शार्पनर’ को ‘बैग’ कहा जाए, तो बच्चा किसके साथ लिखेगा?

(A) Rubber 

 (B) Box

(C) Pencil

(D) Sharpener

Ans- D

6. If ‘black’ is called ‘red’, ‘red’ is called ‘white’, ‘white’ is called ‘brown’, ‘brown’ is called ‘yellow’, ‘yellow’ is called ‘blue’ and ‘blue’ is called ‘green’, then what is the colour of blood?

यदि ‘काला’ को ‘लाल’, ‘लाल’ को ‘सफ़ेद’, ‘सफ़ेद’ को ‘भूरा’, ‘भूरे’ को ‘पीला’, ‘पीले’ को ‘नीला’ और ‘नीला’ कहा जाता है ‘हरा’ कहा जाता है, तो रक्त का रंग कैसा होता है?

(A) white 

(B) green

(C) blue

(D) red

Ans- A

7. If we write 73541 to DELHI and 82589662 to CALCUTTA, what will write CALICUT in the same code language?

यदि हम DELHI  को 73541 और CALCUTTA  को 82589662 लिखते हैं, तो उसी कूट भाषा में CALICUT को क्या लिखेगा? 

(A) 5978213

(B) 8251896

(C) 8543691

(D) 5279431

Ans- B 

8. In these questions a few complete messages are given in a coded language. Based on It find the code for a particular word. If HARD is coded as 1357 and SOFT has 2468, what will 21448 stand for ? 

इन प्रश्नों में कुछ पूर्ण संदेश एक कूट भाषा में दिए गए हैं। इसके आधार पर किसी विशेष शब्द के लिए कोड खोजें। यदि HARD को 1357 और SOFT को 2468 के रूप में कोडित किया जाता है, तो 21448 का क्या अर्थ होगा? 

(A) SHAFT

(B) SHORT

(C) SHOOT

(D) SHART

Ans- C

9. If A 1: AND = 19 then BAT = ?

यदि  A = 1: AND = 19 तो BAT = ?

(A) 22

(B) 23

(C) 21

(D) 20

Ans- B

10. If each of the letters in the English alphabet is assigned an odd numerical value beginning A = 3, B = 5 and so on, what will be the total value of the letters for the word TRAIN?

यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रत्येक अक्षर को A = 3, B = 5 आदि से शुरू होने वाला एक विषम संख्यात्मक मान दिया जाता है, तो शब्द TRAIN के लिए अक्षरों का कुल मान क्या होगा?

(A) 117

(B) 129

(C) 134

(D) 137

Ans- B 

11. If BOY is coded as ZPC, then GIRL is coded as –

यदि BOY को ZPC के रूप में कोडित किया जाता है, तो GIRL को इस प्रकार कोडित किया जाता है –

(A) SJHM

(B) MSJH

(C) JHMS 

(D) HMSJ

Ans- B

12. If COUNTRY is coded in certain way as EMWLVPA, ELECTORATE will be coded in the same manner as यदि COUNTRY को EMWLVPA के रूप में निश्चित रूप से कोडित किया जाता है, तो ELECTORATE को उसी तरह कोडित किया जाएगा जैसे  –

(A) CJCEFOPYWC

(B) CJGEROTYVG 

(C) CNCEROPCRG

(D) GJGAVMTYVC

Ans- D

13. In a certain code language if 723 means’ we feel good’, 728 means ‘feel good factor’ and 9731 means ‘we definitely feel so’ then which number represents’ definitely’?

एक निश्चित कूट भाषा में यदि 723 का अर्थ है ‘we feel good’, 728 का अर्थ ‘feel good factor’ है और 9731 का अर्थ है ‘we definitely feel so’ तो कौन सी संख्या ‘Definitely से’ का प्रतिनिधित्व करती है?

(A) 8 

(B) 9

(C) 7

(D) Cannot be determined

Ans- D

14. In a certain code language, ‘moz lam kar means ‘good lile dress’, ‘jic kar pey’ means ‘boy looks good’, ‘pey nip deg’ means ‘nice big boy, ‘gon pey lam’ means ‘lile boy ran’. Which is the word for ‘dress’ in that code language? 

एक निश्चित कोड भाषा में, moz lam kar  का अर्थ है  good lile dress’ jic kar pey का अर्थ है   boy looks good’,’ pey nip deg’  का अर्थ है  ‘nice big boy, ‘gon pey lam’ का अर्थ है ‘lile boy ran’. उस कोड भाषा में (Dress के लिए कौन सा शब्द है?

(A) Lam 

(B) kar

(C) moz

(D) pey

Ans- C

15. If in a certain code language, ‘four is called ‘five’, ‘five’ is called ‘six’, ‘six’ is called ‘seven’, ‘seven’ is called ‘eight’, ‘eight’ is called nine’ and ‘nine’ is called ‘ten’. Then what is cube of the number 2?

 यदि एक निश्चित कोड भाषा में, ‘चार’ को ‘पांच’, ‘पांच’ को ‘छः’, ‘छह’ को ‘सात’, ‘सात’ को ‘आठ’, ‘आठ’ को ‘नौ’ कहा जाता है। और ‘नौ’ को ‘दस’ कहते हैं। तो संख्या 2 का घन क्या है? 

(A) Nine 

(B) Ten

(C) Six 

(D) Five

Ans- A 

Read More:-

RRB Group D Exam: लगभग सभी शिफ्टों में पूछे जा रहे हैं ‘पंचायती राज’ से जुड़े ऐसे प्रश्न अभी पढ़े!

RRB Group D Science Questions [8 September]:  8 सितंबर को पूछे गए विज्ञान के स्मृति आधारित प्रश्न यहां देखें!

रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version