RRB Group D

RRB Group D Biology Practice Set 15: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘जीव विज्ञान’ से संबंधित ऐसे सवाल

Published

on

RRB Group D Exam 2022: एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित होने वाली रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा संभवतः जुलाई माह से प्रारंभ हो जाएगी। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास अब कुछ ही माह का समय बचा है।परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट तथा प्रीवियस ईयर प्रश्नों का अभ्यास करना बेहद आवश्यक है। हमारे द्वारा प्रतिदिन रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट तथा प्रीवियस ईयर प्रश्न शेयर किए जा रहे हैं , इसी श्रंखला में आज हम जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (RRB Group D Biology Practice Set) शेयर कर रहे हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल -Biology Practice Test For RRB Group D

Q. The Theory of Evolution was put forward by –

‘विकास का सिद्धांत किसके द्वारा आगे बढ़ाया गया था?

(a) Louis Pasteur / लुई पास्चर

(b) Aristotle / अरस्तू

(c) Gregor Mendel / ग्रेगर मेंडल

(d) Charles Darwin / चार्ल्स डार्विन

Ans:- (d)

Q. Flowers emit fragrance to

फूल सुगंध का उत्सर्जन करते हैं।

(a) Purify air / शुद्ध हवा

(b) Drive away flies/कीटों को दूर करने का

(c) Attract/insectsy /कीटों को आकर्षित करना

(d) Perform all the above / उपरोक्त सभी कार्य करे

Ans:- (c) 

Q. The type of fruit obtained from a multicarpellary apocarpous gynoecium is / एक मल्टीकार्पेलरी एपोकार्पस गाइनोइकियम से प्राप्त फल का प्रकार हैं।

(a) Composite / कम्पोजिट

(b) Aggregated / एकत्र

(c) Simple / सरल

(d) Multiple/ एकाधिक

Ans:- (b)

Q.Which of the following is not a plant hormone?

निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन नहीं

है?

(a) Cytokinin / साइटोकाइनिन

(b) Ethylene / एथिलीन

(c) Insulin / इंसुलिन

(d) Gibberlin / जिबरेलिन

Ans:- (c)

Q. Who defined the concept of ecosystem?

पारिस्थितिकी तंत्र की संकल्पान को किसने

परिभाषित किया था?

(a) Arthur Tansley /आर्थर टान्सले

(b) Evelyn Hutchinson / एवलिन हचिनसन

(c) Raymond Lindeman / रेमंड लिंडेमैन

(d) Charles Elton / चार्ल्स एल्टन

Ans:- (a)

Q. Plants growing on rocks are called:

चट्टानों पर उगने वाले पौधे क्या कहलाते हैं?

(a) Hydrophytes/ हाइड्रोफाइट्स

(b) Halophytes /हेलोफाइट्स 

(c) Xerophytes/जीरोफाइट्स

(d) Lithophytes/लिथोफाइट्स

Ans:- (d)

Q. How many bones are present in face?

चेहरे में कितनी हड्डियां मौजूद हैं?

(a)12

(b)14

(c)13

(d)15

Ans:- (b)

Q. The scientific name of Banyan is?

बरगद का वैज्ञानिक नाम है?

(a) Ficus benghalensis / फिकस बेंगलेंसिस

(b) Azadirachta indica / एजैडिरक्टा इंडिका

(c) Psidium guajava / प्सीडियम ग्वाजावा

( d) Mangifera indica / मंजीफेरा इंडिका

Ans:- (a)

Q. Which disease is caused by deficiency of Vitamin C?

विटामिन C कि कमी से कौन-सा रोग होता है?

(a) Itai Itai / इटाई-इटाई

(b) Dermatitis / डरमेटाइटिस

(c) Learning disability /लर्निग डिसएबीलिटी

(d) Asthma / दमा

Ans:- (b)

Read More:-

RRB NTPC/Group D Blood MCQ: रेलवे परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं ‘रक्त'(Blood) से संबंधित 1 से 2 सवाल

RRB Group D Science Practice Set 16: बैक्टीरिया, नीले हरे शैवाल और माइकोप्लाज्मा किस जगत के जीवों के उदाहरण हैं?

रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version