RRB Group D
RRB Group D Biology Practice Set 16: परीक्षा में पूछे जा सकते हैं जीव विज्ञान से संबंधित ऐसे सवाल क्या आप जानते हैं इनके जवाब?
RRB Group D Exam Biology MCQ: रेलवे में नौकरी करने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है । रेलवे बोर्ड के द्वारा जुलाई माह में ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित इस भर्ती परीक्षा में देश भर के करोड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य टफ कंपटीशन रहने वाला है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां पर हमने आपके लिए जीव विज्ञान (RRB Group D Exam Biology MCQ) पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों शेयर किए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इन प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़े ले ।
परीक्षा में पूछे जाएंगे जीव विज्ञान से संबंधित ऐसे प्रश्न यहां पढ़े संभावित सवाल—RRB Group D Biology Practice MCQ Questions
Q.रक्त समूह का आविष्कारक हैं?
(a) कार्ल लैंडस्टीनर
(b)विलियम हार्वे
(c)रॉबर्ट ब्राउन
(d) लुई पाश्चर
Ans:- (a)
Q. AB रक्त समूह के व्यक्ति को सार्वभौमिक प्राप्तकर्ता कहते हैं, क्योंकि
(a) उसके रक्त में रोक प्रतिकारक पाए जाते हैं।
(b) उसके रक्त में रोग प्रतिकारक नहीं पाए जाते हैं।
(c) उसके रक्त में प्रतिजन का अभाव होता है।
(d) उसके रक्त में प्रतिजन और रोग प्रतिकारक दोनों का अभाव होता है।
Ans:- (b)
Q. निम्नलिखित में से कौनसा अंग अशुद्ध रक्त संचार करता हैं?
(a) पल्मोनरी शिरा
(b)अल्वेओली
(c) पल्मोनरी धमनी
(d) महाधमनी
Ans:- (c)
Q. एक किशोर मनुष्य में सामान्य रक्त दाब कितना होता हैं?
(a) 120/80mmHg
(b) 160/95 mmHg
(c) 130/90mmHg
(d) 80/120mmHg
Ans:- (a)
Q. मानव रूधिर यदि अम्लीय हो जाए, तो क्या होगा?
(a) हीमोग्लोबिन की ऑक्सीजन वहन क्षमता कम हो जाएगी।
(b) हीमोग्लोबिन की ऑक्सीजन वहन क्षमता अधिक हो जाएगी
(c) RBC गणना बढ़ जाएगी
(d) RBC गणना कम हो जाएगी
Ans:- (a)
Q. धमनिकयों में रक्तदाब शिराओं की तुलना में होता है?
(a) कम
(b) अधिक
(c) कभी कम तथा कभी अधिक
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
Q. एक वयस्क मनुष्य के शरीर में अस्थियों की संख्या होती हैं?
(a) 214
(b) 206
(c) 253
(d) अनिश्चित
Ans:- (b)
Q. मनुष्य का मेरूदण्ड कितनी अस्थियों से निर्मित होता हैं?
(a) 33
(b) 42
(c) 44
(d) 53
Ans:- (a)
Q.निम्न में से कौन रक्त दाब से संबंधित है?
(a) यकृत
(b) वृषण
(c) अग्न्याशय
(d) अधिवृक्क
Ans:- (d)
Q.किसके कार्य को दर्शाती है?
(a) मस्तिष्क
(b) हृदय
(c)फेफड़े
(d) वृक्क
Ans:- (b)
रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।
Read More:-
RRB NTPC CBT 2 GK Facts: आप जिस ट्रेन में करते हैं सफर वो कब होती है रिटायर?