RRB Group D
RRB Group D Chemistry Score Booster MCQ: अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं रसायन विज्ञान की ऐसी प्रश्न अभी पढ़ें!
RRB Group D Chemistry Score Booster MCQ: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का इंतजार काफी लंबे समय से किया जा रहा था। आखिरकार रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड के द्वारा परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से प्रारंभ हो चुका है, जो कि 25 अगस्त तक चलेगा बता दें कि एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित होने वाली ग्रुप डी परीक्षा के लिए देशभर से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आवेदकों की संख्या को देखते हुए यह कहा जा सकता है, कि अभ्यर्थियों के मध्य प्रतिस्पर्धा कड़ी होने वाली है यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम परीक्षा में पूछे जाने वाले रसायन विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरूर पढ़ें जिससे कि अच्छे अंकों के साथ रेलवे परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके।
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए रसायन विज्ञान के संभावित प्रश्न—RRB Group D Chemistry Important MCQ—
1. Which of the following classifications was based on atomic masses?
नीचे दिए वर्गीकरणों में कौनसा परमाणु द्रव्यमानों के आधार पर था?
(A) Dobreiner’s, Newlands and Moselle’s डोबरेनेर, न्यूलैंड्स और मोसेल का
(B) Of Dobreiner, Mendeleevi and Moselle डोबरेनेर, मेडलीवी और मोसेले का
(C) Dobrenere’s, Newlands and Mendeleev’s डोबरेनेर, न्यूलैंड्स और मेंडलीव का
(D) Of Mendeleev, Newlands and Moseley मेंडलीव न्यूलैंड्स और मोसेले का
Ans- C
2. What do Helium and Organ have in common?
हीलियम और ऑर्गन में क्या समानता है?
(A) Both elements are liquid metals. दोनों तत्व द्रव धातु है।
(B) The outermost shells of both are completely full. दोनों का बाह्यतम कोश पूर्णतः भरा होता है।
(C) Both have high diffusion rates. दोनों में उच्च विसरण दर होता है।
(D) Both metals are used in balloons. दोनों धातुओं का प्रयोग गुब्बारों में किया जाता है।
Ans- B
3. Atomic number 57 elements are related to –
परमाणु संख्या 57 तत्वं संबंधित हैं –
(A) p-block
(B) f-block
(C) d-block
(D) s-block
Ans- C
4. What do lithium, sodium and potassium have in common?
लिथियम, सोडियम और पोटैशियम में क्या समानता हैं?
(A) These are alkaline soil elements. ये क्षारीय मृदा तत्व हैं।
(B) These are inert element. ये अक्रिय तत्व है।
(C) They do not make oxide ये ऑक्साइड नहीं बनाते
(D) They have an electron in the outermost shell. इनमें बाह्यतम कोश में एक इलेक्ट्रॉन होता है।
Ans- D
5. D-Elements of the block are also known by the name –
D- ब्लॉक के तत्वों को इस नाम से भी जाना जाता हैं –
(A) Alkaline soil metals group क्षारीय मृदा धातु समूह
(B) Zero group शून्य समूह
(C) Inert gas निष्क्रिय गैस
(D) Transition element संक्रमण तत्व
Ans- D
6. What is the relative tendency of an atom to attract electrons when it is bound to another atom?
एक परमाणु के किस अन्य तत्व के परमाणु से बंधे होने पर इलेक्ट्रॉनों को अपनी ओर आकर्षित करने की सापेक्ष प्रवृत्ति को कृपा होता है?
(A) Electro Negativity वैद्युतीयऋणात्मकता
(B) Electron attraction इलेक्ट्रॉन आकर्षण
(C) Quantum energy क्वांटम ऊर्जा
(D) lonization energy आयनीकरण ऊर्जा
Ans- A
7. Hydrogen and helium are placed in ————.
हाइड्रोजन और हीलियम को ———— में रखा गया है।
(A) 3rd Period तीसरे आवर्त
(B) Fourth period चौथे आवर्त
(C) First period पहले आवर्त
(D) Sixth period छवें आवर्त
Ans- C
8. Which group of modern periodic table has complete valence shell and chemically inert elements?
आधुनिक आवर्त सारणी के किस समूह में पूर्ण संयोजी कोश और रासायनिक रूप से निष्क्रिय तत्व होते हैं?
(A) 17
(B) 18
(C) 15
(D) 16
Ans- B
9. Atoms are electrically?
विद्यूत रूप से परमाणु क्या हैं?
(A) Disinterested उदासीन
(B) Positively charged पॉजिटिव रूप से आवेशित
(C) Negatively charged निगेटिव रूप से आवेशित
(D) None of these इनमें से कोई नहीं
Ans- A
10. What does sodium chloride contain?
सोडियम क्लोराइड में क्या होता हैं?
(A) Covalent bond सह संयोजी बंध
(B) lonic bond वैद्युत संयोजी बंध
(C) Coordinate covalency समन्वयी उप सहसंयोजकता
(D) None of these इनमें से कोई नहीं
Ans- B
11. An example of a covalent compound is –
सहसंयोजी यौगिक का एक उदाहरण है –
(A) KCI
(B) BaO
(C) CHCL3
(D) CaCl2
Ans- C
12. Demonstrate the properties of an element –
किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित करता हैं –
(A) Atomic number परमाणु क्रमांक
(B) atomic mass परमाणु भार
(C) molar mass अणु भार
(D) Weighing equivalent तुल्यांकी भार
Ans- A
13. An atom of an element has 10 electrons, 10 protons and 12 neutrons. What is the atomic weight of that element?
किसी तत्व के परमाणु में 10 इलेक्ट्रॉन 10 प्रोटॉन और 12 न्यूटॉन हैं। उस ततव का परमाणविक भार कितना है?
(A) 32
(B) 22
(C) 44
(D) 20
Ans- B
14. What is the atomic mass of an element expressed in?
किसी तत्व के परमाणविक भार को किसमें व्यक्त किया जाता हैं?
(A) gram ग्राम
(B) Milligram मिलीग्राम
(C) Kilogram किलोग्राम
(D) a.m.u.
Ans- D
15. The maximum number of electrons in the second orbit of an atom of an element can be –
किसी तत्व के परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या हो सकती है.
(A) 8
(B) 32
(C) 18
(D) 2
Ans- A
Read More:-
RRB Group D GK Last Minute Revision MCQ: क्या आप बता सकते हैं जीके के इन आसान से सवालों के जवाब!
उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ‘रसायन विज्ञान’ से जुड़े महत्वपूर्ण (RRB Group D Chemistry Score Booster MCQ) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।