RRB Group D

RRB Group D Biology: क्या आप बता सकते हैं? जीव विज्ञान से जुड़े इन सवालों के सही जवाब!

Published

on

RRB Group D Biology Model Questions: रेलवे भर्ती बोर्ड 17 अगस्त से 25 अगस्त तक ग्रुप डी फेस 1 की परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है। इसके साथ ही 26 अगस्त से 8 सितंबर तक फेस 2 की परीक्षा प्रारंभ हो जाएगी। यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा देने वाले हैं , तो आपके लिए यहां पर हम परीक्षा में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर जीव विज्ञान (Biology) से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो कि आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए सभी विषयों पर फोकस करना बहुत जरूरी हो जाता है। परीक्षा हॉल में जाने से पहले अभ्यर्थियों को इन सवालों का अध्ययन एक बार जरूर कर देना चाहिए। ताकि अच्छे अंकों के साथ रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में सफलता अर्जित की जा सके।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए जीव विज्ञान की संभावित प्रश्न यहां पढ़ें—Biology Score Booster MCQ For Railway Exam

1. निम्नलिखित में से कौन सा नाइट्रोजन फिक्सिंग वैक्टीरिया है?

 Which of the following is a nitrogen fixing bacteria? 

(a) सालमोनेल्ला / Salmonella

(b) राइजोबियम / Rhizobium

(c) ई. कोली / E. coli 

(d) स्यूडोमोनास / Pseudomonas

Ans- b 

2. बैसिली ( Bacilli) ऐसे जीवाणु हैं, जो …….. होते हैं।

Bacilli are bacteria which are ……….

(a) छडुनुमा / rod-shaped

(b) कॉमा के आकार / Comma shaped 

(c) गोलाकार / circular

(d) कुंडलित आकार / coiled shape

Ans- a

3. पादपों के किस समूह के अंतर्गत सबसे साधारण केन्द्रिक संरचना वाले पादप आते हैं?

 Under which group of plants come the plants with the most simple central structure?

(a) ट्रेरिडोफाइटा / Pteridophyta 

(b) थैलोफाइटा / Thallophyta

(c) ब्रायोफाइटा / Bryophyta

(d) जिम्नोस्पर्स / Gymnospurs

Ans- b 

4. ब्रेड बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला खमीर:

Yeast used in making bread:

(a) किण्वन के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है। / Acts as a catalyst for fermentation. 

(b) किण्वन की प्रक्रिया में मदद नहीं करता है। / does not help in the process of fermentation. 

(c) इसे स्वादिष्ट बना देता है। / Makes it tasty. 

(d) संरक्षक (प्रीजर्वेटिव) के रूप में कार्य करता है। / Acts as a preservative.

Ans- a 

5. इनमें से कौन-सा एक सेप्रोट्रोफ है ?

Which of the following is a saprotroph?

(a) कबूतर / pigeon

(b) कुकुरमुत्ता / mushroom

(c) पुरुष / male

(d) शैवाल / algae

Ans- b 

6. कवक कोशिका भित्ति कड़ी जटिल शर्करा से बनी होती है जिसे ———– कहते हैं।

Fungal cell wall is made up of hard complex sugars called———-. 

(a) काइटिन / Chitin

(b) लिग्निन / lignin 

(c) पेक्टिन / pectin

(d) सेल्यूलोज / Cellulose

Ans- a

7. मुकुलन के माध्यम से अलैंगिक प्रजनन किसमें होता है?

Asexual reproduction through budding takes place in 

(a) प्लैनेरिया / Planaria

(b) प्लाजमोडियम / Plasmodium

(c) अमीबा / amoeba 

(d) यीस्ट / yeast

Ans- d 

8. महासागरों में मौजूद शैवालों की विशाल मात्रा किसका अंतहीन स्त्रोत उत्पन्न कर सकती है?

The vast amount of algae present in the oceans can produce an endless source of –

(a) मीथेन / Methane

(b) महासागर तापीय ऊर्जा / ocean  thermal energy

(c) सागर लहर ऊर्जा / ocean wave energy

(d) नाभिकीय ऊर्जा / nuclear energy

Ans- a

9. इनमें से कौन सा गैर-संवहनी पौधा है? 

Which of the following is a non vascular plant?

(a) कारा / Kara

(b) मर्सिलिया / Mercelia

(c) देवदार / Cedar 

(d) फर्न / Fern

Ans- a

10. एक पादप समूह जिसके पौधों में जड़, तना और पत्तियां नहीं होती है उसे ———-कहा जाता है।

A plant group whose plants do not have root, stem and leaves is called———–. 

(a) राइजॉइड / Rhizoid

(b) कैप्सूल / Capsule

(c) थैलोफाइटा  / thallophyta 

(d) ब्रायोफाइटा / Bryophyta

Ans- c

11. ———-पादप जगत के उभयचर कहलाते हैं।

———– are called amphibians of the plant kingdom.

(a) ब्रायोफाइटा / Bryophyta 

(b) टेरिडोफाइटा / Pteridophyta

(c) एन्जियोस्पर्स  / Angiospers

(d) थैलोफाइटा / Thallophyta

Ans- a 

12. ब्रायोफाइट्स की निचली बाह्यत्वचा (एपिडर्मल) कोशिकाओं से बढ़ने वालेउभार को ———  कहा जाता है।

The bulge growing from the lower epidermal cells of bryophytes is called——-. 

(a) राइजॉइड / Rhizoid

(b) थैलस / thallus 

(c) सेटा / Seta

(d) कैप्सल / capsule

Ans- a

13. टेरिडोफाइटा समूह के पौधों में ————– नहीं होते हैं।

 Plants of Pteridophyta group do not have ———. 

(a) पत्ते / leaves 

(b) पुष्प / flower

(c) जड़ें / Roots

(d) तना / stem

Ans- b

14. निम्नलिखित में से कौन से पौधे में आवरण रहित बीज पाये जाते हैं?

 In which of the following plants, seedless seeds are found?

(a) चारा / fodder

(b) फुनेरिया / Funaria 

(c) मार्सीलिया / Marseilia

(d) देवदार / Cedar

Ans- d 

15. परागण ————– समूह के पौधों की एक विशेषता है।

Pollination is a characteristic of the ———— group of plants. 

(a) टैरिडोफाइट/pteridophyte

(b) परानिषेचन / Para-fertilization

(c) एन्जियोस्पर्स / Angiospers 

(d) ब्रायोफाइट / Bryophyte

Ans- c 

Read More:-

RRB Group D Chemistry Score Booster MCQ: अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं रसायन विज्ञान की ऐसी प्रश्न अभी पढ़ें!

RRB Group D Reasoning Direction MCQ: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे हैं तर्कशक्ति के अंतर्गत ‘दिशा और दूरी’ से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ”जीव विज्ञान” से जुड़े महत्वपूर्ण (RRB Group D Biology Model Questions) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version